प्रो कबड्डी लीग 2021-22 अंक तालिका (PKL 8 Points Table)

प्रो कबड्डी लीग का आठवां सीजन जो 2020 में होना था, उसे कॉविड-19 महामारी के चलते 22 दिसंबर 2021 से 25 फरवरी 2022 तक दर्शकों की गैर मौजूदगी में बेंगलुरु के केवल एक ही स्टेडियम “शेरेटन ग्रैंड होटल एंड कन्वेंशन सेंटर” में खेला गया। यह सीजन दबंग दिल्ली ने जीता।

प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 (2021-22) पॉइंट्स टेबल

रैंकटीममैच खेलेजीतेहारेड्रापॉइंट
Q1पटना पाइरेट्स22165186
Q2दबंग दिल्ली
विजेता
22126475
Q3यूपी योद्धा22109368
Q4गुजरात जायंट्स22108467
Q5बंगलुरु बुल्स22118366
Q6पुणेरी पलटन22129165
7हरियाणा स्टीलर्स22109364
8जयपुर पिंक पैंथर्स221010263
9बंगाल वारियर्स22910357
10यू मुम्बा22710555
11तमिल थालईवाज22511647
12तेलुगु टाइटन्स22117427

प्रो कबड्डी लीग का पॉइंट्स सिस्टम:

टीम के मैच जीतने पर: 5 पॉइंट
मैच ड्रॉ (बराबरी) होने पर: 3 पॉइंट
7 या उससे कम अंकों से हारने पर: 1 पॉइंट
7 से ज्यादा अंकों से हारने पर: 0 पॉइंट

नोट: पॉइंट्स टेबल की टॉप 6 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करती हैं।


PKL 8 में कौन सी टीम टॉप पर थी?

प्रो कबड्डी 2021-22 में लीग स्टेज पर 22 मैचों में से 16 में जीत दर्ज करके पटना पाइरेट्स टॉप पर थी, हालांकि यह फाइनल नहीं जीत पाई और दबंग दिल्ली से हारने के बाद इसे उपविजेता बनकर संतुष्ट होना पड़ा। इसके साथ ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली टॉप 6 टीमों में पटना पाइरेट्स के अलावा दबंग दिल्ली, यूपी योद्धा, गुजरात जायंट्स, बेंगलुरु बुल्स और पुणेरी पलटन का नाम शामिल था।

2021 में तेलुगु टाइटंस की स्थिति क्या थी?

पीकेएल सीजन 8 में तेलुगु टाइटंस का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा और यह 22 में से केवल एक ही मैच पाई, हालांकि इसके चार मुकाबले टाई रहे और यह प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही।