यूपी योद्धा Vs जयपुर पिंक पैंथर्स हेड टू हेड रिकॉर्ड और आँकड़े

अब तक प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर्स और यूपी योद्धा के बीच कुल 15 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से जयपुर ने 8 और यूपी ने 7 मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच कोई भी मुकाबला टाई नहीं हुआ है। वहीं अगर PKL सीजन 9 से अब तक के आंकड़ों की तुलना करे तो 8 मैचों में से यूपी योद्धा ने 3 और जयपुर पिंक पैंथर्स ने 5 मुकाबले जीते है। यानी ज्यादातर बार योद्धास पर पैंथर्स भारी पड़े है।

---विज्ञापन---

यूपी योद्धा vs जयपुर पिंक पैंथर्स – Head to Head

मापदंडयूपी योद्धाजयपुर पिंक पैंथर्स
खेले गए मैच1515
जीते78
हारे87
टाई00
सबसे अधिक स्कोर
सबसे कम स्कोर

जयपुर पिंक पैंथर्स vs यूपी योद्धा रिजल्ट

सीजनमैच संख्यातारीखस्कोरविजेता
12मैच 3113 सितम्बर 202529 – 41जयपुर पिंक पैंथर्स
11मैच 355 नवम्बर 202433 – 30जयपुर पिंक पैंथर्स
11मैच 8128 नवम्बर 202433 – 29यू.पी योद्धा
11एलीमिनेटर 126 दिसम्बर 202446 – 18यू.पी योद्धा
10मैच 3220 दिसम्बर 202341 – 24जयपुर पिंक पैंथर्स
10मैच 11712 फरवरी 202467 – 30जयपुर पिंक पैंथर्स
9मैच 37 अक्टूबर 202234 – 32यू.पी योद्धा
9मैच 8719 नवम्बर 202242 – 29जयपुर पिंक पैंथर्स
8मैच 1627 दिसम्बर 202132 – 29जयपुर पिंक पैंथर्स
8मैच 10911 फरवरी 202241 – 34यू.पी योद्धा
7मैच 5019 अगस्त 201931 – 24यू.पी योद्धा
7मैच 9316 सितम्बर 201938 – 32यू.पी योद्धा
6मैच 6716 नवम्बर 201845 – 28जयपुर पिंक पैंथर्स
5मैच 3920 अगस्त 201724 – 22जयपुर पिंक पैंथर्स
5मैच 12112 अक्टूबर 201753 – 32यू.पी योद्धा

जयपुर पिंक पैंथर्स का यूपी योद्धा के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर कितना रहा है?

प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यूपी योद्धा के खिलाफ अब तक का अपना सबसे बड़ा स्कोर 67 अंक (सीजन 10 के मैच 117) में बनाया।

यूपी योद्धा ने जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ सबसे बड़ा अंतर कितने अंकों से जीता है?

यूपी योद्धा ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 2024 में प्रो कबड्डी सीजन 11 के Eliminator 1 में 46-18 से हराकर 28 अंकों का बड़ा अंतर बनाया।