यू मुंबा कबड्डी टीम 2025: प्लेयर्स लिस्ट, कप्तान, मैच टाइम टेबल और आंकड़े

U Mumba Team 2025: मुंबई, महाराष्ट्र आधारित प्रो कबड्डी लीग की यू मुम्बा फ्रेंचाइजी टीम के कप्तान सुनील कुमार हो सकते है। यहाँ देखें प्लेयर्स लिस्ट, मैच टाइम-टेबल



U Mumba Kabaddi Team Profile 2025: 2014 में प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत से ही पेशेवर स्पोर्ट्स टीम यू मुम्बा इसका हिस्सा रही है, महाराष्ट्र स्थित यू मुंबा प्रो कबड्डी की मुंबई फ्रेंचाइजी है। टीम का स्वामित्व यूनिलेज़र वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है और रॉनी स्क्रूवाला इसके मालिक हैं। टीम अपने सभी घरेलू मैच मुंबई के सरदार वल्लभभाई पटेल इनडोर स्टेडियम में खेलती है।

---विज्ञापन---

मुंबई की कबड्डी टीम सबसे अधिक जीत के मामले में पहले नंबर पर है जो अब तक कुल 88 मुकाबलों में जीत हासिल कर चुकी है। दो बार की उपविजेता और एक बार की चैंपियन U Mumba इस बार टूर्नामेंट जीतने के मकसद से मेट पर उतरी है। यहाँ हम आपको यू मुंबा टीम प्लेयर्स की लिस्ट, कप्तान और इसका मैच कब-कब है? इसने PKL का ख़िताब कितनी बार जीता है? इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

U Mumba Kabaddi Team Details 2025
U Mumba Kabaddi Team Details 2025

मुंबई कबड्डी टीम प्रोफाइल
टीम का लोगो (प्रतीक चिन्ह)यू मुम्बा Team logo
टीम का नामयू मुम्बा
स्थापित2014
स्थानमुंबई, महाराष्ट्र
मालिकरोनी स्क्रूवाला
टीम का कप्तानसुनील कुमार
चैंपियनशिप विजेतासीजन 2, (2015)
कोचअनिल चपराना
घरेलू मैदानसरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम
वेबसाइटwww.usports.in/umumba

यू मुंबा टीम 2025 खिलाड़ियों की सूची (Players List)

U Mumba Retained Players 2025: PKL 12 के लिए यू मुम्बा ने रेडर अजीत चौहान, सतीश कन्नन, डिफेंडर सुनील कुमार, दीपक कुंडू, लोकेश घोसलिया, मुकिलन शानमुगम, सनी और ऑलराउंडर आमिर मोहम्मद जफरदानेश को रिटेन किया है।

ऑक्शन से ख़रीदे गए खिलाड़ी: अनील मोहन (₹78 लाख), संदीप कुमार (₹49 लाख), परवेश भैंसवाल (₹25.10 लाख), रिंकू शर्मा (₹21 लाख), अभिमन्यु रघुवंशी (₹13 लाख), रवि (₹13 लाख), मोहम्मद घोरबानी (₹13 लाख), अमरजीत (₹9 लाख).

