PKL 12 Winner: फाइनल जीतकर दूसरी बार चैम्पियन बनी दबंग दिल्ली? पुनेरी पलटन रही रनरअप

प्रो कबड्डी लीग 2025 फाइनल – दबंग दिल्ली केसी ने पुनेरी पलटन को 31-28 से हराकर PKL सीजन 12 का खिताब जीता। जानिए पूरे मैच की हाइलाइट्स, टॉप खिलाड़ियों का प्रदर्शन और स्टैट्स।




प्रो कबड्डी लीग 2025 किसने जीता?
प्रो कबड्डी लीग 2025 किसने जीता?

PKL 12 Winner & Runner Up: 29 अगस्त से शुरू हुआ प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन 31 अक्टूबर 2025 को खेले गए फाइनल मैच में दबंग दिल्ली की जीत के साथ ही समाप्त हो गया है। इसमें 12 टीमों ने भाग लिया था और सभी मुकाबले भारत के तीन बड़े शहरों विशाखापट्टनम (Vizag), चैन्नई, जयपुर और दिल्ली में आयोजित किया गया, जिसके फाइनल में दिल्ली ने सीजन 10 की चैंपियन रही पुनेरी पलटन को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता और प्रो कबड्डी सीजन 12 की चैंपियन बनी।

आपको बता दें कि पुनेरी पलटन इसे मिलाकर चार में से तीन सीजनों में फाइनल तक पहुंची है, सीजन 9 में उपविजेता, सीजन 10 में विजेता और अब सीजन 12 में रनर अप बनी है।

सीजन12वां
तारीख31 अक्टूबर 2025
स्थानत्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, नई दिल्ली
विजेतादबंग दिल्ली
उप विजेतापुनेरी पलटन

प्रो कबड्डी लीग 2025 का फाइनल किसने जीता?

शुक्रवार, 31 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली के त्यागराज इंडोर स्टेडियम में दबंग दिल्ली केसी और पुनेरी पलटन के बीच खेले गए PKL सीजन 12 के फाइनल में दबंग दिल्ली केसी ने पुनेरी पलटन को 31-28 से मात देकर प्रो कबड्डी लीग 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया है। दिल्ली ने अपना पहला खिताब पीकेएल सीजन 8 (2021-22) में पटना पाइरेट्स को फाइनल में हराकर जीता था।


कुछ ऐसा रहा प्रो कबड्डी सीजन 12 के फाइनल मैच का हाल

दोनों ही टीमों ने खेल की शुरुआत शानदार तरीके से की जहां पहले हाफ में दिल्ली 14-20 से आगे थी, जिसे दिल्ली ने 2nd हाफ के 7वें मिनट तक बरकरार रखा। लेकिन इसके बाद पुनेरी पलटन के खिलाड़ियों ने शानदार वापसी की और दिल्ली को ऑल आउट कर मैच को लगभग टाई की कागर पर ला दिया।

मैच के अंतिम 1 मिनट में यह फासला केवल 1 पॉइंट का रह गया, लेकिन आखिरी कुछ सेकेंड्स में फज़ल अत्राचल्ली ने शानदार टैकल करते हुए आदित्य शिंदे को टैकल किया और मैच को दिल्ली की झोली में डाल दिया।

पीकेएल 12 के फाइनल मैच के दौरान दबंग दिल्ली की ओर से नीरज नरवाल ने ने 9 अंक, अजिंक्य पवार ने 6 अंक और आशु, सुरजीत, सौरभ नंदल और अनुराग ने 2-2 अंक जोड़े, इतना ही नहीं फजल अत्राचल्ली ने बेहद महत्वपूर्ण 1 अंक जुटाया।

पुनेरी पलटन की ओर से आदित्य शिंदे ने रेडिंग में 10 अंक जुटाए तो वही पंकज मोहिते और अबिनेश ने भी 4-4 अंक जुटाकर खेल को अपने पाले में लाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। इसके साथ ही गौरव खत्री ने डिफ़ेस की तरफ से 3 अंक और गुरदीप ने 2 अंक जुटाए, कप्तान असलम इनामदार और मोहम्मद अमान ने 1-1 अंकों का योगदान किया।



प्रो कबड्डी 2025 का शानदार अंत

प्रो कबड्डी लीग 2025 का फाइनल मुकाबला एक यादगार रोमांचक जंग साबित हुआ। दबंग दिल्ली केसी ने अपने जज़्बे, रणनीति और संयम से साबित कर दिया कि वे लीग की सबसे मजबूत टीमों में से एक हैं।

पुनेरी पलटन ने भी पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल तक पहुंचकर अपनी निरंतरता को साबित किया।

जैसे ही PKL सीजन 12 का समापन हुआ, फैंस अब अगली सीजन यानी PKL 2026 का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं — क्योंकि कबड्डी का जोश और उत्साह अब और भी बढ़ चुका है!

---Advertisement---

Leave a Comment