तेलुगु टाइटन्स – प्रो कबड्डी टीम 2025

विशाखापट्टनम, हैदराबाद आधारित प्रो कबड्डी की फ्रेंचाइजी टीम तेलुगु टाइटंस लीग के डेब्यू सीजन से ही इसका हिस्सा रही है, 2025 में इसके कप्तान विजय मलिक है।



Telugu Titans Team Pro Kabaddi 2025
Telugu Titans Team Pro Kabaddi League 2025

Telugu Titans Team Season 12: विशाखापट्टनम, हैदराबाद आधारित प्रो कबड्डी लीग की फ्रेंचाइजी टीम तेलुगू टाइटन्स (తెలుగు టైటాన్స్) की स्थापना 2014 में हुई और यह टीम पहले सीजन से ही इस लीग का हिस्सा रही है। तेलुगु टाइटंस वीरा स्पोर्ट्स की एक फ्रेंचाइजी है, जिसके मालिक श्रीनिवास श्रीरामनेनी, गौतम रेड्डी और महेश कोल्ली है। टीम अपने अभ्यास मैच गाचीबोवली इनडोर स्टेडियम हैदराबाद और राजीव गाँधी इंडोर स्टेडियम, विशाखापट्टनम में खेलती है।

---विज्ञापन---

Coach & Captain: प्रो कबड्डी 2025 के लिए तेलुगू टाइटन्स ने विजय मलिक (Vijay malik) को कप्तान बनाया है, जिन्हें उन्होंने पीकेएल 2025 की नीलामी से 51.50 लाख रूपये में खरीदा है। तो वही हैदराबाद की कबड्डी टीम ने कृष्ण कुमार हुड्डा को मुख्य कोच और रमेश कुमार को सहायक कोच नियुक्त किया गया है।

तेलुगु टाइटन्स कबड्डी टीम डिटेल्स
तेलुगु टाइटंस कबड्डी टीम लोगो
टीम का नामतेलुगू टाइटंस
स्थापित2014
स्थानविशाखापट्टनम, हैदराबाद
मालिकवीरा स्पोर्ट्स
कप्तानविजय मलिक
प्रमुख कोचकृष्ण कुमार हुड्डा
घरेलू मैदानजीएमसी बालायोगी इनडोर स्टेडियम, हैदराबाद
राजीव गाँधी इंडोर स्टेडियम, विशाखापत्तनम
वेबसाइटwww.telugutitans.in

 

तेलुगु टाइटंस टीम 2025 प्लेयर्स लिस्ट (स्क्वाड और कप्तान)

तेलुगू टाइटंस कबड्डी टीम में कुल 20 खिलाड़ी है, जिनमें से 8 रेडर 8 डिफेंडर और 4 ऑलराउंडर है, कप्तानी के लिए टीम ने विजय मलिक को चुना है।

हैदराबाद टीम की ओर से रेडिंग करने के लिए मंजीत, जय भगवान और प्रफुल जवारे जैसे खिलाड़ी मौजूद होंगे, इसके अलावा टीम को डिफेंड करने के लिए सागर, अंकित, अजित पँवार के रूप में कुछ अनुभवी डिफेंडर होंगे, साथ ही शुभम शिंदे, और अमन भी टीम को डिफेंड करने के लिए मैट पर मौजूद होंगे।

  • भारत हूडा
  • शुभम शशिकांत शिंदे
  • विजय मलिक
  • अमीर होसैन एजलाली
  • आशीष नारवाल
  • अमन
  • मनजीत
  • जय भगवान
  • गणेश पार्की
  • राहुल दागर
  • शंकर
  • भीमराज गड़ाई
  • अजीत
  • पंडुरंग पवार
  • अंकीत
  • प्रफुल
  • सुदाम जावरे
  • सागर
  • चेतन साहू
  • नितिन
  • रोहित
  • बंटू
  • अवी

तेलुगू टाइटन्स ने ऑक्शन से कौन से खिलाड़ी खरीदे?

