पटना पाइरेट्स टीम 2025: खिलाडी, कप्तान, मैच शेड्यूल और आंकड़े

प्रो कबड्डी लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम पटना पाइरेट्स है, जिसने ख़िताब जीतने की हैट्रिक लगाई है। यहाँ देखिए PKL 2025 में फ्रेंचाइजी के कप्तान, इसके सभी खिलाड़ियों की लिस्ट और पूराने आँकड़े.



---विज्ञापन---

Patna Pirates Kabaddi Team 2025 Players List Captain
Patna Pirates Kabaddi Team 2025 Players List Captain

Patna Pirates Team Profile 2025: प्रो कबड्डी लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम ‘पटना पाइरेट्स‘ बिहार की राजधानी पटना आधारित एक फ्रेंचाइजी कबड्डी टीम है, जो पीकेएल के पहले सीजन (2014) से ही इसका हिस्सा रही है। इस टीम के मालिक राजीव बी शाह जी हैं, तथा टीम का होम ग्राउंड पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है जहाँ यह अपने अभ्यास मैच खेलती है।

---विज्ञापन---

PKL 2025 के लिए पटना कबड्डी टीम के नए हेड कोच अनूप कुमार जी हैं, और प्रशांत कुमार राय को डिप्टी कोच बनाया गया है। इसके साथ ही अंकित जागलान को कप्तान (Captain) नियुक्त किया गया है। पटना की कबड्डी टीम कुल 3 बार (तीसरे, चौथे और पांचवें सीजन) जनवरी 2016, जून 2016 और 2017 में इस लीग की चैंपियन बनी है। इस सफलता में प्रदीप नरवाल का अहम योगदान रहा है, लेकिन 2025 में अनसोल्ड रहने के बाद उन्होंने सन्यास ले लिया है।

पटना पायरेट्स कबड्डी टीम की डिटेल्स
टीम का लोगो (प्रतीक चिन्ह)पटना पाइरेट्स टीम logo
टीम का नामपटना पाइरेट्स
स्थापित2014
स्थानपटना, बिहार
मालिकराजीव वी शाह
कप्तानअंकित जागलान
प्रमुख कोचअनूप कुमार
खिताब3 बार
घरेलू मैदानपाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
वेबसाइटwww.patnapirates.net

प्रो कबड्डी 2025: पटना पाइरेट्स टीम प्लेयर्स लिस्ट

Retained Players: प्रो कबड्डी लीग 2025 के लिए पटना पायरेट्स की टीम ने डिफेंडर हामिद मिर्ज़ाई नादेर, त्यागराजन युवराज, नवदीप और रेडर सुधाकर एम, अयान, दीपक और साहिल पाटिल को रिटेन किया है। फ्रेंचाइजी ने पिछले साल टीम की कप्तानी करने वाले ‘शुभम शिंदे‘ को रिलीज कर दिया है।

क्र. सं.खिलाड़ी का नामभूमिकाश्रेणी / देशनीलामी मूल्य/ रिटेन
1अंकित जगलानऑलराउंडरकैटेगरी B / भारत₹1.573 करोड़
2दीपक राजेन्द्र सिंहडिफेंडर (राइट कवर)कैटेगरी A / भारत₹86 लाख
3संकेत सुरेश सावंतडिफेंडर (लेफ्ट कवर)कैटेगरी B / भारत₹40.50 लाख
4मनींदर सिंहरेडरकैटेगरी B / भारत₹20 लाख
5बालासाहेब शहाजी जाधवडिफेंडर (राइट कवर)कैटेगरी C / भारत₹13 लाख
6सोमबीरडिफेंडरकैटेगरी C / भारत₹13 लाख
7अमीन घोरबानीरेडरकैटेगरी C / ईरान₹13 लाख
8मंदीपरेडरकैटेगरी D / भारत₹9 लाख
9हामिद मिर्ज़ाई नादेरडिफेंडरERP / ईरानरिटेन
10थियागराजन युवराजडिफेंडरERP / भारतरिटेन
11सुधाकर एमरेडरRYP / भारतरिटेन
12अयानरेडरNYP / भारतरिटेन
13नवदीपडिफेंडरNYP / भारतरिटेन
14दीपकरेडरNYP / भारतरिटेन
15साहिल पाटिलरेडरNYP / भारतरिटेन
16सौरभडिफेंडरNYP / भारतरिटेन
17प्रियांशुडिफेंडरNYP / भारतरिटेन
18मिलनरेडरNYP / भारतरिटेन
19अंकितरेडरNYP / भारतरिटेन

PKL 2025 ऑक्शन से पटना द्वारा ख़रीदे गए खिलाड़ी:

