प्रो कबड्डी लीग 2025: टाइम टेबल, टीम स्क्वाड, पॉइंट्स टेबल और लाइव

प्रो कबड्डी लीग 2025 या PKL का 12वां सीजन इस साल 29 अगस्त से शुरू होने जा रहा है, 12 टीमें हिस्सा ले रही है। यहाँ देखें इस सीजन टाइम टेबल, टीम स्क्वाड, पॉइंट्स टेबल की पूरी डिटेल्स...


---विज्ञापन---


Pro Kabaddi League Schedule, Time Table, Teams, Winner
Pro Kabaddi 2025 Start Date, Time Table, Teams, Squad & Watch Live

वीवो प्रो कबड्डी लीग 2025 या PKL का 12वां सीजन इस साल 29 अगस्त से शुरू होने जा रहा है, जिसका फाइनल मैच इसी साल अक्टूबर के अंत या नवंबर की शुरूआती दिनों में होने की संभावनए है। इस टूर्नामेंट में 12 टीमें हिस्सा ले रही है और 110 से अधिक मैच खेले जाने है। पिछली साल सीजन 11 का खिताब जीतने के बाद हरियाणा स्टीलर्स इस बार की डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने फाइनल में पटना पाइरेट्स को हराकर पहली बार इस लीग का खिताब जीता है।

---विज्ञापन---
प्रो कबड्डी लीग ओवरव्यू 2025
संस्करण12वां
स्टार्ट डेट29 अगस्त 2025
फाइनलनवंबर (संभावित)
ऑक्शन31 मई-01 जून 2025
प्रारूपराउंड-रॉबिन और प्लेऑफ़
मालिक (आयोजक)माशल स्पोर्ट्स
प्रतिभागियों की टीम12
गत विजेताहरियाणा स्टीलर्स (पहला खिताब)

आइये अब वीवो प्रो कबड्डी लीग 2025 स्टार्ट डेट? टाइम टेबल (समय सारणी) (आज का मैच), अंक तालिका, खिलाड़ी, कप्तान तथा Venue (स्थान) [Pro Kabaddi League Season 12 Schedule, Team, Venue, Match Points Table] और इसका लाइव मैच कैसें देखें इसके बारें मे जानते है।


PKL 12: प्रो कबड्डी लीग 2025 कब शुरू होगा?

वीवो प्रो कबड्डी का 12वां सीजन इसी साल 29 अगस्त 2025 में शुरू होगा, जिसका फाइनल मैच अक्टूबर के अंत में होना निर्धारित किया जा सकता है। इसे दर्शकों की मौजूदगी में भारत के 4 शहरों विशाखापट्टनम (राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम), जयपुर (इंडोर हॉल, सवाई मानसिंह स्टेडियम), चेन्नई (एसडीएटी मल्टीपर्पस इंडोर स्टेडियम) और नई दिल्ली (त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स) में खेला जाएगा। पिछली बार की तरह इस बार भी इसमें 12 टीमें शामिल है।

इससे पहले 12 शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, पुणे, चेन्नई, नोएडा, मुंबई, जयपुर, हैदराबाद, पटना, दिल्ली, कोलकाता और पंचकुला के स्टेडियमों में खेला गया था। जहाँ हर स्टेडियम में 11 मैच हुए थे।


वीवो प्रो कबड्डी 2025 टाइम टेबल (Schedule)

मशाल स्पोर्ट्स द्वारा विवो प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 का पूरा टाइम-टेबल (समय सारिणी) 31 जुलाई 2025 को घोषित किया जा चूका है, जिसके अनुसार PKL सीजन 12 का पहला मुकाबला तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाईवाज के बीच खेला जाएगा। इसके सभी मैच रात 8:00 बजे से शुरू होंगे जिस दिन तीन मैच होंगे उस दिन पहला मुकाबला रात 7:00 बजे से शुरू होगा।


