
PKL Auction 2025 Date: प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 का शुभारंभ इसी साल अगस्त 2025 से होने की संभावनाएं है, जिसके लिए नीलामी का आयोजन 31 मई और 01 जून 2025 को मुंबई में आयोजित की जा रही है। यहां हम आपको Vivo Pro Kabaddi League की बोली कब और कितने बजे लगेगी? PKL 12 Auction लाइव कैसे देखें? पीकेएल 2025 में सबसे महंगा खिलाड़ी कौन बिका? रिटेन और रिलीज किए जाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट देने जा रहे है।
भारत में सबसे लोकप्रिय कबड्डी टूर्नामेंट प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) कबड्डी का शानदार टूर्नामेंट है, जिसमें 12 फ्रेंचाइजी टीमें हिस्सा लेती है। मशाल स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस टूर्नामेंट में देश-विदेश के कई बड़े कबड्डी खिलाड़ी शामिल होते हैं। आइए अब आपको वीवो प्रो कबड्डी सीजन 12 का ऑक्शन कब शुरू होगा, इसकी Live Streaming के बारे में जानते है।
प्रो कबड्डी सीजन 12 के लिए बोली कब लगेगी?
टूर्नामेंट का नाम | प्रो कबड्डी लीग |
---|---|
संस्करण | 12वां (2025) |
ऑक्शन डेट | 31 मई-01 जून |
नीलामी में शामिल खिलाड़ी | 500 से अधिक |
कुल टीमें | 12 |
पर्स वैल्यू | 5 करोड़ रूपये |
बेस प्राइस | ₹9-₹30 लाख़ |
वीवो प्रो कबड्डी लीग 2025 की नीलामी कब, कहां और कितने बजे होगी?
2025 में निर्धारित प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन की नीलामी 31 मई और 01 जून को मुंबई में आयोजित की जाएगी, जिसमें शामिल 500 से अधिक खिलाड़ी की बोली लगाई जाएगी। दो दिवसीय इस ऑक्शन की शुरुआत 31 मई को शाम 07:00 बजे से होगी जिसमें डोमेस्टिक और ओवरसीज कैटेगरी के ए और बी प्लेयर्स की नीलामी होगी।
इसके बाद अगले दिन की नीलामी 01 जून को सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी, जिसमें डोमेस्टिक और ओवरसीज कैटेगरी सी खिलाड़ियों और डोमेस्टिक कैटेगरी डी खिलाड़ियों की बोली लगेगी। इस बोली का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार पर किया जाएगा।
पहला दिन | कैटेगरी A और B प्लेयर्स (विदेशी और घरेलू) | 31 मई (शाम 7:00 बजे) |
दूसरा दिन | कैटेगरी C प्लेयर्स (विदेशी और घरेलू) कैटेगरी D प्लेयर्स (घरेलू) | 01 जून (सुबह 10 बजे) |
PKL 12 ऑक्शन नियम और पर्स वैल्यू
PKL 12 के ऑक्शन से पहले सभी टीमों को अपने एलिट रिटेंड प्लेयर्स, रिटेंड यंग प्लेयर्स और न्यू यंग प्लेयर्स के घोषणा करनी होगी। इसके आलावा FBM (फाइनल विड मैच) कार्ड के तहत किसी दूसरी टीम द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी को कोई अन्य टीम अपने साथ शामिल कर सकती है। इस नियम के तहत अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के आधार पर तीन FBM कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है।
2023 में ही पर्स वैल्यू को 4.4 करोड रुपए से बढ़ाकर ₹5 करोड़ कर दिया गया है, जो इस बार में लागू रहेगी। इसलिए इस बार भी खिलाड़ियों की कीमत में काफी इजाफा होने की उम्मीद है।
प्रो कबड्डी लीग 2025 ऑक्शन का बेस प्राइस कितना है?
प्रो कबड्डी लीग के आयोजक मशाल स्पोर्ट्स के अनुसार डोमेस्टिक और ओवरसीज प्लेयर को 4 कैटेगरी में बांटा गया है, कैटेगरी ए, बी, सी और डी। जहां कैटेगरी A का बेस प्राइस ₹30 लाख है, तो वही कैटेगरी B का ₹20 लाख, कैटेगरी C का ₹13 लाख और Category D का बेस मूल्य ₹9 लाख है। सभी कैटेगरियों, सब-कैटेगरी के तौर पर डिफेंडर, रेडर और ऑलराउंडर में विभाजित है।
कैटेगरी | बेस मूल्य |
---|---|
कैटेगरी A | ₹30 लाख |
कैटेगरी B | ₹20 लाख |
कैटेगरी C | ₹13 लाख |
कैटेगरी D | ₹9 लाख |
» प्रो कबड्डी लीग 2025 कब शुरू होगा?