तेलुगु टाइटन्स ने 31 मई और 01 जून 2025 को हुए PKL 12 के ऑक्शन (नीलामी) से भारत हूडा, शुभम शशिकांत शिंदे, विजय मलिक, अमीर होसैन एजलाली, आशीष नरवाल, अमन, मनजीत, जय भगवान, गणेश पार्की, राहुल दागर को अपने साथ शामिल किया है।

खिलाड़ी का नामभूमिकाश्रेणीदेशबेस प्राइस (₹)नीलामी प्राइस (₹)
भारत हूडाआल राउंडरश्रेणी Aभारत30 लाख81 लाख
शुभम शशिकांत शिंदेडिफेंडर, दाएं कोनेश्रेणी Aभारत30 लाख80 लाख
विजय मलिकआल राउंडरश्रेणी Aभारत30 लाख51.50 लाख
अमीर होसैन एजलालीरेडरश्रेणी Cईरान13 लाख26 लाख
आशीष नारवालरेडरश्रेणी Cभारत13 लाख15.70 लाख
अमनडिफेंडर, बाएं कोनेश्रेणी Cभारत13 लाख13 लाख
मनजीतरेडरश्रेणी Cभारत13 लाख13 लाख
जय भगवानरेडरश्रेणी Cभारत13 लाख13 लाख
गणेश पार्कीआल राउंडरश्रेणी Cनेपाल13 लाख13 लाख
राहुल दागरडिफेंडर, बाएं कोनेश्रेणी Dभारत9 लाख9 लाख

तेलुगु टाइटंस टीम रिटेन प्लेयर्स लिस्ट

Retained Players: तेलुगु टाइटन ने PKL 2025 के लिए अंकित, प्रफुल सुदाम जावरे, शंकर भीमराज गदाई, अजीत पांडुरंग पवार, सागर, नितिन, रोहित, बंटू, अवी और चेतन साहू को रीटेन किया है।

खिलाड़ी का नामभूमिकाश्रेणीदेश
शंकरआल राउंडरERPभारत
भीमराज गड़ाईआल राउंडरERPभारत
अजीतडिफेंडर, बाएं कवरERPभारत
पंडुरंग पवारडिफेंडर, बाएं कवरERPभारत
अंकीतडिफेंडर, बाएं कोनेRYPभारत
प्रफुलबाएं रेडरRYPभारत
सुदाम जावरेबाएं रेडरRYPभारत
सागरडिफेंडर, दाएं कवरNYPभारत
चेतन साहूरेडरNYPभारत
नितिनरेडरNYPभारत
रोहितरेडरNYPभारत
बंटूडिफेंडर, बाएं कोनेNYPभारत
अवीडिफेंडर, दाएं कवरNYPभारत

 

 

तेलुगू टाइटंस का पिछले सीजनों का परफॉर्मेंस (Stats)

तेलुगु टाइटंस एक बार पीकेएल के दूसरे सीजन में प्लेऑफ तक पहुंची थी, जहां इसे सेमीफाइनल में बेंगलुरु बुल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद चौथे सीजन में एक बार फिर इसने प्लेऑफ में जगह बनाई लेकिन चैम्पियन नही बन पायी। टीम आज तक पीकेएल का कोई भी खिताब नहीं जीत पाई है।

हैदराबाद की कबड्डी टीम अब तक कुल 144 मैच खेल चुकी है, जिसमें से इसे 51 मुकाबलों में जीत और 74 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, तो वही 19 मैच टाई हुए हैं।

Telugu Titans Team के आँकड़े (Stats)
सीजनकुल मैचजीतेहारेड्रास्थान
सीजन 1146535
सीजन 2148333
सीजन 3147705
सीजन 4148422
सीजन 52271235 (जोन बी)
सीजन 62281315
सीजन 722613311वां
सीजन 822117412वां
सीजन 922220012वां
सीजन 1022219112वां
सीजन 1122121007वां

तेलुगु की कबड्डी टीम के लिए 8वां सीजन (2021) सबसे खराब रहा जब यह कुल 22 मुकाबले खेलने के बाद केवल एक ही मुकाबला जीत सकी, 4 मुकाबले ड्रॉ हुए तो वही 17 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। इस तरह यह सीजन 8, 9 और 10 की अंक तालिका में आखरी स्थान पर रही।

 

 

तेलुगु टाइटंस का मैच कब है? शेड्यूल

इस साल प्रो कबड्डी सीजन 12 की शुरूआत 18 अगस्त 2025 से हो सकती है, तेलुगु टाइटन्स का पहला मुकाबला पहले दिन ही बेंगलुरू बुल्स के साथ रात 8 बजे से खेला जा सकता है, इसके बाद 19 अगस्त को तमिल थलाइवाज, 22 अगस्त को जयपुर पिंक पैंथर्स, 26 अगस्त को दबंग दिल्ली के साथ कुछ अन्य मुकाबले निर्धारित किए जा सकते हैं। फिलहाल शेड्यूल की घोषणा नहीं हुई है, यह संभावित टाइम-टेबल दिया गया है।