पटना की कबड्डी फ्रेंचाइजी ने कुल 8 खिलाड़ियों को 31 मई और 01 जून 2025 को हुए PKL सीजन 12 के ऑक्शन (नीलामी) से ख़रीदा है। टीम ने ऑलराउंडर अंकित जगलान को नीलामी से ₹1.573 करोड़ में एक सीजन के लिए FBM (Final Bid Match) का इस्तेमाल कर दोबारा अपने साथ शामिल किया है।

  • 1. अंकित जगलान (ऑलराउंडर) – ₹1.573 करोड़
  • 2. दीपक राजेन्द्र सिंह (डिफेंडर, राइट कवर) – ₹86 लाख
  • 3. संकेत सुरेश सावंत (डिफेंडर, लेफ्ट कवर) – ₹40.50 लाख
  • 4. मनिंदर सिंह (रेडर) – ₹20 लाख
  • 5. बालासाहेब शहाजी जाधव (डिफेंडर, राइट कवर) – ₹13 लाख
  • 6. सोमबीर (डिफेंडर) – ₹13 लाख
  • 7. अमीन घोरबानी (रेडर) – ₹13 लाख
  • 8. मंदीप (रेडर) – ₹9 लाख


PKL 2025 में पटना पाइरेट्स टीम का कप्तान कौन है?

PKL 2025 में पटना पाइरेट्स के नए कप्तान अंकित जागलान है, फ्रेंचाइजी ने उन्हे इस बार की नीलामी से ₹1.573 करोड़ में खरीदा था। इसके साथ ही 86 लाख में खरीदे गए दीपक सिंह को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।


यहाँ देखें: प्रो कबड्डी लीग 2025 के सभी कप्तानों की लिस्ट


Patna Pirates Previous Stats: पटना पायरेट्स के पिछले सीजन के आकडे

पटना की टीम प्रो कबड्डी लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम है जो सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने के साथ ही सबसे ज्यादा जीत के मामले में दूसरें नंबर पर है। पटना की टीम ने अब तक कुल 158 मैच खेले हैं जिसमें से 87 में उन्हें जीत मिली है, 57 में हार और 14 मैच बेनतीजा रहे हैं।

साल 2019 में पीकेएल सीजन 7 में पटना पाइरेट्स का प्रदर्शन काफी बुरा रहा टीम ने कुल 22 मैच खेले थे जिसमें से उसे केवल 8 में ही जीत मिल पाई और 1 मुकाबला ड्रॉ रहा।

साल 2021 में प्रो कबड्डी के 8वें सीजन में पटना पाइरेट्स ने अपने शानदार प्रदर्शन से फाइनल में जगह जरूर बनाई लेकिन चौथी बार चैम्पियन बनाने से चूक गयी। पीकेएल सीजन 8 के फ़ाइनल मुकाबले में दबंग दिल्ली ने पटना को 36-37 के करीबी अंतर से हराकर खिताबी जीत हासिल की और पटना की टीम को रनरअप बनकर संतुष्ट होना पड़ा।


पटना कबड्डी टीम के लिए पीकेएल 2022 सीज़न अब तक का सबसे खराब सीजन रहा, अंक तालिका में हमेशा टॉप पर रहने वाली पटना पाइरेट्स इस बार 10वें नंबर पर थी।


पटना पायरेट्स के पिछले कुछ आंकड़े
सीजनकुल मैचजीतेहारेटाईस्थान
सीजन 116862तीसरा
सीजन 216781चौथा
सीजन 3161222विजेता
सीजन 4161220विजेता
सीजन 5261475विजेता
सीजन 6229112चौथा (जोन बी)
सीजन 72281318वां
सीजन 8241761रनरअप
सीजन 922811310वां
सीजन 102211836वां
सीजन 11251582उपविजेता


पटना पायरेट्स मैच टाइम-टेबल (शेड्यूल)

वीवो प्रो कबड्डी सीजन 12 की शुरूआत 29 अगस्त 2025 से हो रही है, जिसमें पटना का पहला मुकाबला 1 सितंबर को रात 8 बजे यूपी योद्धाज के साथ विशाखापट्टनम के राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में होगा।

पटना का अगला मुकाबला अगले ही दिन 2 सितंबर को जयपुर पिंक पैंथर्स के साथ रात 9:00 बजे से होना निर्धारित किया जा गया है। तो वहीं 6 सितम्बर को बेंगलुरू बुल्स (8:00PM), 8 सितंबर को पुणेरी पलटन (9:00PM), 11 सितंबर को यू मुंबा, और 17 सितंबर को हरियाणा स्टीलर्स से कुछ अन्य मैच भी खेले जाने है।

