बेंगलुरु बुल्स कबड्डी टीम 2025: खिलाड़ी, कप्तान, कोच, मैच और आंकड़े

कर्नाटक स्थित प्रो कबड्डी की फ्रेंचाइजी टीम बेंगलुरु बुल्स इस लीग की सफल टीमों में से है, जो एक बार PKL 6 में इसकी चैम्पियन बनी है। आइए 2025 में टीम के कप्तान, इसके खिलाड़ी और मालिक के बारे में जानते है।



---विज्ञापन---

Benguluru Bulls Team Pro Kabaddi
Benguluru Bulls Team Pro Kabaddi

कर्नाटक आधारित प्रो कबड्डी लीग की फ्रेंचाइजी टीम बेंगलुरु बुल्स PKL की शुरुआत (2014) से ही इस टूर्नामेंट का हिस्सा रही है, टीम एक बार 2018-19 में इसके छठे सीजन में पवन सेहरावत की बदौलत चैंपियन बनी थी। वर्तमान में टीम का स्वामित्व (मालिकाना हक़) कॉस्मिक ग्लोबल मीडिया के पास है और यह अपने सभी घरेलू मैच श्री कांतीरवा इनडोर स्टेडियम में खेलती है।

---विज्ञापन---

पीकेएल 2025 सीजन के लिए बेंगलुरु कबड्डी टीम के कप्तान अंकुश राठी है, और फ्रेंचाइजी द्वारा बीसी रमेश को मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यहाँ हम आपको Bengaluru Bulls Team 2025 Captain & Squad (खिलाड़ी और Owner) के बारे में जानकारी दी गयी है।

बंगलौर बुल्स कबड्डी टीम डिटेल्स
बेंगलुरु बुल्स Logo
टीम का नामबेंगलुरु बुल्स (ಬೆಂಗಳೂರು ಬುಲ್ಸ್)
स्थापित2013
स्थानकर्नाटक (बेंगलुरु)
मालिककॉस्मिक ग्लोबल मीडिया
कप्तानअंकुश राठी
प्रमुख कोचबीसी रमेश
घरेलू मैदानश्री कांतिरवा इनडोर स्टेडियम, बंगलौर
खिताब1 बार (2018-19)
वेबसाइटwww.bengalurubulls.com

बेंगलुरु बुल्स टीम 2025 के खिलाडियों की सूची

बुल्स द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी: इस साल PKL 2025 में बंगलोर कबड्डी टीम ने 23 खिलाडियों को अपने स्क्वाड में शामिल किया है, जिसमें से चंद्रनायक एम, लकी कुमार, मनजीत और पंकज को मिलाकर कुल 4 खिलाड़ी रिटेन (Retained) किए गए है। इसके आलावा फ्रेंचाइजी ने नए युवा खिलाड़ी (NYP) श्रेणी में 4 प्लेयर्स आशीष, दीपक, गणेश और तेजेश को भी अपने साथ जोड़ा है।


क्र. सं.खिलाड़ी का नामभूमिकानीलामी मूल्य / रिटेन
1योगेशडिफेंडर, राइट कॉर्नर₹1.125 करोड़
2संजयडिफेंडर, राइट कवर₹60 लाख
3आकाश संतोष शिंदेरेडर₹53.10 लाख
4धीरजऑलराउंडर₹40.20 लाख
5अंकुश राठीडिफेंडर, लेफ्ट कॉर्नर₹30 लाख
6अलीरेज़ा मिर्ज़ाईयानऑलराउंडर (ईरानी)₹14 लाख
7महिपालरेडर₹13 लाख
8सत्यप्पा मट्टीडिफेंडर, राइट कवर₹13 लाख
9मनीषडिफेंडर₹13 लाख
10अहमदरेज़ा असगरीऑलराउंडर (ईरानी)₹13 लाख
11शुभम बिताकेरेडर₹9.10 लाख
12अमित सिंह ठाकुरऑलराउंडर₹9 लाख
13शुभम रहाटेडिफेंडर, लेफ्ट कवर₹9 लाख
14साहिल सुहास राणेऑलराउंडर₹9 लाख
15सचिनऑलराउंडर₹9 लाख
16चंद्रनायक एमऑलराउंडररिटेन
17लकी कुमारडिफेंडर, राइट कवररिटेन
18मनजीतरेडररिटेन
19पंकजरेडररिटेन
20दीपक एसडिफेंडर, लेफ्ट कॉर्नररिटेन
21गणेश बी. हनमंतगोलरेडर, राइट रेडररिटेन
22पिराटी श्रीसिवतेजेशरेडर, लेफ्ट रेडररिटेन
23आशीष मलिकरेडर, राइट रेडररिटेन
यहाँ देखें: सभी टीमों के कप्तान और प्लेयर्स लिस्ट

पीकेएल 2025 ऑक्शन से खरीदे गए प्लेयर्स

बेंगलुरू बुल्स ने 7 खिलाड़ियों को 31 मई और 01 जून 2025 को हुई नीलामी (Auction) से ख़रीदा है, इनमें योगेश दहिया और आकाश शिंदे मुख्य है, जिन्हें बुल्स ने क्रमशः ₹1.125 करोड़ और 60 लाख रुपए अपने साथ जोड़कर आक्रमण और प्रतिरक्षा विभाग की रीढ़ मजबूत करने की कोशिश की है।

नीलामी से खरीदे गए खिलाड़ी: योगेश (₹1.125 करोड़), संजय (₹60 लाख), आकाश संतोष शिंदे (₹53.10 लाख), धीरज (₹40.20 लाख), अंकुश राठी (₹30 लाख), अलीरेज़ा मिर्ज़ाईयान (₹14 लाख), महिपाल (₹13 लाख), सत्यप्पा मट्टी (₹13 लाख), मनीष (₹13 लाख), अहमदरेज़ा असगरी (₹13 लाख), शुभम बिताके (₹9.10 लाख), अमित सिंह ठाकुर (₹9 लाख), शुभम रहाटे (₹9 लाख), साहिल सुहास राणे (₹9 लाख), सचिन (₹9 लाख)


बेंगलुरु कबड्डी टीम के कप्तान कौन है 2025 में?

Bengaluru Bulls Captain: प्रो कबड्डी के 12वें सीजन (2025) में बेंगलुरू बुल्स कबड्डी टीम के कप्तान युवा डिफ़ेंडर अंकुश राठी है, जिन्हे फ्रेंचाइजी ने नीलामी से मात्र 30 लाख रुपए में खरीदा था।

पिछली साल पीकेएल के 11वें सीजन में बुल्स की कप्तानी करने वाले दिग्गज भारतीय रेडर प्रदीप नरवाल को फ्रेंचाईजी ने नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था, जो ऑक्शन में भी अनसोल्ड रहे। ऐसे में प्रदीप नरवाल इस बार प्रो कबड्डी लीग का हिस्सा नहीं है, उन्होंने सन्यास भी ले लिया है। वे प्रो कबड्डी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी रह चुके है।



बेंगलुरु बुल्स का पिछले सीजनों का परफॉर्मेंस (Stats)

प्रो कबड्डी लीग के अपने पहले सीजन में बेंगलुरु बुल्स टीम ने कुल 16 मुकाबले खेले जिसमें से उसे 8 में जीत और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा तो वही एक मैच बेनतीजा रहा हालांकि टीम सेमीफाइनल तक पहुंची लेकिन हार गई।

दूसरा सीजन बैंगलोर टीम के लिए बढ़िया रहा और इस साल यह रनरअप बन कर वापस लौटी, इसके बाद तीसरे, चौथे और पांचवे सीजन में इसका प्रदर्शन गिरा और टीम क्रमशः सातवें, छठे और चौथे स्थान पर रही।

इस तरह बेंगलुरु की कबड्डी टीम अब तक चार बार प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी है, जिससे इसकी गिनती PKL की मजबूत टीमों में होती है। इस बार यह अपनी दूसरी ट्रॉफी जीतने के मकसद से मेट पर उतरी है।

Bengaluru Bulls Team Stats
सीजनकुल मैचजीतेहारेड्रास्थान
सीजन 1168713
सीजन 2161060रनर अप
सीजन 31421207
सीजन 4145816
सीजन 52281134
सीजन 6241572विनर
सीजन 724121113
सीजन 82211295
सीजन 92213813
सीजन 102281228
सीजन 1122219112


PKL 11 में बेंगलुरु बुल्स का मैच कब है? टाइम टेबल/शेड्यूल

प्रो कबड्डी का 12वां सीजन 29 अगस्त 2025 से शुरू हो गया है, जिसमें बेंगलुरु बुल्स का पहला मुकाबला पहले ही दिन पुनेरी पलटन के साथ है, इसके बाद 02 सितंबर को दबंग दिल्ली, 05 सितंबर को यू मुंबा, 06 सितंबर को पटना पाइरेट्स के खिलाफ मुकाबले होने तय किए गए हैं। यहाँ देखिए टीम का पूरा संभावित रोस्टर:

