प्रो कबड्डी 2016 अंक तालिका (PKL 4 Points Table)

प्रो कबड्डी लीग का चौथा सीजन 25 जून से 31 जुलाई 2016 तक खेला गया, यह इसी साल खेला जाने वाला दूसरा सीजन था, इसी साल जनवरी में प्रो कबड्डी का तीसरा सीजन भी खेला गया था। इसके आयोजकों ने इसे और भी लोकप्रिय और लोगों के साथ इसका जुड़ाव बढ़ाने के लिए 2016 में दो बार प्रो कबड्डी लीग आयोजित करने का फैसला लिया।

प्रो कबड्डी लीग सीजन 4 (2016) पॉइंट्स टेबल

रैंकटीममैच खेलेंजीतेहारेड्रास्कोर अंतरपॉइंट्स
1पटना पाइरेट्स
(विजेता)
1410401452
2तेलुगु टाइटंस148426750
3जयपुर पिंक पैंथर्स148512247
4पुणेरी पलटन146622342
5यू मुम्बा14761-1842
6बेंगलुरु बुल्स14581-5532
7दबंग दिल्ली केसी14491729
8बंगाल वारियर्स14392-6026

प्रो कबड्डी लीग का पॉइंट्स सिस्टम:

मैच जीतने वाली टीम को: 5 पॉइंट
मैच टाई होने पर: 3 पॉइंट
7 या उससे कम पॉइंट से हारने पर: 1 पॉइंट
7 से ज्यादा पॉइंट से हारने पर: कोई पॉइंट नहीं
नोट: पॉइंट्स टेबल की टॉप 4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती हैं।

पीकेएल 4 में कौन सी टीम टॉप पर थी?

पीकेएल 2016 के जून संस्करण और PKL के चौथे सीजन के लीग स्टेज की अंक तालिका में पटना पाइरेट्स 14 में से 10 मैच जीतकर 52 अंकों के साथ टॉप पर थी और इस साल की चैंपियन भी बनी थी यह इसका लगातार दूसरा खिताब था। हालांकि पटना पाइरेट्स के अलावा प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चार टीमों में तेलुगु टाइटंस, जयपुर पिंक पैंथर और पुणेरी पलटन का भी नाम था।

जहां जयपुर पिंक पैंथर्स रनर अप रही वहीं पुणेरी पलटन पहले सेमीफाइनल और तेलुगु टाइटंस दूसरे सेमीफाइनल राउंड में हारने के बाद तीसरे स्थान के लिए आपस में भिड़े जिसमें पुणेरी पलटन ने जीत दर्ज कर तीसरा स्थान हासिल किया।