प्रो कबड्डी 2025: टॉप रेडर, डिफेंडर और सबसे ज्यादा पॉइंट वाले खिलाड़ी

प्रो कबड्डी 2025 में बंगाल वॉरियर्स के देवांक दलाल टॉप रेडर और पुनरी पलटन के गौरव खत्री टॉप डिफेंडर के स्थान पर काबिज है। यहाँ देखें टॉप रेडर्स और डिफेंडर्स की लिस्ट...



---विज्ञापन---

pro kabaddi 2025 top raider defenders list

29 अगस्त 2025 से शुरू हुए प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के पूरे टूर्नामेंट के दौरान सबकी नजरें टॉप रेडर (Top Raider), टॉप डिफेंडर (Top Defenders) और सबसे ज्यादा अंक (Point) हासिल करने वाले खिलाड़ियों पर है। ऐसे में यहाँ इस सीजन के सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाला खिलाड़ी कौन है? इसकी पूरी लिस्ट दी गयी है।

---विज्ञापन---

इस बार रेडिंग में देवांक दलाल और आशु मलिक के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। तो वहीं डिफेंडिंग में सबसे ज्यादा सक्सेसफुल टैकल कर गौरव खत्री और सुमित सागवान एक दुसरे को कड़ी चुनौती देते दिखाई दे रहे है। आइए अब आपके साथ प्रो कबड्डी में ऑरेंज बैंड और ग्रीन बैंड की रेस में टॉप पर कौन है? इस पर एक नजर डालते है।

टॉप रेडर:देवांक दलाल (271)
टॉप डिफेंडर:जयदीप दहिया (63)
मोस्ट पॉइंट्स:देवांक दलाल (271)

प्रो कबड्डी टॉप रेडर 2025 की लिस्ट (ग्रीन बैंड)

प्रो कबड्डी लीग 2025 सीजन में फिलहाल सबसे ज्यादा बार सफलतापूर्वक रेड करने वाले खिलाड़ी बंगाल वॉरियर्स टीम के दिग्गज रेडर देवांक दलाल इस सीजन के नंबर 1 रेडर हैं। देवांक अब तक अपने 16 मैचों में सर्वाधिक 214 सफल रेड्स को अंजाम दे चुके है। इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 271 रेड पॉइंट्स भी हासिल किए हैं।

देवांक के बाद पटना पाइरेट्स के दिग्गज रेडर अयान लोछाब इस सीजन फिलहाल दूसरे नंबर पर है। तमिल थलाइवाज के कप्तान अर्जुन देशवाल अपने 17 मैच में 189 रेड पॉइंट के साथ इस लिस्ट में दूसरे तीसरे नंबर पर हैं।

क्र.सं.खिलाड़ी का नामटीममैचरैड पॉइंट्स
1देवांक दलालबंगाल वॉरियर्स16271
2अयान लोछाबपटना पाइरेट्स16213
3अर्जुन देशवालतमिल थलाइवाज17189
4भरत हुड्डातेलुगु टाइटंस17157
5अलीरेज़ा मिर्ज़ायनबेंगलुरु बुल्स16156
6आशु मलिकदबंग दिल्ली12146
7विजय मलिकतेलुगु टाइटंस17140
8नितिन धनखड़जयपुर पिंक पैंथर्स13135
9गगन गौड़ायूपी योद्धा17130
10शिवम पटारेहरियाणा स्टीलर्स16125

● प्रो कबड्डी में इन रेडरों ने मचाया धमाल? सभी सीजन के टॉप रेडर्स
●  पीकेएल 2025 प्वाइंट्स टेबल (अपडेटेड)
● पीकेएल के सभी विजेताओं की लिस्ट


PKL 12 टॉप डिफेंडर्स: सर्वाधिक टैकल प्वाइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी?

प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन में हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान जयदीप दहिया अब तक खेले गए 16 मैचों में सर्वाधिक 63 टैकल पॉइंट्स के साथ 2025 के टॉप डिफेंडर्स की लिस्ट में पहले स्थान पर है। तो वहीं तमिल थलाइवाज के नितेश कुमार अपने 17 मैचों में 59 सफल टैकल्स को अंजाम देकर 62 टैकल पॉइंट्स के साथ दुसरे स्थान पर है।

दीपक के अलावा पुनेरी पलटन की ओर से खेलने वाले डिफेंडर गौरव खत्री इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है उन्होंने 16 मुकाबले खेलते हुए कुल 47 सफल टैकल्स किए हैं और 50 टैकल पॉइंट्स लिए है।

#प्लेयर का नामटीममैचटैकल पॉइंट्स
1जयदीप दहियाहरियाणा स्टीलर्स1663
2नितेश कुमारतमिल थलाइवाज1762
3गौरव खत्रीपुनेरी पलटन1650
4दीपक शंकरबेंगलुरु बुल्स1549
5फज़ल अत्राचलीदबंग दिल्ली1749
6सौरभ नांदलदबंग दिल्ली1747
7आशीष मलिकबंगाल वॉरियर्स1547
8सुनील कुमारयू मुंबा1645
9योगेश दहियाबेंगलुरु बुल्स1644
10हितेशयूपी योद्धास1744


प्रो कबड्डी 2025 में सबसे ज्यादा अंक (Most Total Points)

  1. देवांक दलाल (बंगाल वॉरियर्स) – 272 अंक
  2. अयान लोहचब (पटना पाइरेट्स) – 218 अंक
  3. अर्जुन देशवाल (तमिल थलाइवाज) – 189 अंक
  4. भरत हुड्डा (तेलुगु टाइटंस) – 173 अंक
  5. अलीरेज़ा मिर्ज़ायन (बेंगलुरु बुल्स) – 160 अंक
  6. आशु मलिक (दबंग दिल्ली) – 148 अंक
  7. विजय मलिक (तेलुगु टाइटंस) – 146 अंक
  8. नितिन धनखड़ (जयपुर पिंक पैंथर्स) – 135 अंक
  9. शिवम पटारे (हरियाणा स्टीलर्स) – 134 अंक
  10. गगन राजू गौड़ा (यूपी योद्धा) – 133 अंक

प्रो कबड्डी के इतिहास में नंबर 1 रेडर कौन है?

प्रदीप नरवाल अपने 1250 सफल रेड्स के साथ प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे सफल और नंबर 1 रेडर है, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक 1801 रेड पॉइंट हासिल किए हैं इतना ही नहीं वह PKL इतिहास के सबसे अधिक पॉइंट्स (1810) हासिल करने वाले खिलाड़ी भी है।

रैंकखिलाड़ीमैच खेलेरैड पॉइंट्स
1.प्रदीप नरवाल1901801
2.मनिंदर सिंह1591535
3.पवन सहरावत1411334
4.अर्जुन देशवाल1161198
5.नवीन कुमार1081104
6.राहुल चौधरी1541045

पीकेएल इतिहास का नंबर 1 डिफेंडर कौन है?

ईरानी खिलाड़ी फजल अतराचली इस पूरे टूर्नामेंट के सबसे सफल डिफेंडर है, वह अब तक कुल 509 सफल टैकल्स कर चुके हैं तो वही वे सबसे ज्यादा टैकल प्वाइंट (545) हासिल करने वाले खिलाड़ी भी हैं हालांकि सुरजीत सिंह भी उनके आसपास ही नजर आते हैं।

रैंकखिलाड़ीमैच खेलेसफल टैकल्स
1.फजल अतराचली188545
2.सुरजीत सिंह171443
3.नितेश कुमार151410
4.सुनील कुमार162391
5.मनजीत छिल्लर132391
---Advertisement---

Leave a Comment