» प्रो कबड्डी प्वाइंट्स टेबल
» पीकेएल के टॉप रेडर और डिफेंडर
PKL 12 रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची 2025
इस बार पीकेएल सीजन 12 के लिए ऑक्शन से पहले कुल 83 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया था। एलीट रिटेंड प्लेयर्स क्लासिफिकेशन के तहत प्रो कबड्डी लीग की सभी टीमों के पास अपने अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन करने का अधिकार है, जिन्हे वे अपने साथ रखना चाहती है। इसके बाद फ्रेंचाइजी को बाकी खिलाड़ियों को रिलीज करना होगा।
फ्रेंचाइजी टीमें जिन खिलाड़ियों को रिटेन नहीं करेंगी वे Auction Pool में नीलामी में हिस्सा लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं। सभी टीमों ने अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है।
- बंगाल वॉरियर्स रिटेन प्लेयर्स: विश्वास एस, यश मलिक, मंजीत, दीप कुमार, सुशील काम्ब्रेकर
- बेंगलुरु बुल्स रिटेन प्लेयर्स: चंद्रनायक एम, लकी कुमार, मंजीत, पंकज
- दबंग दिल्ली केसी रिटेन प्लेयर्स: संदीप, मोहित
- गुजरात जायंट्स रिटेन प्लेयर्स: हिमांशु सिंह, हिमांशु, प्रतीक दहिया, राकेश
- हरियाणा स्टीलर्स रिटेन प्लेयर्स: राहुल सेठपाल, विनय, शिवम अनिल पटारे, जयदीप, जया सोर्या एनएस, विशाल एस टेट, साहिल, मणिकंदन एन, विकास रामदास जाधव
- जयपुर पिंक पैंथर्स रिटेन प्लेयर्स: रेजा मीरबघेरी, अभिषेक केएस, रौनक सिंह, नितिन कुमार, सोमबीर, रितिक शर्मा
- पटना पाइरेट्स रिटेन प्लेयर्स: हामिद मिर्जाई नादेर, थियागराजन युवराज, सुधाकर एम, अयान, नवदीप, दीपक, साहिल पाटिल
- पुणेरी पलटन रिटेन प्लेयर्स: अबिनेश नादराजन, गौरव खत्री, पंकज मोहिते, असलम मुस्तफा इनामदार, मोहित गोयत, दादासो शिवाजी पुजारी, आदित्य तुषार शिंदे
- तमिल थलाइवाज रिटेन प्लेयर्स: मोईन शफाघी, हिमांशु, सागर, नितेश कुमार, नरेंद्र, रोनक, विशाल चहल, आशीष, अनुज कालूराम गावड़े, धीरज रवींद्र बैलमारे
- तेलुगु टाइटन्स रिटेन प्लेयर्स: शंकर भीमराज गदाई, अजीत पांडुरंग पवार, अंकित, प्रफुल सुदाम जावरे, सागर, चेतन साहू, नितिन, रोहित
- यू मुम्बा रिटेन प्लेयर्स: सुनील कुमार, रोहित, आमिर मोहम्मद जफरदानेश, सतीश कन्नन, मुकिलन शनमुगम, अजीत चौहान, दीपक कुंडू, लोकेश घोसलिया, सनी
- यूपी योद्धाज रिटेन प्लेयर्स: सुमित, भवानी राजपूत, साहुल कुमार, सुरेंदर गिल, आशु सिंह, हितेश, गगना गौड़ा एचआर, शिवम चौधरी, जयेश विकास महाजन, गंगाराम, सचिन, केशव कुमार
PKL 2024 में कौन खिलाड़ी सबसे महंगा बिका?
पिछली साल प्रो कबड्डी 2024 के ऑक्शन में सचिन तंवर सबसे महंगे बिके, उन्हे तमिल थलाइवाज ने ₹2.15 करोड़ में खरीदा था। इसके साथ ही ईरानी ऑलराउंडर ‘मोहम्मदरेज़ा शादलूई चियानेह‘ इस सीजन के दूसरे ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने 2 करोड़ का आंकड़ा पार किया है, उन्हे इस बार हरियाणा स्टीलर्स ने ₹2.07 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है।
पिछले साल 2023 में प्रो कबड्डी लीग सीजन 10 की नीलामी में दिग्गज रेडर पवन सेहरावत पीकेएल के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले प्लेयर थे, उन्हें तेलुगु टाइटंस ने 2.61 करोड़ रुपए में और 2022 में तमिल थलाइवास टीम ने 2.26 करोड़ रुपए में बोली लगाकर खरीदा था।
तो वही वर्ष 2021 में यूपी योद्धा के लिए प्रदीप नरवाल 1.65 करोड रुपए में तो वही 2020 में सिद्धार्थ देसाई को तेलुगू टाइटंस ने 1.45 करोड़ रुपए में सीजन की सबसे महंगी बोली लगाकर खरीदा था।
वीवो प्रो कबड्डी 2025 नीलामी को लाइव/हाईलाइट्स कैसे देखें?
31 मई और 01 जून को मुंबई में आयोजित होने वाली प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 की नीलामी को आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और इसके क्षेत्रीय भाषी चैनलों पर तथा मोबाइल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग को जियो हॉटस्टार के जरिए देखा जा सकता है।
टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल देखने लिए आपको इसे अपने एंटरटेनमेंट पैक में ऐड करना होगा। तो वही मोबाइल पर इसकी स्ट्रीमिंग को आप JioHotstar की मेंबरशिप या सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आसानी से देख सकते हैं। हालांकि कंपनी से बिना किसी सब्सक्रिप्शन के मुफ्त में भी उपलब्ध करा सकती है।
विवो प्रो कबड्डी सीजन 12 ऑक्शन कब होगा?
मशाल स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन की नीलामी 31 मई और 01 जून 2025 को मुंबई में होगी। ऑक्शन में शामिल होने वाले 500 से अधिक खिलाडियों पर बोली लगेगी।
Vivo PKL Season 12 कब शुरू होगा?
विवो प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन की शुरूआत इसी साल अगस्त 2025 से होने की संभावनाए है, जिसे 12 टीमों के साथ भारत के 12 स्टेडियमों में खेला जा सकता है।