Telugu Titans Matches (संभावित समय सारिणी 2025)
  1. 18 अगस्त – तेलुगु टाइटन्स vs बेंगलुरु बुल्स – 8:00 PM
  2. 19 अगस्त – तेलुगु टाइटन्स vs तमिल थलाइवाज – 8:00 PM
  3. 22 अगस्त – तेलुगु टाइटन्स vs जयपुर पिंक पैंथर्स – 8:00 PM
  4. 26 अगस्त – तेलुगु टाइटन्स vs दबंग दिल्ली – 9:00 PM
  5. 28 अगस्त – तेलुगु टाइटन्स vs पटना पाइरेट्स – 9:00 PM
  6. 2 सितंबर – बेंगलुरु बुल्स vs तेलुगु टाइटन्स – 9:00 PM
  7. 6 सितंबर – तमिल थलाइवाज vs तेलुगु टाइटन्स – 9:00 PM
  8. 9 सितंबर – तेलुगु टाइटन्स vs पुणेरी पलटन – 8:00 PM
  9. 14 सितंबर – यूपी योद्धा vs तेलुगु टाइटन्स – 8:00 PM
  10. 18 सितंबर – तेलुगु टाइटन्स vs हरियाणा स्टीलर्स – 8:00 PM
  11. 20 सितंबर – तेलुगु टाइटन्स vs यू मुम्बा – 9:00 PM
  12. 21 सितंबर – बंगाल वॉरियर्स vs तेलुगु टाइटन्स – 8:00 PM
  13. 23 सितंबर – गुजरात जायंट्स vs तेलुगु टाइटन्स – 8:00 PM
  14. 28 सितंबर – यू मुम्बा vs तेलुगु टाइटन्स – 9:00 PM
  15. 30 सितंबर – जयपुर पिंक पैंथर्स vs तेलुगु टाइटन्स – 9:00 PM
  16. 4 अक्टूबर – तेलुगु टाइटन्स vs यूपी योद्धा – 8:00 PM
  17. 7 अक्टूबर – तेलुगु टाइटन्स vs बंगाल वॉरियर्स – 9:00 PM
  18. 9 अक्टूबर – हरियाणा स्टीलर्स vs तेलुगु टाइटन्स – 8:00 PM
  19. 12 अक्टूबर – दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटन्स – 8:00 PM
  20. 14 अक्टूबर – तेलुगु टाइटन्स vs गुजरात जायंट्स – 8:00 PM
  21. 18 अक्टूबर – पटना पाइरेट्स vs तेलुगु टाइटन्स – 9:00 PM
  22. 20 अक्टूबर – पुणेरी पलटन vs तेलुगु टाइटन्स – 9:00 PM

 

Tamil Titans Kabaddi Team Position (Points Table)

तेलुगू टाइटंस पॉइंट्स टेबल 2025
स्थानकुल मैचजीतेहारेड्रापॉइंट

 

तेलुगू टाइटंस टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी है?

रेडर्स: अमीर होसैन एजलाली, आशीष नारवाल, मनजीत, जय भगवान, चेतन साहू, नितिन, रोहित, प्रफुल, सुदाम जावरे
डिफेंडर्स: शुभम शशिकांत शिंदे, अजीत पंडुरंग पवार, अमन, सागर, राहुल दागर, शंकर भीमराज गड़ाई, अंकीत, बंटू, अवी
ऑल-राउंडर्स: भारत हूडा, विजय मलिक, गणेश पार्की, भीमराज गड़ाई, शंकर।

 

तेलुगु टाइटन कबड्डी टीम का कैप्टेन कौन है?

2025 में खेले जा रहे प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन में तेलुगू टाइटंस टीम की कप्तानी विजय मलिक कर रहे हैं, फ्रेंचाइजी ने उन्हें ₹50.59 लाख में नीलामी से खरीदा है। हालांकि इससे पहले उन्हे कप्तानी का कोई अनुभव नहीं हैं।

 

---Advertisement---

Leave a Comment