पटना पाइरेट्स टीम 2025: खिलाडियों की लिस्ट, कप्तान, मैच शेड्यूल और आंकड़े

प्रो कबड्डी लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम पटना पाइरेट्स है, जिसने ख़िताब जीतने की हैट्रिक लगाई है। यहाँ देखिए PKL 2025 में फ्रेंचाइजी के कप्तान, इसके सभी खिलाड़ियों की लिस्ट और पूराने आँकड़े.



Patna Pirates Kabaddi Team 2025 Players List Captain
Patna Pirates Kabaddi Team 2025 Players List Captain

Patna Pirates Team Profile 2025: प्रो कबड्डी लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम ‘पटना पाइरेट्स‘ बिहार की राजधानी पटना आधारित एक फ्रेंचाइजी कबड्डी टीम है, जो पीकेएल के पहले सीजन (2014) से ही इसका हिस्सा रही है। इस टीम के मालिक राजीव बी शाह जी हैं, तथा टीम का होम ग्राउंड पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है जहाँ यह अपने अभ्यास मैच खेलती है।

---विज्ञापन---

PKL 2025 के लिए पटना कबड्डी टीम के नए हेड कोच अनूप कुमार जी हैं, और प्रशांत कुमार राय को डिप्टी कोच बनाया गया है। हालांकि अभी टीम के कप्तान (Captain) की घोषणा होनी बाकी है। पटना की कबड्डी टीम कुल 3 बार (तीसरे, चौथे और पांचवें सीजन) जनवरी 2016, जून 2016 और 2017 में इस लीग की चैंपियन बनी है। इस सफलता में प्रदीप नरवाल का अहम योगदान रहा है, लेकिन 2025 में अनसोल्ड रहने के बाद उन्होंने सन्यास ले लिया है।

पटना पायरेट्स कबड्डी टीम की डिटेल्स
टीम का लोगो (प्रतीक चिन्ह)पटना पाइरेट्स टीम logo
टीम का नामपटना पाइरेट्स
स्थापित2014
स्थानपटना, बिहार
मालिकराजीव वी शाह
कप्तानमनिंदर सिंह (संभावित)
प्रमुख कोचअनूप कुमार
खिताब3 बार
घरेलू मैदानपाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
वेबसाइटwww.patnapirates.net

प्रो कबड्डी 2025: पटना पाइरेट्स टीम प्लेयर्स लिस्ट

Retained Players: प्रो कबड्डी लीग 2025 के लिए पटना पायरेट्स की टीम ने डिफेंडर हामिद मिर्ज़ाई नादेर, त्यागराजन युवराज, नवदीप और रेडर सुधाकर एम, अयान, दीपक और साहिल पाटिल को रिटेन किया है। फ्रेंचाइजी ने पिछले साल टीम की कप्तानी करने वाले ‘शुभम शिंदे‘ को रिलीज कर दिया है।

क्र. सं.खिलाड़ी का नामभूमिकाश्रेणी / देशनीलामी मूल्य/ रिटेन
1अंकित जगलानऑलराउंडरकैटेगरी B / भारत₹1.573 करोड़
2दीपक राजेन्द्र सिंहडिफेंडर (राइट कवर)कैटेगरी A / भारत₹86 लाख
3संकेत सुरेश सावंतडिफेंडर (लेफ्ट कवर)कैटेगरी B / भारत₹40.50 लाख
4मनींदर सिंहरेडरकैटेगरी B / भारत₹20 लाख
5बालासाहेब शहाजी जाधवडिफेंडर (राइट कवर)कैटेगरी C / भारत₹13 लाख
6सोमबीरडिफेंडरकैटेगरी C / भारत₹13 लाख
7अमीन घोरबानीरेडरकैटेगरी C / ईरान₹13 लाख
8मंदीपरेडरकैटेगरी D / भारत₹9 लाख
9हामिद मिर्ज़ाई नादेरडिफेंडरERP / ईरानरिटेन
10थियागराजन युवराजडिफेंडरERP / भारतरिटेन
11सुधाकर एमरेडरRYP / भारतरिटेन
12अयानरेडरNYP / भारतरिटेन
13नवदीपडिफेंडरNYP / भारतरिटेन
14दीपकरेडरNYP / भारतरिटेन
15साहिल पाटिलरेडरNYP / भारतरिटेन
16सौरभडिफेंडरNYP / भारतरिटेन
17प्रियांशुडिफेंडरNYP / भारतरिटेन
18मिलनरेडरNYP / भारतरिटेन
19अंकितरेडरNYP / भारतरिटेन

