प्रो कबड्डी लीग 2025 प्वाइंट्स टेबल (PKL 12 अंक तालिका)

PKL 12 प्वाइंट्स टेबल: यहां वीवो प्रो कबड्डी लीग 2025 की अंक तालिका साझा की गयी है, जिसकी मदद से आप सभी टीमों की परफॉर्मेंस (स्टैंडिंग) चेक कर सकते हैं।



---विज्ञापन---

Pro Kabaddi League Points Table 2025
Pro Kabaddi League Points Table 2025

PKL 2025 Points Table: प्रो कबड्डी लीग (PKL) का 12वां सीजन 29 अगस्त से शुरु हो गया है। जिसमें सभी टीमें अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ अधिक से अधिक Points (अंक) लेने के लिए कड़ी मेहनत करती है। दरअसल इस टूर्नामेंट में पॉइंट्स टेबल की शीर्ष 8 टीमें प्ले ऑफ में जगह बना सकती है, और बाकी की टीमें इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है। देखें अपडेटेड टेबल

---विज्ञापन---

आपको बता दें कि यह अंक तालिका हर दिन का मैच समाप्त होने के साथ ही प्रतिदिन अपडेट की जाती है। आइए प्रो कबड्डी के अब तक के सभी मुकाबलों के आधार पर PKL 2025 की अपडेटेड टीम स्टैंडिंग्स पर एक नजर डालते हैं।


PKL 12 प्वाइंट टेबल 2025 (टीम स्टैंडिंग्स/पोजीशन)

2025 में प्रो कबड्डी लीग के 12वें सीजन की अपडेटेड पॉइंट्स टेबल के अनुसार दबंग दिल्ली केसी अब तक सर्वाधिक 11 मैच जीतकर 22 अंको के साथ अंक तालिका में पहले नम्बर पर है। तो वहीं पुनेरी पलटन 20 अंकों के साथ दूसरे और तेलुगु टाइटंस 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

प्रो कबड्डी लीग 2025 टीम स्टैंडिंग्स
रैंकटीमखेलेजीतेहारेस्कोर डिफपॉइंट्स
1दबंग दिल्ली के.सी.121117222
2पुनेरी पलटन131037120
3तेलुगु टाइटन्स13854916
4यू मुंबा1266012
5बेंगलुरु बुल्स1266-312
6तमिल थलाइवाज1367-812
7जयपुर पिंक पैंथर्स1266-812
8हरियाणा स्टीलर्स1367-2312
9यूपी योद्धा1248-438
10गुजरात जायंट्स1138-336
11बंगाल वॉरियर्स1037-366
12पटना पाइरेट्स1138-386


PKL में कैसे मिलती है अंक तालिका में रैंकिंग (नया नियम)

वीवो प्रो कबड्डी में टीम की रैंकिंग लीग स्टेज के मैचों में प्राप्त किए गए अंको (पॉइंट्स) के आधार पर निर्धारित की जाती है।

जीतने, हारने और टाई होने पर मिलते है इतने points:

प्रो कबड्डी के नए नियमों के अनुसार हर मैच जीतने पर टीम को 2 अंक मिलते हैं, तो वही हारने पर कोई पॉइंट नहीं मिलता। इसके अलावा मैच ड्रॉ होने पर टाई-ब्रेकर के जरिए विजेता निर्धारित किया जाता हैं और पीकेएल 2025 के अंतिम चरण में जो 4 टीमें अंक तालिका में शीर्ष पर होंगी वो प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करती है, तथा 5, 6, 7 और 8वें नम्बर की टीमों के बीच प्ले इन होगा जिसमें से दो टीमें प्ले ऑफ़ में जगह बनाएगी।


दो टीमों के बराबर पॉइंट होने पर किसकी रैंकिंग होगी ऊपर?

यदि एक से अधिक टीमों के पास बराबर पॉइंट्स होते हैं तो टीम की रैंकिंग को स्कोर के अंतर या जीते गए कुल पॉइंट्स और अस्वीकृत कुल पॉइंट्स के बीच के अंतर से निर्धारित किया जाता है और उच्च स्कोर अंतर वाली टीम को पीकेएल प्वाइंट्स टेबल में ऊपर रैंक किया जाता है।



---Advertisement---

Leave a Comment