मैच नं.तारीखमैचशहर
129 अगस्ततेलुगू टाइटंस Vs तमिल थलाइवाज़विशाखापट्टनम
229 अगस्तबेंगलुरु बुल्स Vs पुनेरी पलटनविशाखापट्टनम
330 अगस्ततेलुगू टाइटंस Vs यूपी योद्धाविशाखापट्टनम
430 अगस्तयू मुम्बा Vs गुजरात जायंट्सविशाखापट्टनम
531 अगस्ततमिल थलाइवाज़ Vs यू मुम्बाविशाखापट्टनम
631 अगस्तबंगाल वॉरियर्स Vs हरियाणा स्टीलर्सविशाखापट्टनम
71 सितम्बरपटना पाइरेट्स Vs यूपी योद्धाविशाखापट्टनम
81 सितम्बरपुनेरी पलटन Vs गुजरात जायंट्सविशाखापट्टनम
92 सितम्बरदबंग दिल्ली के.सी. Vs बेंगलुरु बुल्सविशाखापट्टनम
102 सितम्बरजयपुर पिंक पैंथर्स Vs पटना पाइरेट्सविशाखापट्टनम
113 सितम्बरपुनेरी पलटन Vs बंगाल वॉरियर्सविशाखापट्टनम
123 सितम्बरहरियाणा स्टीलर्स Vs यू मुम्बाविशाखापट्टनम
134 सितम्बरजयपुर पिंक पैंथर्स Vs तेलुगू टाइटंसविशाखापट्टनम
144 सितम्बरपुनेरी पलटन Vs दबंग दिल्ली के.सी.विशाखापट्टनम
155 सितम्बरयू मुम्बा Vs बेंगलुरु बुल्सविशाखापट्टनम
165 सितम्बरहरियाणा स्टीलर्स Vs यूपी योद्धाविशाखापट्टनम
176 सितम्बरपटना पाइरेट्स Vs बेंगलुरु बुल्सविशाखापट्टनम
186 सितम्बरतमिल थलाइवाज़ Vs गुजरात जायंट्सविशाखापट्टनम
197 सितम्बरबंगाल वॉरियर्स Vs तेलुगू टाइटंसविशाखापट्टनम
207 सितम्बरदबंग दिल्ली के.सी. Vs जयपुर पिंक पैंथर्सविशाखापट्टनम
218 सितम्बरहरियाणा स्टीलर्स Vs बेंगलुरु बुल्सविशाखापट्टनम
228 सितम्बरपुनेरी पलटन Vs पटना पाइरेट्सविशाखापट्टनम
239 सितम्बरदबंग दिल्ली के.सी. Vs बंगाल वॉरियर्सविशाखापट्टनम
249 सितम्बरगुजरात जायंट्स Vs जयपुर पिंक पैंथर्सविशाखापट्टनम
2510 सितम्बरयू मुम्बा Vs तेलुगू टाइटंसविशाखापट्टनम
2610 सितम्बरयूपी योद्धा Vs पुनेरी पलटनविशाखापट्टनम
2711 सितम्बरयू मुम्बा Vs पटना पाइरेट्सविशाखापट्टनम
2811 सितम्बरदबंग दिल्ली के.सी. Vs गुजरात जायंट्सविशाखापट्टनम
2912 सितम्बरजयपुर पिंक पैंथर्स Vs बेंगलुरु बुल्सजयपुर
3012 सितम्बरतमिल थलाइवाज़ Vs बंगाल वॉरियर्सजयपुर
3113 सितम्बरयूपी योद्धा Vs जयपुर पिंक पैंथर्सजयपुर
3213 सितम्बरपुनेरी पलटन Vs तेलुगू टाइटंसजयपुर
3315 सितम्बरगुजरात जायंट्स Vs हरियाणा स्टीलर्सजयपुर
3415 सितम्बरबेंगलुरु बुल्स Vs तेलुगू टाइटंसजयपुर
