PKL 12 Purse Value: नीलामी से पहले देखें किस टीम के पास है कितना पैसा?

PKL 12 खिलाड़ियों की नीलामी में दबंग दिल्ली के पास सबसे ज़्यादा ₹4.56 करोड़ की राशि है, जबकि यूपी योद्धा के पास सबसे कम ₹1.86 करोड़ की राशि है। जानिए सभी टीमों की पर्स वैल्यू...



PKL 12 Remaining Purse Value of All Teams

PKL 12 Remaining Purse Value All Teams: 2025 में प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन की नीलामी 31 मई और 1 जून को होने जा रही है। इसमें सभी 12 फ्रेंचाइज़ी टीमें अपने लिए सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपनी टीम में शामिल करने की कोशिश करेंगी। हालांकि, नीलामी में उसी टीम का पलड़ा भारी रहेगा जिसके पास सबसे ज़्यादा बची हुई पर्स राशि (शेष बजट) होगी।

---विज्ञापन---

आपको बता दे की ऑक्शन में जिस टीम के पास अधिक रिमेनिंग पर्स वैल्यू होती है, वे खास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए अच्छी-खासी कीमत की बिडिंग करके उसे अपने साथ शामिल कर सकते है।

पीकेएल सीजन 12 के ऑप्शन से पहले सभी 12 टीमों की बची हुई पर्स वैल्यू सामने आ गई है, जिसके अनुसार दबंग दिल्ली के पास सबसे ज्यादा 4.56 करोड रुपए की राशि है, तो वही यूपी योद्धा सबसे कम (मात्र एक करोड़ 86 लाख रुपए) लेकर नीलामी में उतरेंगे।


PKL में हर टीम को मिलती है ₹5 करोड़ की पर्स वैल्यू

प्रो कबड्डी लीग 2025 के लिए सभी टीमों (फ्रेंचाइजियों) को पर्स वैल्यू के रूप में 5 करोड रुपए की राशि मिलती है, जिसका इस्तेमाल वह खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए कर सकते हैं। सभी फ्रेंचाइजी अपने मौजूदा स्क्वाड में से कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करती है, और कुछ खिलाड़ियों को नीलामी से खरीदती है।

रिटन किए जाने वाले और ऑक्शन से खरीदे जाने वाले दोनों तरह के खिलाड़ियों की सैलरी या कीमत इसी 5 करोड रुपए की पर्स वैल्यू से खर्च की जाती है।

यहाँ जाने: प्रो कबड्डी ऑक्शन 2025: कब होगी PKL 12 की नीलामी? फ्री में कैसे देखें?


PKL 2025: नीलामी से पहले सभी टीमों की बची हुई पर्स वैल्यू

पीकेएल 12 की नीलामी से पहले सभी फ्रेंचाइजी टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है, इसके बाद सभी 12 टीमों के पास बची हुई पर्स वैल्यू कुछ इस प्रकार है।

क्र. सं.टीम (फ्रेंचाईजी)पर्स में बची राशि
1दबंग दिल्ली₹4.56 करोड़
2बेंगलुरु बुल्स₹4.12 करोड़
3गुजरात जायंट्स₹4.08 करोड़
4बंगाल वॉरियर्स₹3.95 करोड़
5पटना पाइरेट्स₹3.55 करोड़
6तेलुगु टाइटन्स₹3.40 करोड़
7जयपुर पिंक पैंथर्स₹3.30 करोड़
8तमिल थलाइवाज़₹2.55 करोड़
9पुनेरी पलटन₹2.49 करोड़
10हरियाणा स्टीलर्स₹2.46 करोड़
11यू मुम्बा₹2.31 करोड़
12यूपी योद्धा₹1.86 करोड़

PKL 12 खिलाड़ियों की नीलामी में दबंग दिल्ली के पास सबसे ज़्यादा ₹4.56 करोड़ की राशि है, जबकि यूपी योद्धा के पास सबसे कम ₹1.86 करोड़ की राशि है।



दबंग दिल्ली के पास सबसे अधिक पर्स वैल्यू

प्रो कबड्डी लीग में शामिल दबंग दिल्ली टीम ने इस बार केवल अपने दो युवा खिलाड़ियों संदीप और मोहित को रिटेन किया है, तो वहीं अनुराग देशवाल और रमन सिंह के रूप में दो न्यू यंग प्लेयर भी टीम में शामिल किए गए है। जिसके चलते उनके पास सबसे ज्यादा 4.56 करोड रुपए की बची हुई पर्स वैल्यू उपलब्ध है।

