PKL 2025: पुनेरी पलटन ने किया कमाल, तमिल थलाइवाज को रौंदकर पहुंची प्लेऑफ में!

PKL 2025 में पुनेरी पलटन ने तमिल थलाइवाज को 36-23 से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली है। पंकज मोहिते और असलम इनामदार ने दमदार प्रदर्शन किया।



---विज्ञापन---

प्लेऑफ में पहुंची पुनेरी पलटन! तमिल थलाइवाज को मिली करारी हार
प्लेऑफ में पहुंची पुनेरी पलटन! तमिल थलाइवाज को मिली करारी हार

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर 2025: प्रो कबड्डी लीग (PKL) सीज़न 12 के दिल्ली लेग की शुरुआत धमाकेदार अंदाज़ में हुई, जहां शनिवार को खेले गए 78वें मुकाबले में पुनेरी पलटन ने तमिल थलाइवाज को 36-23 के बड़े अंतर से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। इस जीत के साथ पुनेरी पलटन PKL 2025 की टॉप-8 में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई है। इससे पहले दबंग दिल्ली ने प्लेऑफ का टिकट कटाया था।

---विज्ञापन---

PKL 2025 के इस मुकाबले ने दिखा दिया कि पुनेरी पलटन इस बार पूरी तरह तैयार है और टाइटल की प्रबल दावेदारों में से एक बन चुकी है। वहीं तमिल थलाइवाज को अपनी रणनीति और रेडिंग यूनिट पर फिर से काम करने की ज़रूरत है, अगर वे प्लेऑफ की रेस में बने रहना चाहते हैं।


पुनेरी पलटन Vs तमिल थलाइवाज मैच की शुरुआत से ही पुणे रही हावी

दिल्ली के त्यागराज इनडोर स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में पुनेरी पलटन की शुरुआत जबरदस्त रही। कप्तान अस्लम इनामदार की अगुवाई में टीम ने शुरुआती तीन मिनट में ही 3-1 की बढ़त ले ली। इसके तुरंत बाद विशाल भारद्वाज ने तमिल थलाइवाज के स्टार रेडर अर्जुन देशवाल को शानदार टैकल कर बड़ा झटका दिया।

पंकज मोहिते ने लगातार दो शानदार रेड में तीन अंक लेकर तमिल थलाइवाज को ऑलआउट की स्थिति में ला दिया और फिर पुनेरी पलटन ने पहला ऑलआउट करते हुए 10-1 की विशाल बढ़त बना ली। यहां से तमिल थलाइवाज मुकाबले में कभी वापसी नहीं कर पाए।

पंकज मोहिते और अस्लम इनामदार का दम

पुनेरी पलटन की जीत में सबसे अहम भूमिका निभाई पंकज मोहिते और अस्लम इनामदार ने। पंकज ने जहां 9 रेड पॉइंट्स बटोरे, वहीं कप्तान असलम ने 7 अंक जुटाए। दोनों ने एक के बाद एक सफल रेड्स से थलाइवाज की डिफेंस को तोड़कर रख दिया।

डिफेंस में गुरदीप ने हाई फाइव (5 टैकल पॉइंट्स) हासिल कर दमदार प्रदर्शन किया, जबकि विशाल भारद्वाज ने 4 सफल टैकल के साथ डिफेंस को मजबूती दी। पुनेरी की रेड और डिफेंस की यह संतुलित रणनीति ही उनकी जीत की सबसे बड़ी वजह बनी।

तमिल थलाइवाज की कोशिशें नाकाम

तमिल थलाइवाज की तरफ से रेडर अर्जुन देशवाल सिर्फ 6 अंक ही जुटा पाए। उनका शुरुआती टैकल होना टीम के लिए बड़ा झटका रहा। डिफेंस में अरुलनंथबाबू ने 4 और नितेश कुमार ने 3 टैकल पॉइंट्स जरूर लिए, लेकिन पुनेरी के लगातार अटैकिंग गेम के सामने वह टिक नहीं सके।

तीसरे क्वार्टर में थलाइवाज ने थोड़ी वापसी की कोशिश की। रौनक और नितेश कुमार ने कुछ बेहतरीन सुपर टैकल किए और पंकज मोहिते को भी एक बार बाहर किया, लेकिन टीम इस मोमेंटम को लंबे समय तक बरकरार नहीं रख सकी।

अंतिम क्षणों में पुनेरी की पकड़ मजबूत

मैच के आखिरी 10 मिनटों में भी पुनेरी पलटन ने संयम और सटीकता से खेल दिखाया। अस्लम इनामदार की एक और मल्टी पॉइंट रेड ने थलाइवाज को फिर से ऑलआउट की कगार पर ला दिया। इस बार जब अरुलनंथबाबू और नितेश भी बाहर हो गए, तब थलाइवाज की रही-सही उम्मीद भी खत्म हो गई।

पलटन ने आखिरी मिनटों तक स्कोरबोर्ड को कंट्रोल में रखा और मैच को 36-23 के मजबूत अंतर से जीतकर प्लेऑफ की रेस में दमदार एंट्री ली।


पुनेरी पलटन का अगला लक्ष्य – टॉप-4

इस जीत के साथ पुनेरी पलटन अब PKL 12 की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है और अब उनका अगला फोकस टॉप-4 में अपनी जगह मजबूत करने पर होगा।

टीम के रेडर्स, डिफेंडर्स और ऑलराउंडर्स तीनों डिपार्टमेंट में तालमेल दिखा रहे हैं, जो उन्हें सीज़न के नॉकआउट मुकाबलों में एक खतरनाक प्रतिद्वंदी बनाएगा।


अगले मुकाबलों में क्या तमिल थलाइवाज वापसी कर पाएगी? और क्या पुनेरी पलटन अपनी विजयी रफ्तार जारी रखेगी? इसका जवाब आने वाले हफ्तों में मिलेगा।

---Advertisement---

Leave a Comment