3516 सितम्बरयूपी योद्धा Vs बंगाल वॉरियर्सजयपुर
3616 सितम्बरतमिल थलाइवाज़ Vs बेंगलुरु बुल्सजयपुर
3717 सितम्बरतेलुगू टाइटंस Vs दबंग दिल्ली के.सी.जयपुर
3817 सितम्बरहरियाणा स्टीलर्स Vs पटना पाइरेट्सजयपुर
3918 सितम्बरजयपुर पिंक पैंथर्स Vs बंगाल वॉरियर्सजयपुर
4018 सितम्बरयू मुम्बा Vs पुनेरी पलटनजयपुर
4119 सितम्बरपुनेरी पलटन Vs हरियाणा स्टीलर्सजयपुर
4219 सितम्बरतमिल थलाइवाज़ Vs तेलुगू टाइटंसजयपुर
4320 सितम्बरपटना पाइरेट्स Vs दबंग दिल्ली के.सी.जयपुर
4420 सितम्बरहरियाणा स्टीलर्स Vs तमिल थलाइवाज़जयपुर
4522 सितम्बरगुजरात जायंट्स Vs बेंगलुरु बुल्सजयपुर
4622 सितम्बरतमिल थलाइवाज़ Vs यूपी योद्धाजयपुर
4723 सितम्बरगुजरात जायंट्स Vs तेलुगू टाइटंसजयपुर
4823 सितम्बरजयपुर पिंक पैंथर्स Vs यू मुम्बाजयपुर
4925 सितम्बरबेंगलुरु बुल्स Vs यूपी योद्धाजयपुर
5025 सितम्बरदबंग दिल्ली के.सी. Vs यू मुम्बाजयपुर
5127 सितम्बरपटना पाइरेट्स Vs बंगाल वॉरियर्सजयपुर
5227 सितम्बरजयपुर पिंक पैंथर्स Vs तमिल थलाइवाज़जयपुर
5329 सितम्बरयूपी योद्धा Vs गुजरात जायंट्सचेन्नई
5429 सितम्बरदबंग दिल्ली के.सी. Vs हरियाणा स्टीलर्सचेन्नई
5530 सितम्बरतेलुगू टाइटंस Vs पटना पाइरेट्सचेन्नई
5630 सितम्बरबंगाल वॉरियर्स Vs पुनेरी पलटनचेन्नई
571 अक्टूबरहरियाणा स्टीलर्स Vs जयपुर पिंक पैंथर्सचेन्नई
581 अक्टूबरयू मुम्बा Vs तमिल थलाइवाज़चेन्नई
592 अक्टूबरपुनेरी पलटन Vs बेंगलुरु बुल्सचेन्नई
602 अक्टूबरगुजरात जायंट्स Vs यू मुम्बाचेन्नई
613 अक्टूबरदबंग दिल्ली के.सी. Vs यूपी योद्धाचेन्नई
623 अक्टूबरतमिल थलाइवाज़ Vs हरियाणा स्टीलर्सचेन्नई
634 अक्टूबरपुनेरी पलटन Vs जयपुर पिंक पैंथर्सचेन्नई
644 अक्टूबरगुजरात जायंट्स Vs बंगाल वॉरियर्सचेन्नई
655 अक्टूबरयूपी योद्धा Vs तेलुगू टाइटंसचेन्नई
665 अक्टूबरबेंगलुरु बुल्स Vs तमिल थलाइवाज़चेन्नई
676 अक्टूबरजयपुर पिंक पैंथर्स Vs दबंग दिल्ली के.सी.चेन्नई
686 अक्टूबरयूपी योद्धा Vs पटना पाइरेट्सचेन्नई
697 अक्टूबरपटना पाइरेट्स Vs तमिल थलाइवाज़चेन्नई
707 अक्टूबरहरियाणा स्टीलर्स Vs दबंग दिल्ली के.सी.चेन्नई
718 अक्टूबरतेलुगू टाइटंस Vs हरियाणा स्टीलर्सचेन्नई
