जयपुर पिंक पैंथर्स टीम 2025: खिलाड़ी, कप्तान, कोच, मालिक और खिताब

जयपुर पिंक पैंथर्स प्रो कबड्डी की राजस्थान फ्रेंचाइजी टीम है, जिसके मालिक बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन है। आइए PKL 2025 में टीम के कप्तान, इसके प्लेयर्स की लिस्ट, पुराने आंकड़ों और खिताब पर नजर डालते है।



Jaipur Pink Panthers Kabaddi Team 2025
Jaipur Pink Panthers Kabaddi Team 2025

Jaipur Kabaddi Team Profile 2025: गुलाबी नगरी या पिंक सिटी कही जाने वाली राजस्थान की राजधानी जयपुर आधारित प्रो कबड्डी लीग की फ्रेंचाइजी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स (JPP) पीकेएल के डेब्यू सीजन (2014) से ही इसका हिस्सा रही है। फ्रेंचाइजी का स्वामित्व बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन के पास है, टीम अपने अभ्यास मैच होम ग्राउंड सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेलती है।

---विज्ञापन---

प्रो कबड्डी के 12वें सीजन (PKL 2025) के लिए फिलहाल जयपुर कबड्डी टीम के कप्तान की घोषणा नहीं हुई है, हालांकि नीलामी से पहले फ्रेंचाईजी ने नरेंद्र रेडु जी को मुख्य कोच किया था, जो इस बार टीम को प्रशिक्षण देंगे। इसके साथ ही विनोद कुमार को सहायक कोच नियुक्त किया गया है। पीकेएल सीजन 9 का टाइटल खिताब जीतने के बाद जयपुर कबड्डी टीम दूसरी बार इस टूर्नामेंट की चैम्पियन बनी। आइए अब आपको Jaipur Pink Panthers Captain और खिलाडियों की सूची साझा करते है।

जयपुर पिंक पैंथर्स कबड्डी टीम डिटेल्स
जयपुर पिंक पैंथर्स logo
टीम का नामजयपुर पिंक पैंथर्स
स्थापित2014
स्थानजयपुर (राजस्थान)
मालिकअभिषेक बच्चन
कप्तानTBA
प्रमुख कोचनरेंद्र रेडु
घरेलू मैदानसवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम
खिताब2 बार (2014 और 2022)
वेबसाइटjaipurpinkpanthers.com

जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के खिलाड़ी 2025? (JPP Players List)

रीटेन किए गए खिलाड़ी: प्रो कबड्डी 2025 के लिए जयपुर पिंक पैंथर्स ने अभिषेक केएस, रेजा मीरबाघेरी, रितिक शर्मा, रोनक सिंह, नितिन कुमार और सोमबीर को रीटेन किया है। हालांकि नीलामी से पहले उन्होंने अंकुश, अर्जुन देशवाल (कप्तान) और विकाश कंडोला जैसे बड़े नामों को रिलीज कर सबको चौका दिया।


क्र. सं.खिलाड़ी का नामभूमिकानीलामी मूल्य / रिटेन
1नितिन कुमार धनखड़राइट रेडर₹1.002 करोड़
2उदय पाटेरेडर₹50.10 लाख
3नितिन रावलऑलराउंडर₹50 लाख
4मंजीत दहियारेडर₹40 लाख
5आशीष कुमारडिफेंडर (राइट कवर)₹27 लाख
6अली समदी चोबतराशरेडर (ईरान)₹16.20 लाख
7मीतूरेडर₹13 लाख
8विनयरेडर₹13 लाख
9मोहितडिफेंडर (राइट कवर)₹13 लाख
10रेज़ा मिरबाघेरीडिफेंडर (ईरान)रिटेन
11नितिन कुमारडिफेंडर (राइट कवर)रिटेन
12अभिषेक के.एस.डिफेंडर (लेफ्ट कवर)रिटेन
13रोनक सिंहडिफेंडर (राइट कॉर्नर)रिटेन
14सोंबीररेडररिटेन
15ऋतिक शर्मारेडररिटेन
16आर्यनडिफेंडर (लेफ्ट कॉर्नर)रिटेन
17साहिल देशवालडिफेंडर (लेफ्ट कवर)रिटेन
18दीपांशुडिफेंडर (राइट कॉर्नर)रिटेन
19साहिलरेडररिटेन
यहाँ देखें: सभी टीमों के कप्तान और प्लेयर्स लिस्ट