PKL 2025 ऑक्शन से पटना द्वारा ख़रीदे गए खिलाड़ी:

पटना की कबड्डी फ्रेंचाइजी ने कुल 8 खिलाड़ियों को 31 मई और 01 जून 2025 को हुए PKL सीजन 12 के ऑक्शन (नीलामी) से ख़रीदा है। टीम ने ऑलराउंडर अंकित जगलान को नीलामी से ₹1.573 करोड़ में एक सीजन के लिए FBM (Final Bid Match) का इस्तेमाल कर दोबारा अपने साथ शामिल किया है।

  • 1. अंकित जगलान (ऑलराउंडर) – ₹1.573 करोड़
  • 2. दीपक राजेन्द्र सिंह (डिफेंडर, राइट कवर) – ₹86 लाख
  • 3. संकेत सुरेश सावंत (डिफेंडर, लेफ्ट कवर) – ₹40.50 लाख
  • 4. मनिंदर सिंह (रेडर) – ₹20 लाख
  • 5. बालासाहेब शहाजी जाधव (डिफेंडर, राइट कवर) – ₹13 लाख
  • 6. सोमबीर (डिफेंडर) – ₹13 लाख
  • 7. अमीन घोरबानी (रेडर) – ₹13 लाख
  • 8. मंदीप (रेडर) – ₹9 लाख


PKL 2025 में पटना पाइरेट्स टीम का कप्तान कौन है?

PKL 2025 में पटना पाइरेट्स के नए कप्तान के नाम की घोषणा फिलहाल नहीं हुई हैं, हालांकि संभावित नामों में मनिंदर सिंह और अंकित जगलान जैसे अनुभवी कप्तानों के नाम शामिल है। पिछले सीजन टीम की कप्तानी करने वाले शुभम शिंदे को फ्रेंचाइजी ने पहले ही रिलीज कर दिया था, वह इससे पहले सीजन 8 में पटना पाइरेट्स का हिस्सा थे।


Patna Pirates Previous Stats: पटना पायरेट्स के पिछले सीजन के आकडे

पटना की टीम प्रो कबड्डी लीग के इतिहास की सबसे सफल टीम है जो सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने के साथ ही सबसे ज्यादा जीत के मामले में दूसरें नंबर पर है। पटना की टीम ने अब तक कुल 158 मैच खेले हैं जिसमें से 87 में उन्हें जीत मिली है, 57 में हार और 14 मैच बेनतीजा रहे हैं।

साल 2019 में पीकेएल सीजन 7 में पटना पाइरेट्स का प्रदर्शन काफी बुरा रहा टीम ने कुल 22 मैच खेले थे जिसमें से उसे केवल 8 में ही जीत मिल पाई और 1 मुकाबला ड्रॉ रहा।

साल 2021 में प्रो कबड्डी के 8वें सीजन में पटना पाइरेट्स ने अपने शानदार प्रदर्शन से फाइनल में जगह जरूर बनाई लेकिन चौथी बार चैम्पियन बनाने से चूक गयी। पीकेएल सीजन 8 के फ़ाइनल मुकाबले में दबंग दिल्ली ने पटना को 36-37 के करीबी अंतर से हराकर खिताबी जीत हासिल की और पटना की टीम को रनरअप बनकर संतुष्ट होना पड़ा।


पटना कबड्डी टीम के लिए पीकेएल 2022 सीज़न अब तक का सबसे खराब सीजन रहा, अंक तालिका में हमेशा टॉप पर रहने वाली पटना पाइरेट्स इस बार 10वें नंबर पर थी।


पटना पायरेट्स के पिछले कुछ आंकड़े
सीजनकुल मैचजीतेहारेटाईस्थान
सीजन 116862तीसरा
सीजन 216781चौथा
सीजन 3161222विजेता
सीजन 4161220विजेता
सीजन 5261475विजेता
सीजन 6229112चौथा (जोन बी)
सीजन 72281318वां
सीजन 8241761रनरअप
सीजन 922811310वां
सीजन 102211836वां
सीजन 11251582उपविजेता


पटना पायरेट्स मैच टाइम-टेबल (संभावित शेड्यूल)