728 अक्टूबरपुनेरी पलटन Vs यू मुम्बाचेन्नई
739 अक्टूबरबंगाल वॉरियर्स Vs दबंग दिल्ली के.सी.चेन्नई
749 अक्टूबरगुजरात जायंट्स Vs यूपी योद्धाचेन्नई
7510 अक्टूबरगुजरात जायंट्स Vs दबंग दिल्ली के.सी.चेन्नई
7610 अक्टूबरबंगाल वॉरियर्स Vs यू मुम्बाचेन्नई
7711 अक्टूबरबेंगलुरु बुल्स Vs जयपुर पिंक पैंथर्सचेन्नई
7811 अक्टूबरतमिल थलाइवाज़ Vs पुनेरी पलटनचेन्नई
7912 अक्टूबरदबंग दिल्ली के.सी. Vs पुनेरी पलटनचेन्नई
8012 अक्टूबरबंगाल वॉरियर्स Vs बेंगलुरु बुल्सचेन्नई
8113 अक्टूबरपटना पाइरेट्स Vs हरियाणा स्टीलर्सदिल्ली
8213 अक्टूबरयू मुम्बा Vs यूपी योद्धादिल्ली
8314 अक्टूबरपटना पाइरेट्स Vs गुजरात जायंट्सदिल्ली
8414 अक्टूबरयूपी योद्धा Vs तमिल थलाइवाज़दिल्ली
8515 अक्टूबरतेलुगू टाइटंस Vs बंगाल वॉरियर्सदिल्ली
8615 अक्टूबरजयपुर पिंक पैंथर्स Vs पुनेरी पलटनदिल्ली
8715 अक्टूबरगुजरात जायंट्स Vs तमिल थलाइवाज़दिल्ली
8816 अक्टूबरबेंगलुरु बुल्स Vs पटना पाइरेट्सदिल्ली
8916 अक्टूबरतेलुगू टाइटंस Vs यू मुम्बादिल्ली
9016 अक्टूबरयूपी योद्धा Vs हरियाणा स्टीलर्सदिल्ली
9117 अक्टूबरबंगाल वॉरियर्स Vs पटना पाइरेट्सदिल्ली
9217 अक्टूबरतमिल थलाइवाज़ Vs दबंग दिल्ली के.सी.दिल्ली
9317 अक्टूबरजयपुर पिंक पैंथर्स Vs यूपी योद्धादिल्ली
9418 अक्टूबरबेंगलुरु बुल्स Vs दबंग दिल्ली के.सी.दिल्ली
9518 अक्टूबरतेलुगू टाइटंस Vs पुनेरी पलटनदिल्ली
9618 अक्टूबरबंगाल वॉरियर्स Vs जयपुर पिंक पैंथर्सदिल्ली
9719 अक्टूबरतेलुगू टाइटंस Vs गुजरात जायंट्सदिल्ली
9819 अक्टूबरयू मुम्बा Vs हरियाणा स्टीलर्सदिल्ली
9919 अक्टूबरपटना पाइरेट्स Vs पुनेरी पलटनदिल्ली
10021 अक्टूबरबंगाल वॉरियर्स Vs तमिल थलाइवाज़दिल्ली
10121 अक्टूबरयू मुम्बा Vs जयपुर पिंक पैंथर्सदिल्ली
10221 अक्टूबरहरियाणा स्टीलर्स Vs गुजरात जायंट्सदिल्ली
10322 अक्टूबरहरियाणा स्टीलर्स Vs तेलुगू टाइटंसदिल्ली
10422 अक्टूबरबेंगलुरु बुल्स Vs बंगाल वॉरियर्सदिल्ली
10522 अक्टूबरदबंग दिल्ली के.सी. Vs पटना पाइरेट्सदिल्ली
10623 अक्टूबरबेंगलुरु बुल्स Vs गुजरात जायंट्सदिल्ली
10723 अक्टूबरयूपी योद्धा Vs यू मुम्बादिल्ली
10823 अक्टूबरपटना पाइरेट्स Vs जयपुर पिंक पैंथर्सदिल्ली