ऑक्शन से खरीदे गए खिलाड़ी:

जयपुर कबड्डी फ्रेंचाइजी ने 31 मई और 01 जून 2025 की नीलामी (ऑक्शन) से 9 खिलाडियों को अपनी टीम में शामिल किया। इनमें नितिन कुमार धनखड़ (₹1.002 करोड़), उदय पाटे (₹50.10 लाख), नितिन रावल (₹50 लाख), मंजीत दहिया (₹40 लाख), आशीष कुमार (₹27 लाख), अली समदी चोबतराश (₹16.20 लाख), मीतू (₹13 लाख), विनय (₹13 लाख) और मोहित (₹13 लाख) शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी आगामी सीज़न में टीम की ताकत बढ़ाएंगे।


जयपुर पिंक पैंथर्स 2025 के कप्तान कौन है?

PKL 2025 में जयपुर पिंक पैंथर्स के कप्तान की घोषणा अभी नहीं हुई है, पिछले सीजन टीम की कप्तानी करने वाले ‘अर्जुन देशवाल‘ इस बार टीम का हिस्सा नहीं हैं। पिछले सीजन वह पहली बार टीम के पूर्णकालिक कप्तान बने थे।

 


जयपुर पिंक पैंथर के पिछले कुछ आंकड़े

जयपुर की कबड्डी टीम का प्रदर्शन PKL में ठीक-ठाक ही रहा है, जयपुर पिंक पैंथर ने अब तक कुल 218 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से इसने 110 मुकाबलों को जीता हैं और 89 मुकाबलों में इसे हार मिली है, साथ ही 20 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।

पिछले सीजनों की परफ़ोर्मेंस
सीजनकुल मैचजीतेहारेटाईस्थान
सीजन 1161231चैंपियन
सीजन 2146715वां
सीजन 314482छठा
सीजन 416961रनर अप
सीजन 5228131पांचवां (जोन ए)
सीजन 6226133पांचवां (जोन ए)
सीजन 7229112सातवां
सीजन 82210102आठवां
सीजन 9241761चैम्पियन
सीजन 10231634सेमीफाइनल
सीजन 11231292प्लेऑफ
कुल21811089202 बार विजेता

जयपुर पिंक पैंथर्स कितनी बार जीता है?

जयपुर, राजस्थान की कबड्डी टीम 2 बार प्रो कबड्डी लीग का टाइटल जीत चुकी है, जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम पीकेएल के डेब्यू सीजन में यू मुंबा को 11 अंको से हराकर पहली बार चैंपियन बनी थी तथा 2022 में यह दूसरी बार खिताब जीतने में कामयाब हुई थी। इसके अलावा टीम चौथे सीजन में पटना पाइरेट्स से फाइनल हारने के बाद उपविजेता (Runner Up) रही थी।



Jaipur Pink Panthers का मैच कब-कब है? (संभावित)

प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन अगस्त 2025 से स्टार्ट हो सकता है, जिसमें जयपुर पिंक पैंथर का पहला मुकाबला 20 अगस्त को बंगाल वॉरियर्स के साथ रात 8 बजे हैदराबाद में खेला जा सकता है।

जयपुर पिंक पैंथर्स को अपने अगले मुकाबलों में 22 अगस्त को तेलुगू टाइटंस, 24 अगस्त को हरियाणा स्टीलर्स , 27 अगस्त को तमिल थलाइवाज, 31 अगस्त को यू मुंबा, 5 नवम्बर को यू.पी. योद्धा, 08 नवम्बर को पटना पाइरेट्स और 12 नवम्बर को बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ खेलने पड़ सकते है।