यू मुम्बा टीम प्लेयर्स लिस्ट 2025
खिलाड़ी का नामभूमिकानीलामी प्राइस /रिटेन
अनील मोहनऑलराउंडर₹78 लाख
संदीप कुमाररेडर₹49 लाख
परवेश भैंसवालडिफेंडर, लेफ्ट कवर₹25.10 लाख
रिंकू शर्माडिफेंडर, राइट कॉर्नर₹21 लाख
अभिमन्यु रघुवंशीरेडर₹13 लाख
रविडिफेंडर, राइट कवर₹13 लाख
मोहम्मद घोरबानीरेडर (विदेशी)₹13 लाख
अमरजीतऑलराउंडर₹9 लाख
सुनील कुमारडिफेंडररिटेन (ERP)
रोहितऑलराउंडररिटेन (ERP)
आमिर मोहम्मद जफरदानेशऑलराउंडर (विदेशी)रिटेन (ERP)
सतीश कन्ननराइट रेडररिटेन (ERP)
मुकिलन शानमुगमडिफेंडर, लेफ्ट कवररिटेन (RYP)
अजीत चौहानलेफ्ट रेडररिटेन (NYP)
दीपक कुंडूडिफेंडर, लेफ्ट कॉर्नररिटेन (NYP)
लोकेश घोसलियाडिफेंडर, लेफ्ट कॉर्नररिटेन (NYP)
सनीडिफेंडर, लेफ्ट कवररिटेन (NYP)
मुकेशकन्नन एसरेडररिटेन (NYP)
यहाँ देखें: सभी टीमों के कप्तान और प्लेयर्स लिस्ट
  • ERP = Existing Retained Player
  • RYP = Retained Young Player
  • NYP = New Young Player
  • विदेशी = विदेशी खिलाड़ी (Foreign player)

मुंबई कबड्डी टीम के कप्तान और कोच कौन है 2025 में?

पीकेएल 2025 के लिए यू मुंबा कबड्डी टीम के कप्तान एक बार फिर से दिग्गज भारतीय डिफेंडर ‘सुनील कुमार‘ बने रह सकते हैं, उन्हे नीलामी से पहले रिटेन किया गया था। पिछले सीजन में टीम उनकी कप्तानी में प्लेऑफ तक पहुंची थी। हालांकि मुंबई कबड्डी टीम के मुख्य कोच (Coach) अनिल चपराना जी होंगे, जिन्होंने पिछले सीजन में सहायक कोच की भूमिका निभाई थी।

 


यू मुम्बा टीम के पिछले आंकड़े

मुंबई की कबड्डी टीम वर्ष 2015 में बेंगलुरु बुल्स को हरा कर एक बार प्रो कबड्डी लीग का टाइटल जीत चुकी है। इससे पहले पीकेएल के डेब्यू सीजन (2014) में यू मुंबा उपविजेता बनी थी।

यू मुंबा ने पिछले 11 सीजन को मिलाकर अब तक कुल 220 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से इसे 110 में जीत और 80 में हार मिली है, इसके अलावा 24 मुकाबले ड्रा हुए हैं। तथा PKL 6 में बनाया गया 53 उनका हाई स्कोर है।

पिछले सीजन पीकेएल 11 में यू मुम्बा 5वें स्थान पर थी इसमें उसने 22 मैच खेल कर 12 में जीत दर्ज की और 8 मुकाबले हार गई इसके अलावा 2 मुकाबले ड्रॉ रहे।


U Mumba Kabaddi Team Stats
सीजनकुल मैचजीतेहारेड्रास्थान
सीजन 116934रनर अप
सीजन 2161402विजेता
सीजन 3161303दूसरा
सीजन 4147615वां
सीजन 52210120ज़ोन ए, चौथा
सीजन 6231562ज़ोनA, दूसरा
सीजन 72413924वां
सीजन 822710510वां
सीजन 922101209वां
सीजन 1022613310वां
सीजन 112312925वां

यहाँ देखें: Vivo Pro Kabaddi Winners List


यू मुम्बा का मैच कब-कब है? (संभावित शेड्यूल)

PKL 12 की शुरुआत के बाद U Mumba का पहला मैच 18 अगस्त 2025 को दबंग दिल्ली के खिलाफ खेला जा सकता है। इसका अगला मुकाबला 23 अगस्त को गुजरात जाइंट्स के खिलाफ़, तो वहीं 26 अगस्त को बंगाल वॉरियर्स, 31 अगस्त को जयपुर पिंक पैंथर्स, 3 सितंबर को पुनेरी पलटन और 5 सितंबर को दबंग दिल्ली के बीच मुकाबले हो सकते है। हालांकि अभी इसका शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।