पीकेएल 2025 फाइनल मैच कब है? (प्लेऑफ़ शेड्यूल)

आयोजकों द्वारा पीकेएल 2025 के प्लेऑफ यानि क्वालीफायर, एलिमिनेटर (सेमीफाइनल) और फाइनल मुकाबलों का शेड्यूल फिलहाल घोषित नहीं किया गया है, जिसके अनुसार प्लेऑफ के सभी मैच अक्टूबर के अंत में खेले जाने की संभावनाए है। दरअसल लीग स्टेज के मुकाबले समाप्त होने के बाद 2 एलीमिनेटर और 2 सेमीफाइनल मुकाबले होते है, और अंत में फाइनल और निर्णायक मैच खेला जाता है।

प्रो कबड्डी लीग की टॉप 6 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करती है तथा पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर रहने वाली टीम सीधा सेमीफाइनल 1 में प्रवेश कर जाती है और दूसरे नंबर की टीम को सेमीफाइनल 2 में स्थान मिलता।

अंक तालिका में तीसरे और छठे नंबर की टीम एलिमिनेटर 1 में एक-दूसरे के आमने सामने होंती है, तो वही चौथे और पांचवे नंबर की टीमें एलिमिनेटर 2 में भिड़ती दिखाई देती है।

एलिमिनेटर 1 में क्वालीफाई करने वाली टीम सेमीफाइनल 1 में खेलेती तो वही एलिमिनेटर 2 जीतने वाली टीम सेमीफाइनल 2 में मुकाबले के लिए उतरती है। सेमीफाइनल 1 और सेमीफाइनल 2 में जीतने वाली टीमों को फाइनल या खिताबी मुकाबले में खेलने को मिलता है, और यहाँ जीतने वाली टीम PKL की चैंपियन बन जाती है।

PKL 2025 Semifinal/Final Fixture (Expected)
सेमी फ़ाइनल | फाइनलतारीख (समय)मैच
एलिमिनेटर 126-अक्टूबर-25
(रात 8:00 बजे)
TBD
एलिमिनेटर 226-अक्टूबर-25
(रात 9:00 बजे)
TBD
सेमीफाइनल 127-अक्टूबर-25
(रात 8:00 बजे)
TBD
सेमीफाइनल 227-अक्टूबर-25
(रात 9:00 बजे)
TBD
फाइनल29-अक्टूबर-25
(रात 8:00 बजे)
TBD

वीवो प्रो कबड्डी सीजन 12 की सभी टीमें और उनके कप्तान

प्रो कबड्डी लीग 2025 सीज़न में, 12 टीमें (पटना पाइरेट्स, जयपुर पिंक पैंथर्स, यू मुम्बा, तेलुगु टाइटन्स, बंगाल वारियर्स, बेंगलुरु बुल्स, पुनेरी पल्टन और दबंग दिल्ली केसी, तमिल थलाइवास, हरियाणा स्टीलर्स, यूपी योद्धा और गुजरात जायंट्स) शामिल है।



प्रो कबड्डी टीमों के खिलाड़ियों की सूची? (PKL All Team Players List)


1. दबंग दिल्ली (Dabang Delhi Squad)

रेडर: आशु मलिक, मोहित (राइट रेडर), अजींक्य पवार, अक्षित (लेफ्ट रेडर), अनिल गुर्जर, नीरज नरवाल, विजय
डिफेंडर: संदीप (लेफ्ट कवर), गौरव छिल्लर (राइट कवर), सुरजीत सिंह (राइट कवर), सौरभ नांदल (लेफ्ट कॉर्नर), फज़ल अत्राचली (लेफ्ट कॉर्नर), आमिर हुसैन बास्तामी (राइट कॉर्नर), रमन सिंह (राइट कॉर्नर), मोहित नरवाल (लेफ्ट कवर), अनुराग कुमार (लेफ्ट कॉर्नर)
ऑल-राउंडर: अमित, अर्कम शेख, आशीष सांगवान, नवीन


2. यूपी योद्धा (UP Yoddha Squad)

रेडर: भवानी राजपूत, सुरेंदर गिल, गगन गौड़ा (राइट रेडर), केशव कुमार, गुमन सिंह, डोंग ग्योन ली (कोरिया), जतिन सिंह (राइट रेडर), प्रणय राणे, शिवम चौधरी (लेफ्ट रेडर)
डिफेंडर: सुमित (लेफ्ट कॉर्नर), आशीष सिंह (राइट कवर), हितेश (राइट कॉर्नर), साहुल कुमार (राइट कॉर्नर), महेन्दर सिंह (लेफ्ट कवर), मोहम्मदरेज़ा कबूदरहांगी (ईरान, लेफ्ट कॉर्नर), गंगाराम (लेफ्ट कवर), सचिन मणिपाल (राइट कवर), जयेश महाजन (लेफ्ट कॉर्नर), रोनक नैन (लेफ्ट कवर)