क्र. सं.दिनांक / समयमैचस्थान
129 अगस्त, रात 9:00 बजेबेंगलुरु बुल्स बनाम पुनेरी पलटनराजीव गांधी इंडोर स्टेडियम
22 सितम्बर, रात 8:00 बजेदबंग दिल्ली बनाम बेंगलुरु बुल्सराजीव गांधी इंडोर स्टेडियम
35 सितम्बर, रात 8:00 बजेयू मुम्बा बनाम बेंगलुरु बुल्सराजीव गांधी इंडोर स्टेडियम
46 सितम्बर, रात 8:00 बजेपटना पाइरेट्स बनाम बेंगलुरु बुल्सराजीव गांधी इंडोर स्टेडियम
58 सितम्बर, रात 8:00 बजेहरियाणा स्टीलर्स बनाम बेंगलुरु बुल्सराजीव गांधी इंडोर स्टेडियम
612 सितम्बर, रात 8:00 बजेजयपुर पिंक पैंथर्स बनाम बेंगलुरु बुल्ससवाई मानसिंह स्टेडियम
715 सितम्बर, रात 9:00 बजेबेंगलुरु बुल्स बनाम तेलुगु टाइटंससवाई मानसिंह स्टेडियम
816 सितम्बर, रात 9:00 बजेतमिल थलाइवाज बनाम बेंगलुरु बुल्ससवाई मानसिंह स्टेडियम
922 सितम्बर, रात 8:00 बजेगुजरात जायंट्स बनाम बेंगलुरु बुल्ससवाई मानसिंह स्टेडियम
1025 सितम्बर, रात 8:00 बजेबेंगलुरु बुल्स बनाम यूपी योद्धासवाई मानसिंह स्टेडियम
112 अक्टूबर, रात 8:00 बजेपुनेरी पलटन बनाम बेंगलुरु बुल्सजवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम (SDAT)
125 अक्टूबर, रात 9:00 बजेबेंगलुरु बुल्स बनाम तमिल थलाइवाजजवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम (SDAT)
1311 अक्टूबर, रात 8:00 बजेबेंगलुरु बुल्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्सत्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
1412 अक्टूबर, रात 9:00 बजेबंगाल वॉरियर्स बनाम बेंगलुरु बुल्सत्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
1516 अक्टूबर, शाम 7:30 बजेबेंगलुरु बुल्स बनाम पटना पाइरेट्सत्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
1618 अक्टूबर, शाम 7:30 बजेबेंगलुरु बुल्स बनाम दबंग दिल्लीत्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
1722 अक्टूबर, रात 8:30 बजेबेंगलुरु बुल्स बनाम बंगाल वॉरियर्सत्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
1823 अक्टूबर, शाम 7:30 बजेबेंगलुरु बुल्स बनाम गुजरात जायंट्सत्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स


बेंगलुरु बुल्स का मालिक कौन है?

बेंगलुरु बुल्स कबड्डी टीम का स्वामित्व ‘कॉस्मिक ग्लोबल मीडिया‘ के पास है, और ‘कीर्ति मुरलीकृष्णन‘ इस फ्रेंचाईजी कबड्डी टीम की सीईओ हैं।


बेंगलुरु बुल्स ने कितनी बार प्रो कबड्डी का ख़िताब जीता है?

बेंगलुरु बुल्स साल 2018-19 में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को हराकर पहली बार चैंपियन बनी थी। इस तरह बैंगलोर कबड्डी टीम ने पीकेएल का केवल एक ही खिताब जीता है, हालांकि यह वर्ष 2015 में खेले गए प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सीज़न में यू मुंबा से हारने के बाद उप-विजेता (रनरअप) रही थी।



बेंगलुरु कबड्डी टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी है?

रेडर्स: मनजीत, पंकज, पिराटी श्री सिवतेजेश, गणेश बी. हनमंतगोल, आशीष मलिक, शुभम बिताके, महिपाल, आकाश संतोष शिंदे
डिफेंडर्स: लकी कुमार, दीपक एस, शुभम रहाटे, मनीष, सत्यप्पा मट्टी, अंकुश, संजय, योगेश
ऑलराउंडर्स: चंद्रनायक एम, अमित सिंह ठाकुर, धीरज, साहिल सुहास राणे, सचिन, अहमदरेज़ा असगारी (विदेशी), अलीरेज़ा मिर्ज़ाईयान (विदेशी)


---Advertisement---

Latest Stories

Leave a Comment