हरियाणा स्टीलर्स टीम 2025: खिलाड़ी, कप्तान, कोच, मैच और पिछले आंकड़े

पंचकुला, हरियाणा आधारित प्रो कबड्डी लीग की फ्रेंचाइजी टीम हरियाणा स्टीलर्स PKL 12 की डिफ़ेंडिंग चैम्पियन है। 2025 में टीम के कप्तान जयदीप दहिया है। आइए अब हरियाणा कबड्डी टीम के प्लेयर्स की लिस्ट पर एक नजर डालते है।



Haryana Steelers Kabaddi Team Profile 2025: पंचकूला हरियाणा स्थित प्रो कबड्डी लीग की फ्रेंचाइजी टीम हरियाणा स्टीलर्स पीकेएल के पांचवे सीजन (2017) से ही इस लीग का हिस्सा रही है। फ्रेंचाइजी का स्वामित्व JSW स्पोर्ट्स के पास है, जो भारतीय बहुराष्ट्रीय समूह JSW ग्रुप की खेल शाखा है। टीम अपने घरेलू मैच ताऊ देवी लाल स्टेडियम, पंचकूला में खेलती है। पिछले साल 2024 में प्रो कबड्डी सीजन 11 का खिताब जीतने के बाद यह इस बार की डिफ़ेंडिंग चैम्पियन है।

---विज्ञापन---
Haryana Steelers Kabaddi Team 2025
Haryana Steelers Kabaddi Team 2025

PKL 2025 सीजन में हरियाणा कबड्डी टीम एक बार फिर से जयदीप दहिया को कप्तान नियुक्त किया है, इसके साथ ही फ्रेंचाईजी ने आगामी सीजन मुख्य कोच मनप्रीत सिंह के साथ जारी रखना तय किया है। यहाँ हम आपको Haryana Steelers Team Players List, Captain, Coach & Match Schedule साझा करने जा रहे है।


हरियाणा कबड्डी टीम 2025
हरियाणा स्टीलर्स logo
टीम का नामहरियाणा स्टीलर्स
स्थापित2017
स्थानपंचकुला (हरियाणा)
मालिकजेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स
कप्तानजयदीप दहिया
प्रमुख कोचमनप्रीत सिंह
खिताब1 बार (2024 में)
घरेलू मैदानताऊ देवी लाल स्टेडियम
वेबसाइटwww.haryanasteelers.com

हरियाणा स्टीलर्स के खिलाडियों की सूची 2025

Retained Players: हरियाणा स्टीलर्स टीम ने प्रो कबड्डी लीग 2025 के लिए कप्तान जयदीप दहिया, विनय तेवतिया, राहुल सेठपाल, शिवम पाटरे, के अलावा जया सूर्या एनएस, साहिल, एन मणिकंदन, विकास रामदास जाधव, अंकित धुल और विशाल एस. टेट को रिटेन किया है।

इस सीजन में मुख्य रेडर के तौर पर स्टार रेडर नवीन कुमार, विनय, शिवम पटारे, विशाल, जयासूर्या एनएस और विकास जाधव रेडिंग में अगुवाई करते दिखाई देंगे, तो वहीं टीम को डिफेंड करने की जिम्मेदारी कप्तान जयदीप दहिया, राहुल आहिरी और राहुल सेठपाल जैसे डिफेंडर्स पर होगी। टीम ने कई ऑलराउंडर्स को भी अपनी टीम में शामिल किया है।

क्र. सं.खिलाड़ी का नामभूमिकानीलामी मूल्य / रिटेन
1नवीन संसार सिंह कुमाररेडर₹1.20 करोड़
2राहुलडिफेंडर, लेफ्ट कॉर्नर₹30 लाख
3आशीषऑलराउंडर₹15 लाख
4मयंक सैनीरेडर₹13 लाख
5हरदीपडिफेंडर, लेफ्ट कॉर्नर₹13 लाख
6घनश्याम रोका मगररेडर (नेपाल)₹13 लाख
7शहन शाह मोहम्मदरेडर (बांग्लादेश)₹13 लाख
8सचिनडिफेंडर, राइट कवर₹9 लाख
9जुबैरडिफेंडर, राइट कवर₹9 लाख
10रितिकडिफेंडर, लेफ्ट कवर₹9 लाख
11राहुल सेठपालडिफेंडर, राइट कॉर्नर (ERP)रिटेन
12विनयरेडर (ERP)रिटेन
13शिवम अनिल पाटरेलेफ्ट रेडर (RYP)रिटेन
14जयदीपडिफेंडर, लेफ्ट कवर (RYP)रिटेन
15जया सूर्या एनएसलेफ्ट रेडर (RYP)रिटेन
16विशाल एस. टेटेराइट रेडर (RYP)रिटेन
17साहिलऑलराउंडर (NYP)रिटेन
18मणिकंदन एनडिफेंडर, राइट कवर (NYP)रिटेन
19विकास रामदास जाधवराइट रेडर (NYP)रिटेन
20अंकितडिफेंडर, राइट कॉर्नर (NYP)रिटेन

