प्रो कबड्डी 2025 पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा उलटफेर, दिल्ली बनी टॉपर, गुजरात सबसे निचले पायदान पर

प्रो कबड्डी 2025 पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर हुआ, दिल्ली ने टॉप पोजीशन पर कब्जा किया और गुजरात टीम सबसे निचले पायदान पर पहुंच गई। जानिए टीमों की स्थिति और इस बदलाव के बारे में विस्तार से।




प्रो कबड्डी 2025 पॉइंट्स टेबल में दिल्ली टॉप पर, बंगाल सबसे निचले पायदान पर - प्रो कबड्डी स्टैंडिंग्स अपडेट
प्रो कबड्डी 2025 पॉइंट्स टेबल में दिल्ली टॉप पर, बंगाल सबसे निचले पायदान पर – प्रो कबड्डी स्टैंडिंग्स अपडेट

PKL 2025 Points Table: 29 अगस्त 2025 से शुरु हुआ प्रो कबड्डी लीग का 12वां सीजन बेहद दिलचस्प होता जा रहा है। इसके अब तक लीग स्टेज के कुल 24 मैच सम्पन्न हो गए हैं। जिसमें कुछ टीमें कमाल कर रही हैं, तो वहीं कुछ का प्रदर्शन उनकी उम्मीदों के मुताबिक होता दिखाई नहीं पड़ रहा है। इस बार जहाँ एक तरफ दबंग दिल्ली, हरियाणा स्टीलर्स और पुनेरी पलटन की टीमें शानदार प्रदर्शन कर रही है तो वहीं बंगाल वॉरियर्स, गुजरात जायंट्स और पटना पाइरेट्स की टीमें संघर्ष करती दिखाई पड़ रही हैं।

आइए प्रो कबड्डी लीग के पहले 50 मैच पूरे होने के बाद की ताजा स्टैंडिंग पर नजर डालते है, और जानते है, कौन सी टीम कितने नंबर पर है।


PKL 2025 में फिर से टेबल टॉपर बनी दबंग दिल्ली

प्रो कबड्डी लीग 2025 में 25 सितंबर तक खेले गए कुल 50 मैचों के बाद दबंग दिल्ली की टीम टॉप पर चल रही है, पुनेरी पलटन दूसरे और हरियाणा स्टीलर्स तीसरे पायदान पर है। ये 3 टीमें PKL के 12वें सीजन में जबरदस्त खेल दिखा रही हैं। दबंग दिल्ली केसी ने इस सीजन कुल 8 मैच खेले हैं जिसमें से 7 मैचों में उन्होंने जीत दर्ज की है।

वहीं दूसरी ओर गुजरात जायंट्स, बंगाल वॉरियर्स और पटना पाइरेट्स को यह सीजन कुछ रास नहीं आ रहा है, जहाँ गुजरात अपने पिछले 8 मैचों में से केवल 1 मैच हिट पाई है और टेबल में सबसे निचले स्थान पर है, तो वहीं बंगाल और पटना ने भी अब तक केवल 1 ही मैच जीता है। नीचे देखे पूरा पॉइंट्स टेबल:




क्या है पॉइंट्स टेबल का महत्व:

प्रो कबड्डी लीग के नए नियम के अनुसार टॉप 8 टीमें अब फाइनल में जगह बना सकती है, लेकिन टीम की स्टैंडिंग पॉइंट्स टेबल में जितनी नीचे होगी, फाइनल की राह उतनी ही मुश्किल होती जाएगी। जैसे पहले और दुसरे पोजीशन वाली टीमें क्वालिफायर 1 खेलेंगी, और इसमें जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। तो वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में जगह बनने के लिए क्वालिफायर 2 में एलीमिनेटर 3 के विजेता से भिड़ना होगा। दरअसल एलीमिनेटर 3 में, मिनी-क्वालिफायर और एलीमिनेटर 2 के दोनों विजेता आमने-सामने होंगे, और जो जीतेगा, वह क्वालिफायर 2 में प्रमोट होगा।

आपको बता दें कि तीसरे और चौथे पोजीशन वाली टीमें मिनी-क्वालिफायर खेलेंगी, और जो जीतेगा वह एलीमिनेटर 3 में जाएगा, जबकि जो हारेगा, उसे एलीमिनेटर 2 में मौका मिलेगा, जहां वह एलीमिनेटर 1 के विजेता से खेलेगा।

एलिमिनेटर 1 में जगह बनाने के लिए लीग स्टेज में 5वीं से 8वीं पोजीशन तक रहने वाली टीमें प्ले-इन्स में मुकाबला करेंगी।

---Advertisement---

Leave a Comment