प्रो कबड्डी 2025: टॉप रेडर, डिफेंडर और सबसे ज्यादा पॉइंट वाले खिलाड़ी

प्रो कबड्डी 2025 में बंगाल वॉरियर्स के देवांक दलाल टॉप रेडर और पुनरी पलटन के गौरव खत्री टॉप डिफेंडर के स्थान पर काबिज है। यहाँ देखें टॉप रेडर्स और डिफेंडर्स की लिस्ट...



---विज्ञापन---

pro kabaddi 2025 top raider defenders list

29 अगस्त 2025 से शुरू हुए प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन के पूरे टूर्नामेंट के दौरान सबकी नजरें टॉप रेडर (Top Raider), टॉप डिफेंडर (Top Defenders) और सबसे ज्यादा अंक (Point) हासिल करने वाले खिलाड़ियों पर है। ऐसे में यहाँ इस सीजन के सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स हासिल करने वाला खिलाड़ी कौन है? इसकी पूरी लिस्ट दी गयी है।

---विज्ञापन---

इस बार रेडिंग में देवांक दलाल और आशु मलिक के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। तो वहीं डिफेंडिंग में सबसे ज्यादा सक्सेसफुल टैकल कर गौरव खत्री और सुमित सागवान एक दुसरे को कड़ी चुनौती देते दिखाई दे रहे है। आइए अब आपके साथ प्रो कबड्डी में ऑरेंज बैंड और ग्रीन बैंड की रेस में टॉप पर कौन है? इस पर एक नजर डालते है।

टॉप रेडर:देवांक दलाल (181)
टॉप डिफेंडर:नितेश कुमार (42)
मोस्ट पॉइंट्स:देवांक दलाल (181)

प्रो कबड्डी टॉप रेडर 2025 की लिस्ट (ग्रीन बैंड)

प्रो कबड्डी लीग 2025 सीजन में फिलहाल सबसे ज्यादा बार सफलतापूर्वक रेड करने वाले खिलाड़ी बंगाल वॉरियर्स टीम के दिग्गज रेडर देवांक दलाल इस सीजन के नंबर 1 रेडर हैं। देवांक अब तक अपने 10 मैचों में सर्वाधिक 144 सफल रेड्स को अंजाम दे चुके है। इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 181 रेड पॉइंट्स भी हासिल किए हैं।

देवांक के बाद दबंग दिल्ली के कप्तान और दिग्गज रेडर आशु मलिक अपने 10 मैच में 134 रेड पॉइंट के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं और जयपुर पिंक पैंथर्स टीम के टॉप रेडर नितिन धनकड़ इस सीजन तीसरे नंबर पर है।

क्रमांकनामखेले गए मैचरेड अंक
1देवांक दलाल10181
2आशु मलिक10134
3अर्जुन देशवाल11118
4नितिन कुमार धनकड़10109
5अयान लोछाब9104
6गगन गवड़ा10100
7आदित्य शिंदे1194
8विजय मलिक1192
9भारत हूडा1190
10अलीरेजा मिर्ज़ाईन1189

● प्रो कबड्डी में इन रेडरों ने मचाया धमाल? सभी सीजन के टॉप रेडर्स
●  पीकेएल 2025 प्वाइंट्स टेबल (अपडेटेड)
● पीकेएल के सभी विजेताओं की लिस्ट


PKL 12 टॉप डिफेंडर्स: सर्वाधिक टैकल प्वाइंट्स हासिल करने वाले खिलाड़ी?

प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन में तमिल थलाइवाज के नितेश कुमार अब तक खेले गए अपने 11 मैचों में सर्वाधिक 42 टैकल पॉइंट्स के साथ 2025 के टॉप डिफेंडर्स की लिस्ट में पहले स्थान पर है। इसके साथ ही पुनरी पलटन के गौरव खत्री अपने 12 मैचों में 35 सफल टैकल्स को अंजाम देकर 38 टैकल पॉइंट्स के साथ दुसरे स्थान पर है। गौरव के अलावा हरियाणा स्टीलर्स की ओर से खेलने वाले डिफेंडर जयदीप दहिया इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है उन्होंने 11 मुकाबले खेलते हुए कुल 30 सफल टैकल्स किए हैं और 37 टैकल पॉइंट्स लिए है।

क्रमांकनामखेले गए मैचटैकल अंक
1नितेश कुमार1142
2गौरव खत्री1238
3जयदीप कुलदीप दहिया1137
4आशीष साहदेव मलिक933
5सुमित सांगवान1033
6राहुल सेठपाल1132
7फजल अत्राचली1031
8सुनील कुमार1130
9दीपक संकर1030
10विशाल भारद्वाज1229


प्रो कबड्डी 2025 में सबसे ज्यादा अंक (Most Total Points)

  1. देवांक दलाल (बंगाल वॉरियर्स) – 181 अंक
  2. आशु मलिक (दबंग दिल्ली) – 136 अंक
  3. अर्जुन देशवाल (तमिल थलाइवाज) – 118 अंक
  4. नितिन धनकड़ (जयपुर पिंक पैन्थर्स) – 109 अंक
  5. अयान लोछाब (पटना पाइरेट्स) – 107 अंक
  6. भारत हुड्डा (तेलुगु टाइटंस) – 100 अंक
  7. गगन गौड़ा (यूपी योद्धा) – 100 अंक
  8. आदित्य तुषार शिंदे (पुणेरी पलटन) – 95 अंक
  9. विजय मलिक (तेलुगु टाइटंस) – 95 अंक
  10. अलीरेज़ा मिर्ज़ायन (बेंगलुरु बुल्स) – 90 अंक

प्रो कबड्डी के इतिहास में नंबर 1 रेडर कौन है?

प्रदीप नरवाल अपने 1250 सफल रेड्स के साथ प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे सफल और नंबर 1 रेडर है, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक 1801 रेड पॉइंट हासिल किए हैं इतना ही नहीं वह PKL इतिहास के सबसे अधिक पॉइंट्स (1810) हासिल करने वाले खिलाड़ी भी है।

रैंकखिलाड़ीमैच खेलेरैड पॉइंट्स
1.प्रदीप नरवाल1901801
2.मनिंदर सिंह1591535
3.पवन सहरावत1411334
4.अर्जुन देशवाल1161198
5.नवीन कुमार1081104
6.राहुल चौधरी1541045

पीकेएल इतिहास का नंबर 1 डिफेंडर कौन है?

ईरानी खिलाड़ी फजल अतराचली इस पूरे टूर्नामेंट के सबसे सफल डिफेंडर है, वह अब तक कुल 509 सफल टैकल्स कर चुके हैं तो वही वे सबसे ज्यादा टैकल प्वाइंट (545) हासिल करने वाले खिलाड़ी भी हैं हालांकि सुरजीत सिंह भी उनके आसपास ही नजर आते हैं।

रैंकखिलाड़ीमैच खेलेसफल टैकल्स
1.फजल अतराचली188545
2.सुरजीत सिंह171443
3.नितेश कुमार151410
4.सुनील कुमार162391
5.मनजीत छिल्लर132391
---Advertisement---

Leave a Comment