हरियाणा द्वारा ऑक्शन से खरीदे गए खिलाड़ी

हरियाणा कबड्डी टीम ने 31 मई और 01 जून 2025 को हुई प्रो कबड्डी की नीलामी से 10 खिलाड़ियों को ख़रीदा है, जिसमें भारतीय रेडर नवीन कुमार उर्फ नवीन एक्सप्रेस मुख्य है, जिन्हे फ्रेंचाईजी ने ₹1.20 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा है।

नीलामी से ख़रीदे गए प्लेयर्स है: नवीन कुमार (₹1.20 करोड़), राहुल आहिरी (₹30 लाख), शहान शा मोहम्मद (₹13 लाख), घनश्याम रोका मगर (₹13 लाख), आशीष (₹15 लाख), हरदीप कंडोला (₹13 लाख, FBM), ऋतिक गुर्जर (₹9 लाख), जुबैर मलिक (₹9 लाख), सचिन दहिया (₹9 लाख), मयंक सैनी (₹13 लाख)।


हरियाणा स्टीलर्स का कप्तान कौन है?

2025 में खेले जा रहे PKL सीजन 12 में हरियाणा कबड्डी टीम के कप्तान एक बार फिर से जयदीप दहिया है, उनकी कप्तानी में टीम ने पिछले सीजन का खिताब जीता था और PKL 10 में रनरअप रही थी। इसके अलावा राहुल सेठपाल उप-कप्तान की भूमिका में नजर आ सकते है।



हरियाणा कबड्डी टीम का पिछले सीजनों में परफॉर्मेंस (Stats)

हरियाणा स्टीलर्स का प्रदर्शन प्रो कबड्डी लीग में खासा प्रभावित करने वाला नहीं रहा है, लेकिन टीम अपने डेब्यू सीजन में प्लेऑफ तक पहुंची थी, और सीजन 10 सीजन में उपविजेता रही थी। हालांकि यह पिछली साल 2024 में प्रो कबड्डी सीजन 11 का टाइटल खिताब जीतने में कामयाब रही थी।

प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन और अपने डेब्यू सीजन में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई। इसके बाद छठे सीजन में टीम का प्रदर्शन गिरा और यह प्वाइंट टेबल में छठे स्थान पर रही।

सातवें सीजन में हरियाणा की टीम ने वापसी करते हुए अंक तालिका में पांचवा स्थान हासिल किया और प्लेऑफ में जगह बनाई परन्तु 9वां सीजन (2021-22) टीम के लिए बेहद खराब रहा और टीम लीग स्टेज में सातवें नंबर पर रही।

हरियाणा कबड्डी टीम के पिछले आंकड़े
सीजनकुल मैचजीतेहारेटाईस्थान
सीजन 5231364तीसरा
सीजन 6226142छठा (जोन ए)
सीजन 7231391पांचवा
सीजन 8221093सातवाँ
सीजन 92210102सातवाँ
सीजन 10221381उपविजेता
सीजन 11241860विजेता


वीवो प्रो कबड्डी 2025 में हरियाणा स्टीलर्स का मैच कब है?

