
PKL 2024 Winner & Runner Up: प्रो कबड्डी लीग का 11वां सीजन 18 अक्टूबर से 29 दिसंबर 2024 तक 12 टीमों के बीच भारत के तीन स्टेडियम गचीबोवली इंडोर स्टेडियम हैदराबाद, नोएडा इंडोर स्टेडियम और बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पुणे में आयोजित किया गया, जिसके फाइनल मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने तीन बार की चैंपियन रही पटना पाइरेट्स को हराकर अपना पहला खिताब जीता और प्रो कबड्डी सीजन 11 की चैंपियन बनी।
हरियाणा स्टीलर्स पिछले साल 2023 के फाइनल में पुनेरी पलटन से हार गई थी और खिताब जीतने से चूक गई थी और इसे पीकेएल 10 का उपविजेता (Runner Up) बनकर संतुष्ट होना पड़ा था लेकिन इस बार इसने कोई गलती नहीं की।
सीजन | 11वां |
तारीख | 29 दिसंबर 2024 |
स्थान | बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पुणे |
विजेता | हरियाणा स्टीलर्स |
उप विजेता | पटना पाइरेट्स |
प्रो कबड्डी लीग 2024 का फाइनल किसने जीता?
रविवार, 29 दिसंबर 2024 को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के फाइनल मैच में सीजन की टेबल टॉपर हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को 32 – 23 से हरा दिया। यह मुकाबला पुणे के बालेवाड़ी स्थित श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला गया, जहां खेल की शुरुआत से पहले पटना पाइरेट्स खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी, लेकिन जैसे ही मैच शुरू हुआ हरियाणा स्टीलर्स के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाते हुए काफी अच्छी बढ़त बना ली।
कुछ ऐसा रहा प्रो कबड्डी सीजन 11 के फाइनल मैच का हाल
पीकेएल 11 के फाइनल मैच के दौरान हरियाणा स्टीलर्स की ओर से शिवम पटारे ने 9 अंक, मोहम्मदरेजा शादलोई ने 7 अंक और विनय ने 6 अंक जोड़े, इतना ही नहीं शादलोई और शिवम पटारे ने हाई-5 भी मारा। इनके अलावा राहुल सेठपाल और हरियाणा के कप्तान जयदीप दहिया ने भी इनका खूब साथ दिया।
पटना पाइरेट्स की ओर से देवांग दलाल ने रेडिंग में पांच अंक जुटाए तो वही गुरदीप ने भी 6 अंक जुटाकर खेल को अपने पाले में लाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।
जहां पहले हाफ में हरियाणा स्टीलर्स 15 – 12 से आगे था तो वहीं दूसरे हाफ़ में हरियाणा के खिलाड़ियों ने पटना को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। पहले तो हरियाणा ने पटना पाइरेट्स को ऑल आउट किया और देखते ही देखते हरियाणा स्टीलर्स ने नौ अंकों की बढ़त बना ली। इसके बाद इन्होंने खेल को आखिरी समय को शानदार तरीके से संभाला और पटना पाइरेट्स को खेल से बाहर कर दिया।
जहां मोहम्मदरेजा का एक प्लेयर के रूप में यह दूसरा खिताब था तो वहीं टीम को प्रशिक्षण देने वाले हरियाणा के कोच मनप्रीत का बतौर हेड कोच यह पहला खिताब था।
- प्रो कबड्डी लीग 2024 अंक तालिका (PKL 11 Points Table)
- प्रो कबड्डी 2024 टॉप डिफेंडर कौन है? सबसे ज्यादा टैकल प्वाइंट्स
- प्रो कबड्डी लीग के सभी विजेताओं की सूची (2014 से 2025 तक)
2024 की रनर अप रही पटना है प्रो कबड्डी की सबसे सफल टीम
2024 में हरियाणा स्टीलर्स से हारने के बाद पटना पाइरेट्स पीकेएल सीजन 11 की रनर अप है, हालांकि पटना पाइरेट्स की गिनती प्रो कबड्डी के सबसे सफल टीमों में होती है। इसने इस लीग में सबसे ज्यादा तीन बार सीजन 3, 4 और 5 में लगातार खिताब जीते है। इसके अलावा यह सीजन 8 और सीजन 11 में उपविजेता रही है।
हरियाणा स्टीलर्स प्रो कबड्डी लीग के पांचवें सीजन में शामिल हुई थी, यह 2017 में शामिल हुई चार नई टीमों (यूपी योद्धा, तमिल थलाइवाज, हरियाणा स्टीलर्स और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स) में से एक है, जो इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली पहली टीम बनी है।