दिनांकसमयमैच
18 अगस्त9:00 PMदबंग दिल्ली बनाम यू मुम्बा
23 अगस्त,9:00 PMगुजरात जाइंट्स बनाम यू मुम्बा
26 अगस्त,8:00 PMयू मुम्बा बनाम बंगाल वॉरियर्स
31 अगस्त,9:00 PMयू मुम्बा बनाम जयपुर पिंक पैंथर्स
3 सितंबर9:00 PMपुनेरी पलटन बनाम यू मुम्बा
5 सितंबर9:00 PMयू मुम्बा बनाम दबंग दिल्ली
6 सितंबर8:00 PMपटना पाइरेट्स बनाम यू मुम्बा
10 सितंबर8:00 PMयूपी योद्धास बनाम यू मुम्बा
11 सितंबर9:00 PMयू मुम्बा बनाम हरियाणा स्टीलर्स
14 सितंबर9:00 PMतमिल थलाइवाज बनाम यू मुम्बा
18 सितंबर9:00 PMबेंगलुरु बुल्स बनाम यू मुम्बा
20 सितंबर9:00 PMतेलुगु टाइटन्स बनाम यू मुम्बा
25 सितंबर9:00 PMयू मुम्बा बनाम बेंगलुरु बुल्स
28 सितंबर9:00 PMयू मुम्बा बनाम तेलुगु टाइटन्स
3 अक्टूबर9:00 PMयू मुम्बा बनाम पुनेरी पलटन
5 अक्टूबर9:00 PMजयपुर पिंक पैंथर्स बनाम यू मुम्बा
8 अक्टूबर9:00 PMयू मुम्बा बनाम गुजरात जाइंट्स
11 अक्टूबर9:00 PMयू मुम्बा बनाम तमिल थलाइवाज
15 अक्टूबर9:00 PMयू मुम्बा बनाम यूपी योद्धास
19 अक्टूबर9:00 PMयू मुम्बा बनाम पटना पाइरेट्स
22 अक्टूबर9:00 PMहरियाणा स्टीलर्स बनाम यू मुम्बा
24 अक्टूबर9:00 PMबंगाल वॉरियर्स बनाम यू मुम्बा
यहाँ देखें: प्रो कबड्डी का पूरा शेड्यूल

U मुम्बा कितने नंबर पर है? Points Table में

पीकेएल 2025 में मुंबई की कबड्डी टीम पॉइंट्स टेबल में फिलहाल शुरुआत करने जा रही है।

U Mumba पॉइंट्स टेबल
स्थानकुल मैचजीतेहारेड्रापॉइंट
0

यहाँ देखें: प्रो कबड्डी फुल पॉइंट्स टेबल


मुंबई कबड्डी टीम में कौन-कौन खिलाड़ी हैं?

रेडर्स: अजीत चौहान, संदीप कुमार, सतीश कन्नन (राइट रेडर), अभिमन्यु रघुवंशी, मुकेशकन्नन एस
डिफेंडर्स: सुनील कुमार (कप्तान), रिंकू (राइट कॉर्नर), परवेश भैंसवाल (लेफ्ट कवर), दीपक कुंडू (लेफ्ट कॉर्नर), लोकेश घोसलिया (लेफ्ट कॉर्नर), सनी (लेफ्ट कवर), रवि (राइट कवर), मुकिलन शानमुगम (लेफ्ट कवर)
ऑल-राउंडर्स: आमिर मोहम्मद जफरदानेश (विदेशी), अमरजीत, रोहित, मोहम्मद घोरबानी (विदेशी), अनील मोहन


U Mumba ने प्रो कबड्डी का खिताब कितनी बार जीता है?

U Mumba ने एक बार वर्ष 2015 में प्रो कबड्डी का टाइटल खिताब जीता है। यह पीलेएल का दूसरा सीजन था जिसमें यह बेंगलुरु बुल्स को फाइनल में हराकर पहली बार चैंपियन बना था। पहले सीजन (2014) में उन्हें उपविजेता बनने का मौका मिला था। वे तीन बार फाइनल में पहुंचे और एक बार चैंपियन बने है।


---Advertisement---

Leave a Comment