प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 का शुभारम्भ अगस्त 2025 से हो सकता है, जिसमें हरियाणा कबड्डी टीम का पहला मुकाबला पुनेरी पलटन के साथ 19 अगस्त को हैदराबाद में खेला जा सकता है। इसका अगला मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ 24 अगस्त को तो वहीं 28 अगस्त को टीम दबंग दिल्ली, 30 अगस्त को यूपी योद्धा और 3 सितंबर को बंगाल वॉरियर्स से कुछ अन्य मुकाबले खेले जा सकते है। यहाँ देखिए पूरा संभावित मैच शेड्यूल (टाइम-टेबल):

Haryana Steelers मैच शेड्यूल और टाइमिंग
19 अगस्त
रात 9:00 बजे
पुनेरी पलटन बनाम हरियाणा
24 अगस्त
रात 9:00 बजे
हरियाणा बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स
28 अगस्त
रात 8:00 बजे
हरियाणा बनाम दबंग दिल्ली
30 अगस्त
रात 9:00 बजे
यूपी योद्धा बनाम हरियाणा
3 सितंबर
रात 8:00 बजे
बंगाल वॉरियर्स बनाम हरियाणा
7 सितंबर
रात 9:00 बजे
हरियाणा बनाम गुजरात जायंट्स
10 सितंबर
रात 9:00 बजे
गुजरात जायंट्स बनाम हरियाणा
11 सितंबर
रात 9:00 बजे
यू मुंबा बनाम हरियाणा
17 सितंबर
रात 8:00 बजे
पटना पाइरेट्स बनाम हरियाणा
18 सितंबर
रात 8:00 बजे
हरियाणा बनाम तमिल थलाइवाज
21 सितंबर
रात 9:00 बजे
तेलुगु टाइटंस बनाम हरियाणा
23 सितंबर
रात 9:00 बजे
बेंगलुरु बुल्स बनाम हरियाणा
27 सितंबर
रात 8:00 बजे
जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम हरियाणा
29 सितंबर
रात 8:00 बजे
हरियाणा बनाम पुनेरी पलटन
4 अक्टूबर
रात 9:00 बजे
तमिल थलाइवाज बनाम हरियाणा
6 अक्टूबर
रात 9:00 बजे
हरियाणा बनाम बंगाल वॉरियर्स
9 अक्टूबर
रात 8:00 बजे
हरियाणा बनाम पटना पाइरेट्स
11 अक्टूबर
रात 8:00 बजे
हरियाणा बनाम तेलुगु टाइटंस
14 अक्टूबर
रात 9:00 बजे
हरियाणा बनाम बेंगलुरु बुल्स
17 अक्टूबर
रात 8:00 बजे
दबंग दिल्ली बनाम हरियाणा
22 अक्टूबर
रात 9:00 बजे
हरियाणा बनाम यूपी योद्धा
23 अक्टूबर
रात 8:00 बजे
हरियाणा बनाम यू मुंबा
यहाँ देखें: प्रो कबड्डी का पूरा शेड्यूल

Haryana Steelers Standing in Points Table

अपने 7 सीजन के करियर में हरियाणा स्टीलर की टीम अब तक 4 बार प्लेऑफ तक पहुँची है, टीम ने अब तक 2 फाइनल मुकाबले खेले है, जिसमें से एक में उसे जीत मिली है।

हरियाणा स्टीलर्स पॉइंट्स टेबल
स्थानकुल मैचजीतेहारेड्रापॉइंट
NANANANANANA


हरियाणा कबड्डी टीम में कौन-कौन खिलाड़ी हैं?

रेडर्स: नवीन कुमार, विकास रामदास जाधव, विनय, शिवम अनिल पाटरे, जया सूर्या एनएस, विशाल एस. टेट, मयंक सैनी, घनश्याम रोका मगर (विदेशी), शहान शा मोहम्मद (विदेशी)
डिफेंडर्स: जयदीप दहिया (कप्तान), राहुल सेठपाल (उप कप्तान), मणिकंदन एन, अंकित, सचिन, ऋतिक, हरदीप, राहुल, जुबैर
ऑल-राउंडर्स: साहिल, आशीष


हरियाणा स्टीलर्स का मालिक कौन हैं?

हरियाणा स्टीलर्स के मालिक ‘JSW स्पोर्ट्स‘ हैं। 2017 में प्रो कबड्डी लीग में अपनी शुरुआत करने वाली यह टीम हरियाणा के सोनीपत से खेलती है। JSW स्पोर्ट्स, जो पिछले दशक में भारत के बेहतरीन एथलीटों को प्रशिक्षित कर चुका है, ने इस टीम को एक मजबूत फैन बेस के साथ आगे बढ़ाया है।

हाल ही में, उनके मालिक ‘पार्थ जिंदल‘ को CII स्पोर्ट्स बिज़नेस अवॉर्ड्स 2024 में ‘स्पोर्ट्स बिज़नेस लीडर ऑफ़ द ईयर’ का सम्मान मिला है।



---Advertisement---

Leave a Comment