PKL 12 कब शुरू होगा? सामने आई लीग के स्टार्ट होने की तारीख

प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 जल्द शुरू होने वाला है। इस बार फैंस को होम-अवे फॉर्मेट की वापसी के साथ रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।



प्रो कबड्डी लीग 2025 कब शुरु होगा?
प्रो कबड्डी लीग 2025 कब शुरु होगा?

2025 में प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन खेला जाना है, जिसकी शुरुआत इस बार पिछले कुछ सीजनों के मुकाबले काफी पहले होने जा रही है। जहां आमतौर पर प्रो कबड्डी की शुरुआत अक्टूबर के आस-पास होती थी, तो वही इस बार यह अगस्त महीने के अंत में शुरू हो होगा। दरअसल, पीकेएल सीजन 12 की नीलामी पूरी हो चुकी है और सभी टीमों के स्क्वाड भी तय हो चुके हैं। अब सिर्फ नए सीजन के आगाज का इंतजार है।

---विज्ञापन---

आइए अब प्रो कबड्डी लीग 2025 की प्रारंभ तिथि (PKL 12 Start Date), इसकी नीलामी के हाइलाइट्स और इस साल इसके फॉर्मेट में होने वाले बदलाव के बारे में विस्तार से जानते हैं।


PKL का 12वां सीजन कब शुरू होगा?

प्रो कबड्डी लीग 2025 की शुरुआत 29 अगस्त 2025 से होने जा रही है। इस बार फिर से लीग को होम और अवे फॉर्मेट में 12 अलग-अलग स्टेडियमों में आयोजित किए जाने की संभावनाएं है। हालांकि अभी केवल इसके शुरु होने की तारीख का ही ऐलान हुआ है।

पहला मुकाबला पिछले सीजन की चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स और उपविजेता पटना पाइरेट्स के बीच शाम 7:30 बजे खेला जा सकता है। हालांकि इसके पहले, एक शानदार और भव्य उद्घाटन समारोह भी आयोजित किए जाने की उम्मीद है।

पिछले साल (2024 में) खेले गए PKL सीजन 11 की विजेता हरियाणा स्टीलर्स इस बार डिफेंडिंग चैंपियन होगी और पहली बार खिताब जीतने के बाद वह अपनी ट्रॉफी बचाने के इरादे से मैदान में उतरेगी।



नीलामी: 31 मई और 1 जून को हुआ आयोजन

हर साल प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत से पहले खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन होता है, इस बार नीलामी 31 मई और 1 जून 2025 को मुंबई में हुई, जिसमें भारत समेत अन्य देशों के 500+ खिलाड़ियों पर बोली लगी। सभी 12 फ्रेंचाइजियों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर जमकर दांव लगाया।

पीकेएल 12 की नीलामी में ईरानी ऑलराउंडर मोहम्मदरेज़ा शादलू चियानेह सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिनके लिए गुजरात जायंट्स ने 2.23 करोड़ की चौंकाने वाली बोली लगाई। इसके साथ ही पिछले सीजन के टॉप रेडर देवांक दलाल को बंगाल वारियर्स ने 2.205 करोड रुपए में खरीदा और उन्हें सीजन का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी बनाया। दबंग दिल्ली के.सी. ने अपने स्टार रेडर आशु मलिक को ₹1.90 करोड़ में फाइनल बिड मैच (FBM) कार्ड का उपयोग करके अपने साथ बरकरार रखा।

इस दौरान सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि प्रदीप नरवाल और सिद्धार्थ देसाई जैसे दिग्गज इस बार नीलामी में अनसोल्ड रहे, जो फैंस के लिए एक बड़ा झटका रहा। यहाँ तक की अनसोल्ड रहेने के बाद प्रदीप नरवाल ने सन्यास की घोषणा भी कर दी।

यहाँ देखें: करोड़पति क्लब में शामिल सभी खिलाड़ियों की सूची


प्रो कबड्डी 2025 फॉर्मेट: होम-एंड-अवे की वापसी

रिपोर्ट्स के अनुसार इस बार का सीजन भारत के 12 शहरों में होम और अवे फॉर्मेट में खेला जा सकता है। इसका मतलब यह है कि ग्रुप स्टेज पर हर टीम अपने कुछ मैच अपने घरेलू मैदान पर और बाकी मैच प्रतिद्वंदी टीम के मैदान में खेलेगी। इसे “कारवां फॉर्मेट” (Caravan Format) भी कहा जाता है। इस फॉर्मेट का मकसद पूरे देश में कबड्डी की पहुँच बढ़ाना है और दर्शकों को अपने शहर में लाइव मुकाबले देखने का मौका देना है।

टूर्नामेंट प्रारूप: प्रो कबड्डी लीग में, लीग चरण (ग्रुप स्टेज) में प्रत्येक टीम 22 मैच खेलती है। यह टूर्नामेंट डबल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाता है, जिसका मतलब है कि हर टीम लीग चरण में बाकी सभी टीमों से दो बार खेलती है। इसके बाद पॉइंट्स टेबल की शीर्ष टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती हैं।


---Advertisement---

Leave a Comment