प्रो कबड्डी 2023-24 अंक तालिका (PKL 10 Points Table)

प्रो कबड्डी लीग का दसवां सीजन 2 दिसंबर 2023 से 1 मार्च 2024 तक इसके ओरिजिनल कारवां फॉर्मेट (जिसे होम और अवे फॉर्मेट भी कहा जाता है) में भारत के 12 शहरों में खेला गया। जिसके लीग स्टेज की टॉप 6 टीमों में क्रमशः पुणेरी पलटन, जयपुर पिंक पैंथर, दबंग दिल्ली, गुजरात जाइंट्स, हरियाणा स्टीलर्स और पटना पाइरेट्स शामिल थी। इन सभी 6 टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था, जिसमें से पुणेरी पलटन चैंपियन और हरियाणा स्टीलर्स रनर अप रही थी।


🏆 प्रो कबड्डी पॉइंट्स सिस्टम (अंक प्रणाली):
✅ जीतने पर: 5 अंक
🤝 मैच ड्रॉ (बराबरी) होने पर: 3 अंक
😓 7 या उससे कम अंकों से हारने पर: 1 अंक
❌ 7 से ज्यादा अंकों से हारने पर: 0 अंक

नोट: टॉप 6 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती हैं।

पीकेएल सीजन 10 में कौन सी टीम टॉप पर थी?

प्रो कबड्डी 2023-24 सीजन में पुणेरी पलटन लीग स्टेज में खेले गए 22 मैचों में से सर्वाधिक 17 में जीत दर्ज करते हुए 96 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल की टॉपर थी। इसके बाद जयपुर पिंक पैंथर्स 16 मैच जीत कर 92 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रही। हालांकि 22 में से केवल एक मैच जीतने वाली तेलुगू टाइटंस के लिए यह सीजन बेहद बेकार रहा और यह अंक तालिका में सबसे नीचे रहे।