नियमों के अनुसार दिल्ली को कम से कम 18 खिलाड़ी रखने हैं, और उनके पास फिलहाल 4 खिलाड़ी हैं। ऐसे में दबंग दिल्ली के पास कुल 14 स्टॉल खाली हैं, जिन्हे वह नीलामी में पूरा करेगी। इसके अलावा टीम के पार 3 FBM कार्ड भी उपलब्ध है, जिनका इस्तेमाल वह नीलामी में अपने पुराने प्लेयर्स को वापस लाने में कर सकती है।

यहाँ देखें: PKL 12: ऑक्शन से पहले दबंग दिल्ली द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट


यूपी योद्धा के पास सबसे कम बजट

सामने आई रिमेनिंग पर्स वैल्यू के हिसाब से यूपी योद्धा के पास सबसे कम 1.86 करोड रुपए की शेष राशि है, जिसका इस्तेमाल वह नीलामी में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए करेगी। हालांकि पीकेएल सीजन 12 की नीलामी से पहले ही यूपी योद्धाज ने अपने अधिकतम खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था।

फिलहाल यूपी योद्धा के पास कुल 13 खिलाड़ी है, यदि टीम कम से कम 18 खिलाड़ी रखती है, तो इन्हें नीलामी से केवल 5 खिलाड़ियों को खरीदना होगा ,ऐसे में यूपी योद्धा की तरफ से कोई भी बड़ी बोली लगने की उम्मीद नहीं है।

हालांकि यदि फ्रेंचाइजी ऑक्शन में 9 लाख बेस प्राइस वाले चार खिलाड़ियों को उनके बेस प्राइस पर खरीदती है, तो वह एक खिलाड़ी के लिए अधिकतम 1.5 करोड़ की बोली लगा सकते हैं। यूपी के पास 2 FBM कार्ड भी उपलब्ध है।

यहाँ देखें: PKL 12: यूपी योद्धा द्वारा रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची


फाइनल बिड मैच (FBM) क्या है?

प्रो कबड्डी में फाइनल बिड मैच (FBM) एक ऐसा नियम है, जिससे टीमें अपने द्वारा रिलीज किए हुए खिलाड़ी को वापस पा सकती हैं, इसके लिए उन्हे नीलामी में उस खिलाड़ी के लिए लगाई गई आखिरी बोली (Final Bid) की कीमत चुकानी होगी।

आमतौर पर हर टीम के पास अधिकतम 3 FBM कार्ड होते है, लेकिन इसका इस्तेमाल इस पर निर्भर करता है कि नीलामी से पहले उन्होंने कितने खिलाड़ी रिलीज़ किए हैं।

अगर किसी टीम ने नीलामी से पहले 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, तो वो सिर्फ 1 बार FBM कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है। लेकिन अगर किसी टीम ने 5 या उससे कम खिलाड़ी रिटेन किए हैं, तो वो 2 या 3 बार FBM कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है।

यहाँ जानिए: पीकेएल में सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है? (मोस्ट एक्सपेंसिव प्लेयर ऑफ प्रो कबड्डी)


PKL 12: स्क्वाड में खिलाड़ियों की संख्या से जुड़े नियम

प्रो कबड्डी के नियमों के अनुसार हर एक टीम को अपने स्क्वाड में कम से कम 18 खिलाड़ियों को शामिल करना होगा, टीमें अधिकतम 25 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती हैं। हालांकि मेट (मैदान) पर एक स्क्वाड में कम से कम दो और अधिकतम 4 विदेशी खिलाड़ी ही हो सकते हैं।

नीलामी में शामिल खिलाड़ियों का बेस प्राइस

प्रो कबड्डी सीजन 12 के ऑक्शन में शामिल होने वाले सभी घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों (ऑलराउंडर, डिफेंडर और रेडर्स) को चार कैटेगरी (A, B, C और D) में बांटा गया है। हर एक कैटेगरी का बेस प्राइस इस प्रकार है:

  • कैटेगोरी A: ₹30 लाख
  • कैटेगोरी B: ₹20 लाख
  • कैटेगोरी C: ₹13 लाख
  • कैटेगोरी D: ₹9 लाख


प्रो कबड्डी लीग 2025 की नीलामी कहां और कब होगी?

प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 का ऑक्शन 31 मई और 1 जून 2025 को मुंबई में आयोजित किया जाएगा, जिसमें 500 से अधिक खिलाड़ी शामिल होंगे। पहले दिन की नीलामी 31 मई को रात 7:00 से शुरू होगी, जिसमें कैटेगरी ए और कैटेगरी बी के खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। नीलामी का लाइव प्रसारण आप घर बैठे जिओ हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं।

यहाँ देखें: प्रो कबड्डी ऑक्शन लाइव कैसे देखें 2025? (मोबाइल और टीवी पर)


---Advertisement---

Leave a Comment