3. पटना पाइरेट्स (Patna Pirates Squad)

रेडर: अयान, सुधाकर एम, दीपक जागलान, मनींदर सिंह, अंकित कुमार राणा, मंदीप कुमार, मिलन दहिया, साहिल पाटिल
डिफेंडर: दीपक (राइट कवर), नवदीप, हमीद मिर्जाईनादर (ईरान), संकेत सावंत (लेफ्ट कवर), सोमबीर, अमीन घोरबानी (राइट कॉर्नर, ईरान), जाधव शहाजी (राइट कवर), आशीष बिर्वाल (लेफ्ट कॉर्नर), बालाजी डी, सौरभ नरवाल
ऑल-राउंडर: अंकित


4. हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers Squad)

रेडर: विनय, शिवम पाटारे (लेफ्ट रेडर), विशाल टेट (राइट रेडर), जया सूर्य (लेफ्ट रेडर), घनश्याम मगर (नेपाल), विकास जाधव (राइट रेडर), नवीन कुमार, मयंक सैनी, शा मोहम्मद शाहन (बांग्लादेश)

डिफेंडर: जयदीप (लेफ्ट कवर), राहुल (राइट कॉर्नर), एन मणिकंडन (राइट कवर), हरदीप (लेफ्ट कॉर्नर), राहुल आहड़ी (लेफ्ट कॉर्नर), सचिन (राइट कवर), जुबैर (राइट कवर), अंकित धुल (राइट कॉर्नर), ऋतिक राधेश्याम (लेफ्ट कवर)

ऑल-राउंडर: साहिल नरवाल, आशीष नारवाल


5. बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls Squad)

रेडर: पंकज, आकाश शिंदे, आशिष मलिक (राइट रेडर), गणेशा हनमंतगोल (राइट रेडर), महीपाल, मनजीत ठाकुर, शुभम बिटाके
डिफेंडर: लकी कुमार (राइट कवर), संजय (राइट कवर), अंकुश राठी (लेफ्ट कॉर्नर), योगेश (राइट कॉर्नर), सत्यप्पा मट्टी (राइट कवर), शुभम रहाटे (लेफ्ट कवर), दीपक शंकर (लेफ्ट कॉर्नर), मनीष
ऑल-राउंडर: चंद्रनायक एम, अहमद रेज़ा असगरी, अलीरेज़ा मिर्ज़ाइयन, अमित ठाकुर, धीरज, जितेंद्र यादव, सचिन, साहिल राणे

6. यू मुम्बा (U Mumba Squad)

रेडर: अजीत चौहान (लेफ्ट रेडर), सतीश कन्नन (राइट रेडर), अभिमन्यु रघुवंशी, मुकेश कन्नन, संदीप
डिफेंडर: सुनील कुमार, रिंकू (राइट कॉर्नर), प्रवेश भैंसवाल (लेफ्ट कवर), एस. मुकिलन (लेफ्ट कवर), रवि (राइट कवर), लोकेश घोसलिया (लेफ्ट कॉर्नर), दीपक कुंडू (लेफ्ट कॉर्नर), विजय कुमार (लेफ्ट कॉर्नर)
ऑल-राउंडर: आमिर मोहम्मद ज़फरदानेश (ईरान), रोहित राघव, आनील, अमरजीत यादव, मोहम्मद घोरबानी (ईरान)


7. बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors Squad)

