प्रो कबड्डी लीग 2014 अंक तालिका (PKL 1 Points Table)

प्रो कबड्डी लीग का उद्घाटन सत्र वर्ष 2014 में खेला गया, यह इस टूर्नामेंट का पहला सीजन था, जिसमें 8 टीमें शामिल थी। यह टूर्नामेंट 26 जुलाई 2014 से 31 अगस्त 2014 तक डबल राउंड रोमिंग फॉर्मेट में खेला गया। इसके पहले ही सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स ने इतिहास रचते हुए, इसका पहला टाइटल खिताब जीत लिया और PKL की पहली चैंपियन बनी।

प्रो कबड्डी लीग सीजन 1 (2013-14) पॉइंट्स टेबल

रैंकटीममैच खेलेंजीतेहारेड्रास्कोर अंतरपॉइंट्स
1जयपुर पिंक पैंथर्स
(विजेता)
141031054
2यू मुम्बा14833051
3बेंगलुरु बुल्स14851047
4पटना पाइरेट्स14752045
5तेलुगु टाइटन्स14653042
6दबंग दिल्ली केसी14581032
7बंगाल वारियर्स14491024
8पुणेरी पलटन142120017

प्रो कबड्डी लीग में पॉइंट्स सिस्टम इस तरह काम करता है:

  • अगर टीम मैच जीतती है, तो उसे 5 पॉइंट्स मिलते हैं।
  • अगर मैच ड्रॉ (बराबरी) होता है, तो दोनों टीमों को 3-3 पॉइंट्स मिलते हैं।
  • अगर टीम 7 या उससे कम अंकों से हारती है, तो उसे 1 पॉइंट मिलता है।
  • अगर टीम 7 या ज्यादा अंकों से हारती है, तो उसे कोई पॉइंट नहीं मिलता।

आखिर में, जो टॉप 4 टीमें होती हैं, वे प्लेऑफ में जाती हैं।


पीकेएल के पहले सीजन में टॉप पर कौन सी टीम थी?

प्रो कबड्डी सीजन 1 में जयपुर पिंक पैंथर्स 14 में से सर्वाधिक 10 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में 54 अंकों के साथ टॉप पर थी, तो वही यू मुंबा दूसरे नंबर पर, बेंगलुरू बुल्स तीसरे और पटना पाइरेट्स चौथे नंबर पर थी। इसके अलावा पुनेरी पलटन वह टीम थी, जो 14 में से 12 मैच हारने के बाद इस सीजन सबसे लास्ट थी।