पटना पाइरेट्स टीम मैच लिस्ट 2025
क्र. सं.मैच सं.तारीखमुकाबलास्थान
1701 सितम्बर 2025पटना पाइरेट्स बनाम यूपी योद्धाराजीव गांधी इंडोर स्टेडियम, विशाखापट्टनम
21002 सितम्बर 2025जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम पटना पाइरेट्सराजीव गांधी इंडोर स्टेडियम, विशाखापट्टनम
31706 सितम्बर 2025पटना पाइरेट्स बनाम बेंगलुरु बुल्सराजीव गांधी इंडोर स्टेडियम, विशाखापट्टनम
42208 सितम्बर 2025पुणेरी पलटन बनाम पटना पाइरेट्सराजीव गांधी इंडोर स्टेडियम, विशाखापट्टनम
52711 सितम्बर 2025यू मुम्बा बनाम पटना पाइरेट्सराजीव गांधी इंडोर स्टेडियम, विशाखापट्टनम
63817 सितम्बर 2025हरियाणा स्टीलर्स बनाम पटना पाइरेट्सएसएमएस इंडोर स्टेडियम, जयपुर
74320 सितम्बर 2025पटना पाइरेट्स बनाम दबंग दिल्ली के.सी.एसएमएस इंडोर स्टेडियम, जयपुर
85127 सितम्बर 2025पटना पाइरेट्स बनाम बंगाल वॉरियर्ज़एसएमएस इंडोर स्टेडियम, जयपुर
95530 सितम्बर 2025तेलुगु टाइटन्स बनाम पटना पाइरेट्सएसडीएटी मल्टी पर्पज इंडोर स्टेडियम, चेन्नई
106806 अक्टूबर 2025यूपी योद्धा बनाम पटना पाइरेट्सएसडीएटी मल्टी पर्पज इंडोर स्टेडियम, चेन्नई
116907 अक्टूबर 2025पटना पाइरेट्स बनाम तमिल थलाईवाजएसडीएटी मल्टी पर्पज इंडोर स्टेडियम, चेन्नई
128113 अक्टूबर 2025पटना पाइरेट्स बनाम हरियाणा स्टीलर्सत्यागराज इंडोर स्टेडियम, दिल्ली
138314 अक्टूबर 2025पटना पाइरेट्स बनाम गुजरात जायंट्सत्यागराज इंडोर स्टेडियम, दिल्ली
148816 अक्टूबर 2025बेंगलुरु बुल्स बनाम पटना पाइरेट्सत्यागराज इंडोर स्टेडियम, दिल्ली
159117 अक्टूबर 2025बंगाल वॉरियर्ज़ बनाम पटना पाइरेट्सत्यागराज इंडोर स्टेडियम, दिल्ली
169919 अक्टूबर 2025पटना पाइरेट्स बनाम पुणेरी पलटनत्यागराज इंडोर स्टेडियम, दिल्ली
1710522 अक्टूबर 2025दबंग दिल्ली के.सी. बनाम पटना पाइरेट्सत्यागराज इंडोर स्टेडियम, दिल्ली
1810823 अक्टूबर 2025पटना पाइरेट्स बनाम जयपुर पिंक पैंथर्सत्यागराज इंडोर स्टेडियम, दिल्ली
यहाँ देखें: प्रो कबड्ड लीग 2025 का पूरा शेड्यूल

Points Table (पॉइंट्स टेबल)

Patna पॉइंट्स टेबल
स्थानकुल मैचजीतेहारेड्रापॉइंट
TBATBA
यहाँ देखें: सभी टीमों की स्टैंडिंग


पटना पाइरेट्स टीम में कौन-कौन खिलाड़ी हैं?

रेडर्स: मनिंदर सिंह, अयान, दीपक, साहिल पाटिल, सुधाकर एम, मिलन, अंकित, मंदीप
डिफेंडर्स: सौरभ, प्रियांशु, सोमबीर, हामिद मिर्जाई नादेर (विदेशी), नवदीप, थियागराजन युवराज, बालासाहेब शहाजी जाधव, अमीन घोरबानी (विदेशी), संकेत सावंत, दीपक राजेन्द्र सिंह
ऑलराउंडर: अंकित


पटना पायरेट्स कितनी बार जीता है?

पटना पायरेट्स प्रो कबड्डी लीग की सबसे सफल टीम है जो सर्वाधिक और लगातार तीन बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीत चुकी हैं। टीम ने तीसरे सीज़न (जनवरी 2016) में यू मुम्बा को हराकर, चौथे सीज़न (जून 2016) में जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर और पांचवें सीज़न में गुजरात फार्च्यूनजायंट्स को हराकर पीकेएल का टाइटल खिताब जीता था।



---Advertisement---

Latest Stories

Leave a Comment