रेडर: विश्वस एस, सुशील कांबलेकर (राइट रेडर), देवांक, जंग कुन ली, मनप्रीत (राइट रेडर), रचित यादव (राइट रेडर), हिमांशु नरवाल, ओमिद मोहम्मदशाह, पुनीत कुमार (लेफ्ट रेडर)
डिफेंडर: नितेश कुमार, मयूर कदम (राइट कवर), मनजीत (लेफ्ट कवर), दीप कुमार (राइट कवर), यश मलिक (लेफ्ट कॉर्नर), प्रतीक (लेफ्ट कवर), अमनदीप काजल (राइट कॉर्नर), अंकित (राइट कॉर्नर), हरेंद्र (राइट कॉर्नर), आशीष (लेफ्ट कॉर्नर), संदीप सैनी
ऑल-राउंडर: मूलचंद मार्को, शिवांश ठाकुर


8. गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants Squad)

रेडर: प्रतीक दहिया, राकेश, हिमांशु सिंह, हिमांशु (राइट रेडर), श्रीधर कदम (राइट रेडर), अंकित दहिया, हरीश कमाची, वी. अजित कुमार
डिफेंडर: लकी शर्मा (राइट कॉर्नर), रोहित नांदल (लेफ्ट कवर), मिलाद जब्बारी (राइट कवर), शुभम कुमार (लेफ्ट कवर), अमित, सुमित
ऑल-राउंडर: मोहम्मदरेज़ा शाडलूई, नितिन पंवार, हिमांशु यादव, विश्वनाथ वी


9. जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers Squad)

रेडर: सोमबीर मेहरा, रितिक शर्मा, मंजीत, विनय, नितिन कुमार (राइट रेडर), अली चौबतारश (ईरान), मीतू, साहिल सतपाल, उदय कुमार पार्टे
डिफेंडर: रेजा मीरबाघेरी (ईरान), अभिषेक केएस (लेफ्ट कवर), रोनक सिंह (राइट कॉर्नर), नितिन कुमार (राइट कवर), मोहित (राइट कवर), आशिष कुमार (राइट कवर), दीपांशु खत्री (राइट कॉर्नर), साहिल देसवाल (लेफ्ट कवर), आर्यन कुमार (लेफ्ट कॉर्नर)
ऑल-राउंडर: नितिन रावल


10. तमिल थलाइवाज स्क्वाड

रेडर: नरेंद्र कंडोला, धीरज बैलमारे, अर्जुन देशवाल, योगेश यादव, अभिराज पवार (लेफ्ट रेडर), रोहित बेनीवाल (लेफ्ट रेडर), विशाल चाहल (राइट रेडर)
डिफेंडर: नितेश कुमार (लेफ्ट कॉर्नर), अनुज गवड़े (लेफ्ट कवर), आशीष (लेफ्ट कवर), हिमांशु (लेफ्ट कॉर्नर), रोनक (राइट कवर), सागर राठी (राइट कॉर्नर), तरुण (राइट कवर), अलीरेज़ा खलीली (राइट कॉर्नर, ईरान), मोहित (लेफ्ट कॉर्नर)
ऑल-राउंडर: मोइन शफाघी (ईरान), पवन सहरावत, सुरेश जाधव


11. पुनेरी पलटन (Puneri Paltan Squad)

रेडर: पंकज मोहिते, मोहित गोयत, आदित्य शिंदे, सचिन, मोहम्मद नबीबख्श (ईरान), स्टुअर्ट सिंह (राइट रेडर), अभिषेक गुंगे (राइट रेडर), मिलाद मोहाजेर (ईरान)
डिफेंडर: गौरव खत्री (राइट कॉर्नर), अबीनेश नडाराजन (राइट कवर), मोहम्मद अमान (लेफ्ट कॉर्नर), दादासो पुजारी (राइट कॉर्नर), विशाल भारद्वाज, वैभव रबाडे (राइट कवर), संजय एनानिया (राइट कॉर्नर), राकेश (लेफ्ट कॉर्नर), रोहन तुपारे
ऑल-राउंडर: असलम इनामदार, गुरदीप


12. तेलुगु टाइटन्स (Telugu Titans Squad)

