प्रो कबड्डी लीग 2015 अंक तालिका (PKL 2 Points Table)

प्रो कबड्डी लीग का दूसरा सीजन 18 जुलाई 2015 से शुरू हुआ जो 23 अगस्त 2015 तक चला आठ टीमों वाले इस टूर्नामेंट की टॉप 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था जिसमें टॉप पर रही जो मुंबा ने इस सीजन का खिताब भी जीता।

प्रो कबड्डी लीग सीजन 2 (2015) पॉइंट्स टेबल

रैंकटीममैच खेलेंजीतेहारेड्रास्कोर अंतरपॉइंट्स
1यू मुम्बा
(विजेता)
1412204060
2तेलुगु टाइटंस148338550
3बेंगलुरु बुल्स149505548
4पटना पाइरेट्स14761-1841
5जयपुर पिंक पैंथर्स146714338
6बंगाल वारियर्स14491-6327
7दबंग दिल्ली केसी14491-6827
8पुणेरी पलटन142111-7421

प्रो कबड्डी लीग का पॉइंट्स सिस्टम इस प्रकार है:

  • जीतने पर: 5 पॉइंट
  • ड्रॉ पर: 3 पॉइंट
  • 7 अंक से कम से हारने पर: 1 पॉइंट
  • 7+ अंक से हारने पर: 0 पॉइंट

लीग स्टेज की टॉप 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती हैं।


पीकेएल सीजन 2 में टॉप पर कौन सी टीम थी?

पीकेएल सीजन 2 की अंक तालिका में पहले नंबर पर यू मुंबा थी, तो वहीं तेलुगू टाइटंस दूसरे पर, बेंगलुरु बुल्स तीसरे और चौथे नंबर पर पटना पाइरेट्स थी, इन चारों ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफ़ाई किया था। जिसमें से फाइनल जीतने के बाद यू मुंबा चैंपियन और बेंगलुरु बुल्स रनरअप थी, तेलुगु टाइटन्स तीसरे स्थान और पटना पाइरेट्स को चौथा स्थान हासिल हुआ।