प्रो कबड्डी 2025 में आज किसका मैच है? कितने बजे शुरू होगा, कैसे देखें?

प्रो कबड्डी लीग में आज का मैच है:- 12 अक्टूबर 2025, रात 8 बजे दबंग दिल्ली Vs पुनेरी पलटन और रात 9 बजे बंगाल वॉरियर्स Vs बेंगलुरु बुल्स का मैच है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते है...



---विज्ञापन---

प्रो कबड्डी 2025 आज का मैच
Pro Kabaddi Me Aaj Kiska Match Hai 2025

29 अगस्त 2025 से शुरू हुआ प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 अब अपने सबसे रोमांचक दौर में पहुंच चुका है, 25 अक्टूबर से प्ले-इन और 26 अक्टूबर से प्लेऑफ़ मुकाबले शुरू हो गए है। ये सभी मुकाबले दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेले जाएंगे। यहां PKL 2025 नॉकआउट स्टेज के सभी कबड्डी मैचों की लिस्ट (टाइम टेबल/शेड्यूल) दी गई है, जहां से आप यह चेक कर सकते हैं कि कबड्डी में आज किसका मैच है और इसे लाइव कैसे देखें?

---विज्ञापन---

आपको बता दे की प्रो कबड्डी लीग में हर दिन डबल डेकर मुकाबले होंगे, और लीग मुकाबले खत्म होने से पहले दिल्ली लेग के कुछ अंतिम मैच ट्रिपल-हेडर में भी होंगे। लेकिन इस बार लीग के फॉर्मेट में बदलाव हुआ है। ऐसे में आपको इसके मैच फिक्स्चर पर एक नजर डाल लेनी चाहिए।


प्रो कबड्डी 2025 में आज 26 अक्टूबर के मुकाबले?

आज रविवार, 26 अक्टूबर 2025 को प्रो कबड्डी के प्लेऑफ में दो बड़े और अहम मुकाबले (एलिमिनेटर 1 और मिनी क्वालीफायर) होने है, जहाँ पहला मैच यानि एलिमिनेटर 1 रात 8:00 बजे जयपुर पिंक पैंथर्स Vs पटना पाइरेट्स है। तो वहीं रात 9:00 बजे मिनी क्वालीफायर बेंगलुरु बुल्स Vs तेलुगु टाइटंस के बीच होना है।

मैच सं.तारीखमैच मे शामिल टीमेंसमय/विजेता
एलिमिनेटर 126 अक्टूबर 2025जयपुर पिंक पैंथर्स Vs पटना पाइरेट्सरात 08:00 बजे
मिनी क्वालीफायर26 अक्टूबर 2025बेंगलुरु बुल्स Vs तेलुगु टाइटंसरात 09:00 बजे

यहाँ देखें: PKL 12: प्रो कबड्डी 2025 का पूरा शेड्यूल, वेन्यू और मैच लिस्ट


PKL लाइव मैच टुडे: किस चैनल पर आएगा?

आज 26 अक्टूबर 2025 को प्रो कबड्डी लीग सीजन 12 के दोनों ही कबड्डी मैचों को दिल्ली के त्यागराज इंडोर स्टेडियम में खेला जाएगा। इन दोनों मैचों की मोबाइल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar एप और वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी, तो वहीं टीवी पर आप इसका लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं।

आप प्रो कबड्डी लीग की ऑफिसियल वेबसाइट (https://www.prokabaddi.com/) पर जाकर या डायरेक्ट गूगल पर इसका लाइव स्कोर चेक कर सकते है।



PKL सीजन 12 का पूरा शेड्यूल और वेन्यू

पीकेएल सीजन 12 की शुरुआत 29 अगस्त 2025 से हो गई है, जिसे भारत के 4 (विज़ाग, जयपुर, चेन्नई, और दिल्ली) शहरों के स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछली बार की तरह इस बार भी इसमें 12 टीमें शामिल है, दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 115 से ज्यादा मैच खेले जायेंगे।

आपको बता दें कि 29 अगस्त से 11 सितंबर तक के सभी मुकाबले राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम, विशाखापत्तनम में, 12 सितंबर से 28 सितंबर तक सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम, जयपुर में और 29 सितंबर से 10 अक्टूबर तक के सभी मैच SDAT मल्टी-पर्पज इंडोर स्टेडियम, चेन्नई में खेले जाएंगे। इसके बाद, 11 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक का एक्शन त्यागराज इंडोर स्टेडियम, दिल्ली में देखने को मिलेगा।


यू मुम्बा कबड्डी टीम डिटेल
जयपुर पिंक पैंथर टीम
पटना पाइरेट्स कबड्डी टीम डिटेल
बेंगलुरु बुल्स कबड्डी टीम डिटेल


---Advertisement---

Leave a Comment