बेंगलुरु बुल्स Vs तेलुगु टाइटंस हेड टू हेड रिकॉर्ड और आँकड़े


प्रो कबड्डी के इतिहास में बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटंस के बीच अब तक कुल 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से बेंगलुरु बुल्स ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है। दूसरी ओर, तेलुगु टाइटंस सिर्फ़ 5 मुकाबलों में ही जीत हासिल कर पाए हैं, जबकि 4 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। अगर हम PKL सीज़न 4 से 10 तक की बात करें, तो इस दौरान बेंगलुरु बुल्स ने पूरी तरह से दबदबा बनाते हुए 16 में से 12 मुकाबले जीते हैं।

---विज्ञापन---

हालांकि, PKL 11 में तेलुगु टाइटंस ने वापसी करते हुए बेंगलुरु बुल्स को दोनों मैचों में शिकस्त दी है — जो यह दिखाता है कि यह मुकाबला अब पहले जितना एकतरफा नहीं रहा। लेकिन ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो बेंगलुरु बुल्स का इस प्रतिद्वंद्विता में पलड़ा अब भी भारी नजर आता है।

बेंगलुरु बुल्स vs तेलुगु टाइटंस – Head to Head

मापदंडबेंगलुरु बुल्सतेलुगु टाइटंस
खेले गए मैच2525
जीते165
हारे516
टाई44
सबसे अधिक स्कोर
सबसे कम स्कोर

बेंगलुरु बुल्स Vs तेलुगु टाइटंस रिजल्ट

सीजनमैच संख्यातारीखस्कोरविजेता
11मैच 118 अक्टूबर 202437 – 29तेलुगू टाइटंस
11मैच 302 नवम्बर 202438 – 35तेलुगू टाइटंस
10मैच 3924 दिसम्बर 202333 – 31बेंगलुरु बुल्स
10मैच 7819 जनवरी 202442 – 26बेंगलुरु बुल्स
9मैच 27 अक्टूबर 202234 – 29बेंगलुरु बुल्स
9मैच 8115 नवम्बर 202249 – 38बेंगलुरु बुल्स
8मैच 261 जनवरी 202234 – 34टाई
8मैच 7423 जनवरी 202236 – 31बेंगलुरु बुल्स
7मैच 318 अगस्त 201947 – 26बेंगलुरु बुल्स
7मैच 776 सितम्बर 201940 – 39बेंगलुरु बुल्स
6मैच 8628 नवम्बर 201834 – 26बेंगलुरु बुल्स
6मैच 10912 दिसम्बर 201837 – 24बेंगलुरु बुल्स
6मैच 11718 दिसम्बर 201844 – 28बेंगलुरु बुल्स
5मैच 630 जुलाई 201731 – 21बेंगलुरु बुल्स
5मैच 198 अगस्त 201721 – 21टाई
5मैच 8016 सितम्बर 201726 – 26टाई
4मैच 195 जुलाई 201630 – 28बेंगलुरु बुल्स
4मैच 2912 जुलाई 201632 – 24तेलुगू टाइटंस
3मैच 146 फरवरी 201635 – 26तेलुगू टाइटंस
3मैच 3821 फरवरी 201640 – 22तेलुगू टाइटंस
2मैच 2331 जुलाई 201535 – 21बेंगलुरु बुल्स
2मैच 4915 अगस्त 201543 – 29बेंगलुरु बुल्स
2सेमी-फाइनल 121 अगस्त 201539 – 38बेंगलुरु बुल्स
1मैच 3616 अगस्त 201428 – 28टाई
1मैच 5426 अगस्त 201427 – 26बेंगलुरु बुल्स

बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटंस के Head to Head रिकॉर्ड में कौन आगे है?

बेंगलुरु बुल्स इस मुकाबले में स्पष्ट रूप से आगे हैं। अब तक खेले गए 25 मैचों में से उन्होंने 16 मैचों में जीत दर्ज की है, जबकि तेलुगु टाइटंस को सिर्फ 5 मुकाबलों में सफलता मिली है। 4 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगु टाइटंस के खिलाफ सबसे बड़ी जीत कितने अंकों के अंतर से दर्ज की है?

बेंगलुरु बुल्स ने तेलुगु टाइटंस को सीज़न 7 में 21 अंकों के बड़े अंतर से हराया था। उस मुकाबले का स्कोर था: बेंगलुरु बुल्स 47 - 26 तेलुगु टाइटंस।