वीवो प्रो कबड्डी सीजन 12 की शुरूआत 18 अगस्त 2025 से हो सकती है, जिसमें पटना का पहला मुकाबला 21 अगस्त रात 9 बजे पुणेरी पल्टन और अगला मुकाबला 25 अगस्त को तमिल थलाइवास के साथ रात 8:00 बजे से होना निर्धारित किया जा सकता है। तो वहीं 28 अगस्त को तेलुगु टाइटंस (9:00PM), 31 अगस्त को दबंग दिल्ली (8:00PM), 2 सितंबर को यूपी योद्धास, और 6 सितंबर को यू मुंबा से कुछ अन्य मैच भी खेले जाने की संभावना है। यहाँ देखिए पूरा संभावित टाइम टेबल (शेड्यूल):

पटना पाइरेट्स टीम की समय-सारणी (अनुमानित)
क्र. सं.तारीखमैचसमय
121 अगस्तपुणेरी पल्टन vs पटना पाइरेट्स9:00 बजे शाम
225 अगस्तपटना पाइरेट्स vs तमिल थलाइवास8:00 बजे शाम
328 अगस्ततेलुगु टाइटंस vs पटना पाइरेट्स9:00 बजे शाम
431 अगस्तपटना पाइरेट्स vs दबंग दिल्ली8:00 बजे शाम
52 सितंबरयूपी योद्धास vs पटना पाइरेट्स8:00 बजे शाम
66 सितंबरपटना पाइरेट्स vs यू मुंबा8:00 बजे शाम
78 सितंबरजयपुर पिंक पैंथर्स vs पटना पाइरेट्स8:00 बजे शाम
811 सितंबरगुजरात जायंट्स vs पटना पाइरेट्स8:00 बजे शाम
913 सितंबरपटना पाइरेट्स vs हरियाणा स्टीलर्स9:00 बजे शाम
1015 सितंबरपटना पाइरेट्स vs बंगाल वॉरियर्स8:00 बजे शाम
1119 सितंबरबेंगलुरु बुल्स vs पटना पाइरेट्स9:00 बजे शाम
1224 सितंबरपटना पाइरेट्स vs यूपी योद्धास9:00 बजे शाम
1326 सितंबरदबंग दिल्ली vs पटना पाइरेट्स9:00 बजे शाम
1430 सितंबरपटना पाइरेट्स vs बेंगलुरु बुल्स8:00 बजे शाम
151 दिसंबरबंगाल वॉरियर्स vs पटना पाइरेट्स9:00 बजे शाम
166 दिसंबरहरियाणा स्टीलर्स vs पटना पाइरेट्स9:00 बजे शाम
178 दिसंबरपटना पाइरेट्स vs जयपुर पिंक पैंथर्स8:00 बजे शाम
1813 दिसंबरतमिल थलाइवास vs पटना पाइरेट्स8:00 बजे शाम
1916 दिसंबरपटना पाइरेट्स vs पुणेरी पल्टन9:00 बजे शाम
2018 दिसंबरपटना पाइरेट्स vs तेलुगु टाइटंस9:00 बजे शाम
2119 दिसंबरयू मुंबा vs पटना पाइरेट्स9:00 बजे शाम
2221 दिसंबरपटना पाइरेट्स vs गुजरात जायंट्स8:00 बजे शाम
यहाँ देखें: प्रो कबड्ड लीगी का पूरा शेड्यूल

Points Table (पॉइंट्स टेबल)

Patna पॉइंट्स टेबल
स्थानकुल मैचजीतेहारेड्रापॉइंट
TBATBA
यहाँ देखें: सभी टीमों की स्टैंडिंग


पटना पाइरेट्स टीम में कौन-कौन खिलाड़ी हैं?

रेडर्स: मनिंदर सिंह, अयान, दीपक, साहिल पाटिल, सुधाकर एम, मिलन, अंकित, मंदीप
डिफेंडर्स: सौरभ, प्रियांशु, सोमबीर, हामिद मिर्जाई नादेर (विदेशी), नवदीप, थियागराजन युवराज, बालासाहेब शहाजी जाधव, अमीन घोरबानी (विदेशी), संकेत सावंत, दीपक राजेन्द्र सिंह
ऑलराउंडर: अंकित


पटना पायरेट्स कितनी बार जीता है?

पटना पायरेट्स प्रो कबड्डी लीग की सबसे सफल टीम है जो सर्वाधिक और लगातार तीन बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीत चुकी हैं। टीम ने तीसरे सीज़न (जनवरी 2016) में यू मुम्बा को हराकर, चौथे सीज़न (जून 2016) में जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर और पांचवें सीज़न में गुजरात फार्च्यूनजायंट्स को हराकर पीकेएल का टाइटल खिताब जीता था।



---Advertisement---

Leave a Comment