रेडर: आशीष नरवाल, मंजीत, चेतन साहू, नितिन, रोहित सिंह, प्रफुल ज़वरे (लेफ्ट रेडर), जय भगवान
डिफेंडर: अजीत पवार (लेफ्ट कवर), सागर (राइट कवर), शुभम शिंदे (राइट कॉर्नर), अवि दुहान (राइट कवर), आमिर एजलाली (ईरान, राइट कॉर्नर), अमन (लेफ्ट कॉर्नर), अंकित (लेफ्ट कॉर्नर), बंटू मलिक (लेफ्ट कॉर्नर), राहुल डागर (लेफ्ट कॉर्नर)
ऑल-राउंडर: विजय मलिक, शंकर गडई, भारत, गणेश पार्की (नेपाल)


प्रो कबड्डी लीग 2025 ऑक्शन डेट/नीलामी

प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 के लिए Auction (नीलामी) 31 मई-01 जून 2025 को मुंबई में हुई। जिसमें दिग्गज ईरानी ऑलराउंडर मोहम्मदरेजा शादलुई चियानेह सबसे महंगे बिके, उन्हें गुजरात जायंट्स ने 2.23 करोड़ रूपये में ख़रीदा है।

PKL 12 के ऑक्शन को TV पर Star Sports चैनल पर और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग को जियो हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता था। अब आप इसके हाईलाइट्स को Jio Hotstar ऐप पर देख सकते है।


PKL 2025 में बिकने वाले पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
क्रम संख्याखिलाड़ी का नामपोजीशननीलामी मूल्य (₹)टीम
1मोहम्मदरेजा शादलुई चियानेहऑलराउंडर₹2.23 करोड़गुजरात जायंट्स
2देवंक दलालरेडर₹2.205 करोड़बंगाल वॉरियर्स
3आशु मलिकरेडर₹1.90 करोड़दबंग दिल्ली
4अंकित जगलानऑलराउंडर₹1.573 करोड़पटना पाइरेट्स
5अर्जुन देशवालरेडर₹1.405 करोड़तमिल थलाइवाज


प्रो कबड्डी 2025 पॉइंट्स टेबल

क्रमटीममैचजीतहारड्रॉअंक अंतरअंक
1बंगाल वॉरियर्स000000
2बेंगलुरु बुल्स000000
3दबंग दिल्ली000000
4गुजरात जायंट्स000000
5हरियाणा स्टीलर्स000000
6जयपुर पिंक पैंथर्स000000
7पटना पाइरेट्स000000
8पुनेरी पलटन000000
9तमिल थलाइवाज000000
10तेलुगु टाइटन्स000000
11यू मुम्बा000000
12यूपी योद्धास000000


वीवो प्रो कबड्डी 2025 ऑनलाइन लाइव मैच कैसे देखें?

वीवो प्रो कबड्डी 2025 के सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर होगी तो वहीं स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट देखा जा सकता है। मोबाइल में पीकेएल 2025 देखने के लिए आपको Jio Hotstar का Subscription लेना होगा।

इसके आलावा टीवी पर मुकाबले का मज़ा लेने के लिए TV Channels है:

  • हिंदी के लिए- स्टार स्पोर्ट्स 1 Hindi
  • इंग्लिश के लिए – स्टार स्पोर्ट्स 2
  • मराठी के लिए- स्टार स्पोर्ट्स 1 मराठी
  • बंग्ला के लिए – स्टार स्पोर्ट्स 1 बंग्ला



विवो प्रो कबड्डी लीग का पिछला सीजन किसने जीता था?

पिछले साल 18 अक्टूबर 2024 से शुरू हुए प्रो कबड्डी के 11वें सीजन के सभी लीग और नॉकआउट स्टेज के मैच सम्पन्न होने के बाद इसके फाइनल मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स के खिलाफ़ 9 अंको के बड़े अंतर से जीत दर्ज करते हुए पीकेएल 2024 का ख़िताब अपने नाम कर लिया और पहली बार चैम्पियन बनी। यह मैच 29 दिसंबर 2024 को पुणे के श्री शिव छत्रपती स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (बालेवाड़ी स्टेडियम) में खेला गया था।



---Advertisement---

Leave a Comment