प्रो कबड्डी 2025 लाइव कैसे देखें? मोबाइल और टीवी पर किस चैनल पर आएगा?

प्रो कबड्डी भारत में आईपीएल के बाद सबसे ज्यादा देखा जाने वाला स्पोर्ट्स इवेंट है। 2 महीने से अधिक तक चलने वाले इस कबड्डी टूर्नामेंट में 12 टीमों ने हिस्सा लिया है, और 100 से अधिक मैच खेले जाने है। ऐसे में यहाँ हम आपको टीवी और मोबाइल पर PKL के सभी मैचों को लाइव…



---विज्ञापन---

प्रो कबड्डी 2025 लाइव कैसे देखें?
प्रो कबड्डी 2025 लाइव कैसे देखें?

PKL Season 12 Live Match: देश के सबसे लोकप्रिय कबड्डी टूर्नामेंट वीवो प्रो कबड्डी लीग (PKL) के 12वें सीजन की शुभारंभ 29 अगस्त 2025 से होने जा रहा है। इस बार भी देश-विदेश के खिलाड़ी और टीमें दमदार मुकाबलों के लिए तैयार हैं। फैंस इस पूरे टूर्नामेंट को टीवी और मोबाइल पर लाइव देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

 प्रो कबड्डी 2025 लाइव टेलीकास्ट: दर्शक वीवो प्रो कबड्डी लीग 2025 के सभी मैचों का लाइव प्रसारण (टेलीकास्ट) टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर और ऑनलाइन इसकी लाइव स्ट्रीमिंग को जियो हॉटस्टार ऐप के जरिए घर बैठे देख सकते है। आइए जानते हैं इस के बारे में विस्तार से जानते है।


29 अगस्त से शुरू हो रहा है PKL सीजन 12?

वीवो प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन का शुभारंभ इसी साल 29 अगस्त 2025 से हो रहा है, जिसके सभी मैच रात 8:00 बजे से शुरु होंगे और जिस दो मुकाबले होंगे उस दिन दूसरा मैच रात 9:00 बजे खेला जाएगा। हालांकि जिस दिन 3 मुकाबले (ट्रिपल हेडर) होंगे उस दिन पहला मैच रात 7 बजे शुरू होगा, फिर क्रमशः 8:00 और 9:00 बजे

PKL 2025 के मैचों का पूरा टाइम टेबल और शेड्यूल जारी किया जा चुका है, जिसके अनुसार इसका पहला मैच 29 अगस्त 2025 को रात 8 बजे से तेलुगु टाइटन्स और तमिल थलाइवाज के बीच होगा।

यहाँ देखें: प्रो कबड्डी 2025 का पूरा शेड्यूल, वेन्यू और मैच लिस्ट


टीवी पर प्रो कबड्डी लीग किस चैनल पर आएगा?

प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 के सभी मैचों को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी (SD और HD), Star Sports 2 (SD & HD), स्टार स्पोर्ट्स फ़र्स्ट, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगू, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार माँ गोल्ड और स्टार सुवर्ण प्लस टीवी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।

PKL देखने के लिए चैनल्स की लिस्ट:

  • Star Sports 1 Hindi (SD और HD)
  • Star Sports 2 (English – SD और HD)
  • Star Sports FIRST
  • Star Sports 1 Tamil
  • Star Sports 1 Telugu
  • Star Sports 1 Kannada
  • Star Maa Gold (YuppTV)
  • Star Suvarna Plus (YuppTV)

नोट: टीवी पर ये चैनल देखने के लिए आपको DTH रिचार्ज कराते समय इन चैनलों को अपने पैक में शामिल करना होगा।


यहाँ देखें: प्रो कबड्डी लीग 2025: टाइम टेबल, टीम स्क्वाड, पॉइंट्स टेबल और लाइव 


मोबाइल पर प्रो कबड्डी 2025 लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी के लिए PKL 2025 के सभी मैचों की डिजिटल स्ट्रीमिंग इस बार JioHotstar (पूर्व में Disney+ Hotstar) पर होगी।

  • स्टेप-1: सबसे पहले अपने फोन में प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से जियो हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करें।
  • स्टेप-2: अब जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ले या फिर टेलीकॉम कंपनी के द्वारा ऑफर किए जा रहे JioHotstar Plans से रिचार्ज करें।
  • स्टेप-3: App खोले और जिस नंबर से आपने मेंबरशिप ली है, या रिचार्ज कराया है उसी नंबर से ऐप पर साइन इन करें।
  • स्टेप-4: कुछ आवश्यक जानकारियों को भरें और अपने सब्सक्रिप्शन को एक्टिव करें।
  • स्टेप-5: अब मैच शुरू होने के समय अप्प में स्पोर्ट्स सेक्शन में जाएं और पीकेएल का लाइव मैच देखना शुरू करें

नोट: JioHotstar के जरिए लाइव मैच का लुफ्त उठाने के लिए आपको इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा, जो मोबाइल डिवाइस के लिए 3 महीने के लिए 149 रूपए से शुरू होता है। इसके आलावा एयरटेल, Jio और वोडाफोन-आईडिया (VI) जैसी टेलीकॉम कंपनियां अपने कुछ रिचार्ज प्लान के साथ जिओ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करती हैं।


यहाँ देखें: प्रो कबड्डी 2025 टीम के खिलाड़ियों की सूची, कप्तान, कोच और मालिक? जानें पूरा स्क्वॉड


वीवो प्रो कबड्डी 2025 फ्री में कैसे देखें?

JioHotstar ऐप में कुछ मैच फ्री में भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं, खासकर हाइलाइट्स और नीलामी जैसे इवेंट्स। Jio, Airtel और Vi के कुछ रिचार्ज प्लान्स में जियो हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है। टेलीकॉम ऑफर की जांच करके आप बिना अलग से पैसे खर्च किए भी मैच का आनंद ले सकते हैं।

PKL सीजन 12 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 31 मई और 01 जून 2025 को मुंबई में हुई थी। नीलामी के हाइलाइट्स आप JioHotstar ऐप के माध्यम से देख सकते है। पिछली बार की तरह इस बार भी ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग को फ्री में उपलब्ध कराया गया था।


यहाँ देखें: प्रो कबड्डी लीग 2025 में कौन खिलाड़ी कितने में बिका (All Players List With Price)


PKL 12 लाइव स्कोर कहां देखें?

अगर आप सिर्फ स्कोर देखना चाहते हैं, तो इसके लिए भी कई आसान विकल्प हैं:

1. गूगल पर सीधे देखे स्कोर:

गूगल पर बस ‘प्रो कबड्डी लीग 2025‘ लिखकर सर्च करें, इसके बाद यहां आपको मैच शुरू होने पर रियल टाइम में स्कोर दिखाई देने लगेंगे। आप मैच कार्ड पर क्लिक करके मैच का पूर्ण विवरण देख सकते है। इसक साथ ही गूगल पर आपको प्वाइंट्स, और मैच अपडेट्स मिल जाएंगे।

2. ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप पर कमेंट्री:
आप इस कबड्डी टूर्नामेंट के मैचों के लाइव स्कोर को prokabaddi.com वेबसाइट और ऐप पर जाकर भी देख सकते है। यहां पर हर मैच का Live Scoreboard, कमेंट्री, और स्टैटिस्टिक्स देख सकते हैं।


यहाँ देखें: प्रो कबड्डी लीग 2025 की टिकट बुकिंग शुरू? जानिए कैसे और कहाँ से खरीदें

---Advertisement---

Leave a Comment