जयपुर पिंक पैंथर्स समय सारिणी (संभावित)
दिनांकमैचसमय और स्थान
20 अगस्तबंगाल वॉरियर्स बनाम जयपुर (JPP)8:00 PM, हैदराबाद
22 अगस्ततेलुगू टाइटंस बनाम जयपुर (JPP)8:00 PM, हैदराबाद
24 अगस्तहरियाणा स्टीलर्स बनाम जयपुर (JPP)9:00 PM, हैदराबाद
27 अगस्तजयपुर (JPP) बनाम तमिल थलाइवाज8:00 PM, हैदराबाद
31 अगस्तयू मुंबा बनाम जयपुर (JPP)9:00 PM, हैदराबाद
5 सितंबरजयपुर (JPP) बनाम यूपी योद्धा8:00 PM, हैदराबाद
8 सितंबरजयपुर (JPP) बनाम पटना पाइरेट्स8:00 PM, हैदराबाद
12 सितंबरबेंगलुरु बुल्स बनाम जयपुर (JPP)8:00 PM, नोएडा
15 सितंबरजयपुर (JPP) बनाम गुजरात जायंट्स9:00 PM, नोएडा
17 सितंबरजयपुर (JPP) बनाम पुनेरी पल्टन9:00 PM, नोएडा
22 सितंबरजयपुर (JPP) बनाम दबंग दिल्ली9:00 PM, नोएडा
23 सितंबरजयपुर (JPP) बनाम हरियाणा स्टीलर्स9:00 PM, नोएडा
25 सितंबरपुनेरी पल्टन बनाम जयपुर (JPP)8:00 PM, नोएडा
28 सितंबरयूपी योद्धा बनाम जयपुर (JPP)8:00 PM, नोएडा
30 सितंबरजयपुर (JPP) बनाम तेलुगू टाइटंस9:00 PM, नोएडा
5 अक्टूबरजयपुर (JPP) बनाम यू मुंबा9:00 PM, पुणे
8 अक्टूबरजयपुर (JPP) बनाम पटना पाइरेट्स8:00 PM, पुणे
10 अक्टूबरगुजरात जायंट्स बनाम जयपुर (JPP)8:00 PM, पुणे
15 अक्टूबरजयपुर (JPP) बनाम तमिल थलाइवाज8:00 PM, पुणे
17 अक्टूबरजयपुर (JPP) बनाम बेंगलुरु बुल्स9:00 PM, पुणे
20 अक्टूबरजयपुर (JPP) बनाम बंगाल वॉरियर्स8:00 PM, पुणे
21 अक्टूबरदबंग दिल्ली बनाम जयपुर (JPP)9:00 PM, पुणे
यहाँ देखें: प्रो कबड्डी का पूरा शेड्यूल

PKL 2025 जयपुर कबड्डी टीम की रैंकिंग (पॉइंट्स टेबल)

जयपुर पिंक पैंथर स्टैंडिंग
स्थानकुल मैचजीतेहारेड्रापॉइंट
NANANANANANA

जयपुर कबड्डी टीम के कोच कौन है?

2025 में जयपुर पिंक पैंथर्स के नए कोच नरेंद्र रेडु हैं। वे संजीव बालियान की जगह लेंगे, जो अब तमिल थलाइवास से जुड़े हैं। नरेंद्र रेडू पिछली बार पटना पाइरेट्स के कोच थे और उनके नेतृत्व में टीम फाइनल तक पहुंची थी। वे युवा और सफल कोचों में गिने जाते हैं।



जयपुर कबड्डी टीम में कौन-कौन खिलाड़ी हैं?

रेडर्स: सोंबीर, ऋतिक शर्मा, साहिल, विनय, मीतू, अली समदी चोबतराश (विदेशी), मंजीत, उदय पाटे, नितिन कुमार (राइट रेडर)
डिफेंडर्स: अभिषेक के.एस. (लेफ्ट कवर), रोनक सिंह (राइट कॉर्नर), नितिन कुमार (राइट कवर), रेज़ा मिरबाघेरी (विदेशी), दीपांशु (राइट कॉर्नर), आर्यन (लेफ्ट कॉर्नर), साहिल देशवाल (लेफ्ट कवर), मोहित (राइट कवर), आशीष कुमार (राइट कवर)
ऑलराउंडर: नितिन रावल


जयपुर पिंक पैंथर का मालिक कौन है?

Owner Detail: जयपुर पिंक पैंथर्स के ओनर भले ही अभिनेता ‘अभिषेक बच्चन‘ हो लेकिन टीम का प्रबंधन विशेष रुप से जीएस एंटरटेनमेंट वर्ल्डवाइड द्वारा किया जाता है, जिसके प्रमुख फिल्म प्रड्यूसर तथा स्पोर्ट्स एंटरप्रेन्योर श्री बंटी वालिया और श्री जसप्रीत सिंह वालिया है।

 

---Advertisement---

Leave a Comment